मुजफ्फरपुर में बैंककर्मी की लूटपाट के दौरान हत्या, आक्रोशित लोगों ने काटा बवाल

author img

By

Published : May 8, 2022, 8:10 AM IST

Updated : May 8, 2022, 8:28 AM IST

मुजफ्फरपुर में बैंककर्मी की लूटपाट के दौरान हत्या

मुजफ्फरपुर में अपराध (Crime in Muzaffarpur) की घटना बढ़ती जा रही है. शनिवार रात लूट के दौरान एक बैंककर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. डीएसपी अभिषेक आनंद ने दावा किया है कि घटना को अंजाम देने वाले अपराधी जल्द गिरफ्तार होंगे.

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में बैंककर्मी की लूटपाट के दौरान हत्या (Bank Staff murdered during robbery in Muzaffarpur) कर दी गई. जिले के करजा थाना क्षेत्र के रेपुरा हाई स्कूल के पास बीती रात अपराधियों ने युवक की हत्या कर दी. मृतक युवक एक निजी बैंक में कार्यरत था. वहीं, इस घटना से नाराज लोगों ने बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जमकर बवाल काटा. डीएसपी (पश्चिमी) अभिषेक आनंद ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया.

ये भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर में युवक की गोली मारकर हत्या, कत्ल से पहले मारपीट की आशंका

मुजफ्फरपुर में बैंककर्मी की लूटपाट के दौरान हत्या: बताया जाता है कि बैंककर्मी शशि रंजन मिश्रा उर्फ सिंकू (25 वर्ष) शनिवार रात काम कर वापस अपने घर लौट रहा था. इसी बीच रेपुरा हाई स्कूल के पास पहले से घात लगाए अपराधियों ने उसकी हत्या कर दी. मृतक पूर्वी चंपारण के मेहसी का रहने वाला था. वह अपने ननिहाल रेपुरा गांव में ही अपने परिवार के साथ रहता था. उसके पास से उसकी बाइक, लैपटॉप और मोबाइल गायब है.

हत्या के बाद फूटा लोगों का गुस्सा: वहीं, इस घटना के बाद मौका-ए-वारदात पर लोगों की काफी भीड़ जुट गई. लोग काफी आक्रोशित थे और लगातार अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. हालांकि थोड़ी देर बाद ही मुजफ्फरपुर पश्चिमी डीएसपी अभिषेक आनंद ने घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

जल्द पकड़े जाएंगे अपराधी- डीएसपी: इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए डीएसपी अभिषेक आनंद ने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला लूटपाट का लग रहा है, क्योंकि मृतक के पास से उसकी बाइक, लैपटॉप और मोबाइल गायब हैं. उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया है कि इस घटना में शामिल अपराधी जल्द पुलिस की हिरासत में होंगे.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


Last Updated :May 8, 2022, 8:28 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.