ETV Bharat / state

TOP 10 @5 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें

author img

By

Published : Jan 24, 2022, 5:46 PM IST

बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग (Demand to Give Special Status to Bihar) को लेकर संजय जायसवाल के बयान पर पलटवार करते हुए जेडीयू महासचिव केसी त्यागी (JDU General Secretary KC Tyagi) ने कहा कि ममता बनर्जी और नवीन पटनायक के साथ पहले ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ सहमति बनी हुई है, लिहाजा बिना देरी किए बीजेपी नेता स्पेशल स्टेटस दिलवाएं.

TOP TEN NEWS OF BIHAR
TOP TEN NEWS OF BIHAR

संजय जायसवाल पर KC त्यागी का पलटवार, 'बंगाल-ओडिशा के CM के साथ नीतीश की सहमति, इसलिए जल्द दिलाएं स्पेशल स्टेटस'
बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग (Demand to Give Special Status to Bihar) को लेकर संजय जायसवाल के बयान पर पलटवार करते हुए जेडीयू महासचिव केसी त्यागी (JDU General Secretary KC Tyagi) ने कहा कि ममता बनर्जी और नवीन पटनायक के साथ पहले ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ सहमति बनी हुई है, लिहाजा बिना देरी किए बीजेपी नेता स्पेशल स्टेटस दिलवाएं.

JDU कार्यालय में कर्पूरी जयंती समारोह, ललन सिंह ने दोहराया- 'विशेष राज्य का दर्जा हमारी पुरानी मांग'
जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती के मौके पर पटना जदयू कार्यालय में आयोजित सादे समारोह में पार्टी के नेताओं ने जननायक की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (JDU President Lalan Singh) ने दोहराया कि विशेष राज्य का दर्जा हमारी पुरानी मांग है. पढ़ें पूरी खबर..

मुकेश सहनी ने कर्पूरी ठाकुर को दी श्रद्धांजलि, लालू पर बोले- 'नेताओं के अच्छे कामों की होनी चाहिए चर्चा'
वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने कर्पूरी ठाकुर की जयंती (Karpoori Thakur Jayanti) पर उनको श्रद्धांजलि दी. अपने आवास पर उन्होंने 15 फीट की उनकी प्रतिमा लगाई. इस दौरान उन्होंने कहा कि गरीबों के मसीहा को भारत रत्न मिलना चाहिए.

सभी नेता अपनी जाति के अपराधी को देते हैं संरक्षण, इसीलिए बिहार में बढ़ा है क्राइम: पप्पू यादव
पटना के बाकरगंज सर्राफा मंडी (Pappu Yadav On Gold Loot Case In Patna) में हुए लूटकांड पर राजनीति जारी है. जाप सुप्रीमो पप्पू यादव घटना को लेकर सरकार पर हमलावर हैं. उन्होंने कहा कि अपराधियों को सत्ता पक्ष का संरक्षण प्राप्त है. पढ़िए पूरी खबर.

UP Election 2022: बोले उपेंद्र कुशवाहा- 'उम्मीदवारों के नाम का ऐलान जल्द', RCP सिंह के सवाल पर काटी कन्नी
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) पर पूरे देश की नजर है.बिहार की सत्ताधारी दल जदयू ने भी अपने दम पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है.पार्टी के संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि उम्मीदवारों की घोषणा भी जल्द हो जाएगी. नीतीश कुमार के चुनाव प्रचार में जाने के सवाल पर कुछ भी बोलने से कुशवाहा बचते रहे. पढ़ें पूरी खबर..

पटना साहिब गुरुद्वारा की सुरक्षा बढ़ी, प्रधान और जत्थेदार को Y प्लस सिक्योरिटी
पटना साहिब गुरुद्वारा की सुरक्षा (Security of Patna Sahib Gurdwara) बढ़ा दी गई है. जत्थेदार ज्ञानी रणजीत सिंह गौहर ए मसकीन और गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार अवतार सिंह हित को 'वाई प्लस' सुरक्षा मुहैया कराई गई है.

मिलिए इन चार यारों से.. ये जहां पहुंचते हैं शराब तस्करों की आ जाती है शामत
डॉग स्क्वायड की टीम स्थानीय पुलिस के लिए काफी मददगार साबित हो रही है. शराब तस्कर एवं संदेहास्पद शराब के तहखानों तक पहुंचने के लिए डॉग स्क्वायड के चार डॉग मेडी, बॉबी, शरेना और डिंडी की मदद ली जा रही है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट..

बिहार के पर्यटन मंत्री के 'बंदूकबाज' बेटे पर FIR, रविवार को बच्चों पर तानी थी पिस्टल
बिहार के पर्यटन मंत्री के बेटे द्वारा बच्चों से मारपीट और फायरिंग के मामले (minister narayan sah son firing case in bettiah) में मुफस्सिल थाने में एफआईआर दर्ज हो गया है. बगीचे में खेल रहे बच्चों पर पर्यटन मंत्री के बेटे ने फायरिंग की थी. इस दौरान कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जख्मी लोगों का इलाज बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.

Patna Gold Loot Case: 72 घंटे बाद भी पुलिस की गिरफ्त से दूर लुटेरे, आक्रोशित व्यवसायियों ने किया बाजार बंद
पटना की बाकरगंज सर्राफा मंडी (Bakarganj Sarafa Mandi in Patna) में हुए बिहार के सबसे बड़े लूटकांड में पुलिस के हाथ 72 घंटे बीत जाने के बाद भी अब तक खाली है. जिसे लेकर सर्राफा बाजार के व्यवसायियों में काफी आक्रोश है. पुलिस मामले को लेकर जगह-जगह छापेमारी अभियान चला रही है. पढ़ें रिपोर्ट..

नालंदा में गणतंत्र दिवस के मौके पर घुड़दौड़ प्रतियोगिता, बिहार के कोने-कोने से पहुंचे घुड़सवार
बिहार में विलुप्त होती घुड़सवार प्रतियोगिता को जीवित रखने की कोशिश जारी है. 26 जनवरी (Republic Day 2022) को नालंदा में घुड़सवार प्रतियोगिता का आयोजन होगा. प्रदेश भर से घुड़सवारी के शौकीन इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए यहां पहुंचेंगे. पढ़िए पूरी खबर..
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.