ETV Bharat / state

TOP 10 @11 AM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें

author img

By

Published : Nov 6, 2021, 11:46 AM IST

बिहार में जहरीली शराब पीने से मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा घटना में समस्तीपुर में जहरीली शराब पीने से BSF के सब इंस्पेक्टर, सेना के एक जवान सहित चार लोगों की मौैत होने की खबर है. हालांकि प्रशासन ने इसकी पुष्टि नहीं की है. अभी इसे संदिग्ध मौत ही माना जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी. आगे पढ़ें पूरी खबर..

bihar news
bihar news

समस्तीपुर में जहरीली शराब पीने से BSF के सब इंस्पेक्टर और आर्मी का जवान समेत 4 की संदिग्ध मौत
बिहार में जहरीली शराब (Poisonous Liquor) पीने से मरने वालों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. समस्तीपुर जिले के पटोरी थाना क्षेत्र के रूपौली चकसीमा गांव में जहरीली शराब पीने से एक बीएसएफ सब इंस्पेक्टर, सेना के जवान सहित चार लोगों की मौत हो गई.

बिहार में जहरीली शराब से मौत का मामला: 72 घंटे में 39 की मौत, 3 गिरफ्तारी
बिहार में जहरीली शराब से मौत का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. गोपलागंज और बेतिया में जहरीली शराब पीने से अभी तक 39 लोगों की मौत हो चुकी है. मामले में गोपालगंज जिलाधिकारी का कहना है कि अभी तक जो तथ्य समाने आए हैं उससे पता चलता है कि स्प्रिट से शराब बनाने का प्रयास किया गया.

जहरीली शराब कांड पर बोली कांग्रेस- 'छोटे अफसरों पर कार्रवाई, बड़ी मछलियों को सरकार का संरक्षण'
बिहार में जहरीली शराब पीने से मौत पर सियासत तेज हो गई है. विपक्ष के निशाने पर सरकार है. कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मामले में छोटे अधिकारियों पर कार्रवाई कर खानापूर्ति की जा रही है.

दो दिवसीय बिहार दौरे पर आज पटना पहुंचेंगे उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू दो दिवसीय दौरे पर बिहार पहुंच रहे हैं. उपराष्ट्रपति 7 नवंबर को पूर्वी चंपारण जाएंगे जहां वो दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे.

एग्जीक्यूटिव ऑफिसर को थप्पड़ मारने वाले सफाईकर्मी की संदिग्ध मौत, तनाव से पुलिस-प्रशासन अलर्ट
रोसड़ा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी (ईओ ) जयचंद्र अकेला को थप्पड़ मारने वाले सफाईकर्मी राम सेवक राय की संदिग्ध मौत हो गई है. पटना के पीएमसीएच में शुक्रवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. राम सेवक के मौत के बाद से रोसड़ा में फिर से तनाव को देखते हुए पुलिस-प्रशासन अलर्ट है

डिजास्टर इंडेक्स में बिहार देश में दूसरे स्थान पर लेकिन फंड एलोकेशन में उपेक्षा
केंद्र सरकार के डिजास्टर इंडेक्स में बिहार दूसरे स्थान पर है लेकिन केंद्र से फंड मिलने के मामले में लगातार इसकी उपेक्षा होती रही है. केंद्र सरकार के इस रवैये को लेकर विशेषज्ञ भी सवाल खड़े कर रहे हैं. विपक्ष भी. खासकर बाढ़ से तो हर साल एक बड़े हिस्से की आबादी प्रभावित होती है. इसके बावजूद बिहार के साथ लगातार उपेक्षा होती रही है. पढ़ें यह खास रिपोर्ट.

बिहार में उपचुनाव के बाद भी कांग्रेस और RJD में तल्खी बरकरार, विपक्षी एकता का बंटाधार
बिहार विधानसभा की 2 सीटों के लिए हुए उपचुनाव के दौरान कांग्रेस और राजद के बीच शुरू तल्खी खत्म होती नजर नहीं आती. दोनों अलग-अलग रास्ते बता रहे हैं. कांग्रेस करारी हार के बावजूद राजद से समझौते को तैयार नहीं दिख रही. ऐसे में बिहार में विपक्षी एकजुटता सवालों के घेरे में है.

आज कलम के आराध्य देव भगवान चित्रगुप्त की पूजा, जानिए शुभ मुहूर्त
चित्रगुप्त पूजा कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनायी जाती है. कास्यथ परिवार के लोगों का कहना है कि हमारे पूर्वज चित्रगुप्त ने जितनी देर कलम नहीं छुआ. हम उसी परंपरा का निर्वहन कर साल में एक दिन कलम से काम नहीं करते हैं. यहां देखें चित्रगुप्त पूजा का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि..

भाई दूज पर इस शुभ मुहूर्त में करें भाई को टीका, जानें पूजा की विधि
भाई दूज ( Bhai Dooj 2021 ) भाई-बहन के प्यार का प्रतीक है. देशभर के साथ ही बिहार ( Bhai Dooj 2021 In Bihar ) में भी इस त्योहार को धूमधाम से मनाया जा रहा है. यह त्योहार गोवर्धन पूजा के अगले दिन आता है. इस बार 6 नवंबर 2021, शनिवार के दिन भाई दूज का त्योहार मनाया जा कहा है.

भाई की मौत की कामना के बाद भटकैया के कांटे से जीभ दागती हैं बहनें, फिर लंबी उम्र की मांगती हैं दुआएं
भाई दूज ( Bhai Dooj 2021 ) भाई-बहन के प्यार का प्रतीक है. देशभर के साथ ही बिहार में भी इस त्योहार को धूमधाम से मनाया जाता है. यह त्योहार गोवर्धन पूजा के अगले दिन आता है. इस बार 6 नवंबर 2021, शनिवार के दिन भाई दूज का त्योहार है. पढ़ें पूरी खबर..

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.