ETV Bharat / state

जहरीली शराब पीने से BSF के सब इंस्पेक्टर और आर्मी का जवान समेत 4 की संदिग्ध मौत

author img

By

Published : Nov 6, 2021, 10:55 AM IST

Updated : Nov 6, 2021, 2:27 PM IST

बिहार में जहरीली शराब पीने से मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा घटना में समस्तीपुर में जहरीली शराब पीने से BSF के सब इंस्पेक्टर, सेना के एक जवान सहित चार लोगों की मौैत होने की खबर है. हालांकि प्रशासन ने इसकी पुष्टि नहीं की है. अभी इसे संदिग्ध मौत ही माना जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी.

जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत
जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत

समस्तीपुर: बिहार में जहरीली शराब (Poisonous Liquor) पीने से मरने वालों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. समस्तीपुर जिले के पटोरी थाना क्षेत्र के रूपौली चकसीमा गांव में जहरीली शराब पीने से एक बीएसएफ सब इंस्पेक्टर (BSF Sub Inspector) और एक सेना के जवान सहित 4 लोगों की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- जहरीली शराब कांड पर बोली कांग्रेस- 'छोटे अफसरों पर कार्रवाई, बड़ी मछलियों को सरकार का संरक्षण'

आधा दर्जन लोग बीमार भी बताए जा रहे हैं जिनका प्राइवेट सहित अन्य अस्पतालों में इलाज चल रहा है. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है, हालांकि प्रशासन की तरफ से अभी इसकी अभी पुष्टि नहीं हो पाई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ मामला साफ हो पाएगा.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- एग्जीक्यूटिव ऑफिसर को थप्पड़ मारने वाले सफाईकर्मी की संदिग्ध मौत, तनाव से पुलिस-प्रशासन अलर्ट

बता दें कि बिहार में जहरीली शराब पीने से 39 लोगों की मौत हो गई है. गोपालगंज में जहरीली शराब कांड (Gopalganj Poisonous Liquor case) में आज और 2 लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 20 हो गया है. 6 लोगों की हालत गंभीर है. उनका इलाज गोपालगंज के सदर अस्पताल (Sadar Hospital Gopalganj) और मोतिहारी के सरकारी अस्पताल में चल रहा है.

ये भी पढ़ें- घर में शिकार के लिए छिपा था अजगर.. नहीं पड़ती नजर तो हो जाती अनहोनी

गोपालगंज में जहरीली शराब पीने वालों में से कई लोगों की आंखों की रोशनी खत्म होने की बात कही गई है. वहीं, जिला प्रशासन ने 11 मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करा दिया है. दूसरी ओर पश्चिम चंपारण जिले में जहरीली शराब पीने से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 15 हो गया है. वहीं, आज समस्तीपुर में भी 4 लोगों की मौत जहरीली शराब की वजह से हुई है हालांकि इसकी पुष्टि जिला प्रशास के किसी भी अधिकारी की तरफ से नहीं की गई है और ना ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट आयी है.

ये भी पढ़ें- दो दिवसीय बिहार दौरे पर आज पटना पहुंचेंगे उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू

ये भी पढ़ें- शराबबंदी वाले बिहार में 15 दिन में 41 की गई जान, CM नीतीश बोले मन बना लिया है.. छठ बाद लेंगे फैसला

नोट- अगर आपको शराब की अवैध खरीद-बिक्री, उपभोग की जानकारी मिलती है तो मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के टॉल फ्री नंबर 15545 एवं 18003456268 पर शिकायत करें.

Last Updated : Nov 6, 2021, 2:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.