ETV Bharat / state

पटना में दिवाली के मौके पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, चौक-चौराहों पर तैनात रहेंगे पुलिस कर्मी

author img

By

Published : Oct 24, 2022, 5:26 PM IST

पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो
पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो

पटना में दिवाली के मौके पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं (Tight security arrangements in Patna). पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि राजधानी के सभी चौक-चौराहों पर पुलिस की तैनाती की गई है. पढ़ें पूरी खबर.

पटना: दीपावली के मौके पर दिन से लेकर पूरी रात तक पटना के प्रमुख बाजारों और चौक चौराहों पर पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे. यह पूरी सुरक्षा का इंतजाम पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो (Patna SSP Manavjit Singh Dhillon) ने दीपावली को देखते हुए किया है. दीपावली पर सुरक्षा मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी ने कहा कि दीपावली के दिन से लेकर पूरी रात तक पटना पुलिस के जवान लोगों की सुरक्षा और कुछ प्रमुख मार्केट की सुरक्षा के लिए तैनात किए जाएंगे. वहीं दिवाली की रात जुआ खेलने वालों पर भी पटना पुलिस की नजर रहेगी.

ये भी पढ़ें- पटनाः दीपावली पर केला के पौधे और फूल के मार्केट में बढ़ी लोगों की भीड़

दिवाली पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम: दीपावली पर सुरक्षा मामले की जानकारी देते हुए पटना एसएससी मानव जीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि दीपावली को लेकर पटना पुलिस ने एक संयुक्त आदेश निकाला है. इस आदेश के तहत पटना के चौक-चौराहों पर पुलिस के साथ-साथ अग्निशमन के कर्मियों को भी तैनात किया जाएगा, जो किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए हर वक्त तैयार रहेंगे. कुछ ऐसे स्थलों को भी चिन्हित किया गया है, जहां अग्निशमन की गाड़ियों को खड़ा रखा जाएगा.

"आम लोगों को एक एडवाइजरी जारी कर यह संदेश दिया गया है कि जहां भी लोग पटाखे फोड़े उसके आसपास पानी भरकर एक बाल्टी या आग बुझाने वाले अग्निशमन यंत्र को जरूर रखें. रात 10 बजे के बाद पटाखा फोड़ने पर बैन लगाया गया है. ऐसे में रात 10 बजे के बाद जो लोग भी पटाखा फोड़ेंगे, उसे स्थानीय थाने की पुलिस समझाने का काम करेगी. वहीं शाम में मार्केट में अत्यधिक भीड़ होने के बाद ट्रैफिक विभाग के कर्मियों को एडिशनल तौर पर तैनात किया गया है. दूसरी ओर पटना के कुछ प्रमुख बाजारों में रात भर गश्ती दल को तैनात करने का आदेश जारी किया गया है. ताकि कुछ प्रमुख बड़े बाजारों में चोरी की घटना पर लगाम लगाई जा सके."- मानवजीत सिंह ढिल्लो, एसएसपी, पटना

जुआ खेलने वालों पर नकेल कसेगी पुलिस: पटना एसएसपी ने बताया कि दिवाली के दिन और रात को जुआ खेलने वाले लोगों पर भी पटना पुलिस की टीम घूम-घूम कर गली में नकेल कसने का काम करेगी. इसी कड़ी में दिवाली से पहले भी पटना के कई इलाकों में जुआ खेल रहे लोगों पर पटना पुलिस ने कार्रवाई की है. वहीं दूसरी ओर अवैध रूप से पटाखा बेचने वाले और उसका भंडारण करने वाले लोगों पर भी पटना पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें- बिहार के मुंगेर में मनाई गई सबसे बड़ी दिवाली, धनतेरस पर 6 लाख दीप जलाकर बना रिकॉर्ड, देखें VIDEO

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.