ETV Bharat / state

तेजस्वी का ये बड़ा एलान, बिहार में एक लाख लोगों का फरवरी में इस बीमारी का होगा फ्री में ऑपरेशन

author img

By

Published : Jan 4, 2023, 9:26 PM IST

Updated : Jan 5, 2023, 10:15 PM IST

पीएमसीएच में कैथ लैब का शुभारंभ (Cath lab Launched in PMCH) उपमुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि पीएमसीएच वर्ल्ड क्लास हॉस्पिटल बन रहा है और कई फेज में यह अस्पताल बनना है. पीएमसीएच में अब हृदय रोग का भी इलाज हो पाएगा. पढ़ें पूरी खबर...
पीएमसीएच में कैथ लैब का शुभारंभ
पीएमसीएच में कैथ लैब का शुभारंभ

पीएमसीएच में डिप्टी सीएम ने किया लैब का शुभारंभ

पटना : राजधानी पटना के पीएमसीएच में बुधवार को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव (Deputy Chief Minister Tejashwi Yadav) ने अस्पताल में 6 बेड के क्रोनिकल केयर यूनिट और कैथ लैब का शुभारंभ किया. उद्घाटन के दौरान उन्होंने अस्पताल के कई वार्डों का जायजा लिया. साफ-सफाई की स्थिति को भी बारीकी से देखा. इस मौके पर तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रदेश में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सरकार काम कर रही है.

ये भी पढ़ें : JDU-RJD में सबकुछ ठीक नहीं? BJP बोली- 'महागठबंधन के भीतर लड़ाई अब सार्वजनिक डोमेन में'

गंभीर स्थिति में ही मरीज को पटना रेफर किया जाएगा: डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने शुभारंभ के मौके पर रेफरल पॉलिसी से जुड़ा एक पुस्तक विमोचन किया गया है. उन्होंने कहा कि रेफरल नीति नहीं होने की वजह से जिले से छोटी से छोटी समस्या के मरीजों को पटना रेफर कर दिया जाता था. इससे मेडिकल कॉलेज अस्पतालों पर बोझ काफी बढ़ जाता था. प्रदेश के जिला अस्पतालों में भी स्पेशलिस्ट चिकित्सक तैनात कर दिए गए हैं.अब विशेष गंभीर स्थिति में ही मरीज को पटना रेफर किया जाएगा..

"पीएमसीएच वर्ल्ड क्लास हॉस्पिटल बन रहा है और कई फेज में यह अस्पताल बनना है. अस्पताल बनने की रफ्तार सही चल रही है और जल्द से जल्द फेज वन पूरा हो ताकि सेकेंड फेज का काम भी शुरू हो पाए. जब यह अस्पताल बनकर तैयार होगा तो स्वास्थ्य के क्षेत्र में यह एक बड़ी उपलब्धि होगी."-तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री

एक लाख मरीजों का होगा मोतियाबिंद का ऑपरेशन : कैथ लैब के शुभारंभ के मौके पर तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों के लोग आंखों की समस्या खासकर मोतियाबिंद की समस्या से काफी परेशान रहते हैं. फरवरी माह तक प्रखंड वार कैंप लगाकर निशुल्क एक लाख से अधिक मरीजों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जाएगा.


Last Updated :Jan 5, 2023, 10:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.