शादी के बाद पहली मकर संक्रांति दिल्ली में मना रहे तेजस्वी, पटना में 10 सर्कुलर रोड पर पसरा सन्नाटा

author img

By

Published : Jan 14, 2022, 3:32 PM IST

मकर संक्रांति में 10 सर्कुलर रोड पर सन्नाटा

तेजस्वी यादव शादी के बाद आने वाली पहली मकर संक्रांति दिल्ली में सपरिवार मना रहे हैं. ऐसे में मकर संक्रांति में 10 सर्कुलर रोड पर सन्नाटा पसरा हुआ है. हर साल मकर संक्रांति के मौके पर लालू यादव अपने हाथों से लोगों को दही चूड़ा परोसते थे. लेकिन 10 सर्कुलर रोड की अभी रौनक गायब है-

पटना: मकर संक्रांति 2022 (Makar Sankranti 2022) के मौके पर हमेशा गुलजार रहने वाला 10 सर्कुलर रोड (10 Circular Road) आज बिल्कुल सन्नाटे में है. कुछ सुरक्षाकर्मियों के अलावा यहां फिलहाल कोई और नजर नहीं आता. एक वक्त वो भी था जब यहां मकर संक्रांति पर नेताओं और कार्यकर्ताओं का मजमा लगता था. खुद लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav)दही चूड़ा भोज का आयोजन करते थे. अपने मेहमानों और कार्यकर्ताओं को अपने हाथों से दही चूड़ा भी परोसते थे.

ये भी पढ़ें- आज और कल दो दिन मकर संक्रांति का त्योहार, जानिए क्या कहता है मिथिला और बनारस का पंचांग

इस बार पूरा लालू परिवार दिल्ली में है. बीमारी और कोविड संक्रमण की वजह से लालू परिवार की दिल्ली में मकर संक्रांति मन रही है. लालू यादव के नजदीकी और पार्टी के एमएलसी रामबली चंद्रवंशी कहते हैं कि 10 सर्कुलर रोड लालू यादव के बिना अधूरा है. हर दिन एक समान नहीं होता. अब लालू यादव को कई बीमारियों की वजह से काफी कुछ परहेज करना पड़ता है. फिलहाल वे दिल्ली में ही स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं.

मकर संक्रांति में 10 सर्कुलर रोड पर सन्नाटा, देखें रिपोर्ट.

'लालू जी कुछ दिन के लिए पटना आए थे लेकिन कंफर्ट फील नहीं किए इसलिए वापस दिल्ली लौट गए. दिल्ली में अपेक्षाकृत आराम महसूस कर रहे हैं. वहीं लालू जी सपरिवार मकर संक्रांति मना रहे हैं. लेकिन दिल्ली में वो रुतबा मकर संक्रांति का नहीं दिखाई देता है जो 10 सर्कूलर रोड पर पहले दिखता था.'- रामबली चंद्रवंशी, एमएलसी, राजद

राजद एमएलसी रामबली चंद्रवंशी ने बताया कि शादी के बाद तेजस्वी की पहली मकर संक्रांति है. वो दिल्ली में अपनी पत्नी राजश्री और पिता लालू यादव के साथ ही त्योहार मना रहे हैं. आपको बता दें कि तेजस्वी हनीमून के लिए विदेश दौरे पर जाने वाले थे लेकिन संक्रमण की वजह से राजश्री और तेजस्वी का बाहर जाने का प्रोग्राम फिलहाल स्थगित हो गया है.

साल 2016 तक लालू राबड़ी आवास में मकर संक्रांति (Makar Sankranti Festival And Lalu Yadav) हर साल बड़े धूमधाम से मनाई जाती रही. लालू यादव खुद सैकड़ों लोगों को अपने आवास में चूड़ा दही खिलाते थे. इस आयोजन में बड़ी संख्या में कई पार्टियों के नेता भी शामिल होते रहे हैं. लेकिन पिछले 6 साल से किसी भी पर्व त्यौहार पर 10 सर्कुलर रोड पर कोई बड़ा आयोजन देखने को नहीं मिला है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.