चारा घोटाला मामले में CBI कोर्ट में चल रही है सुनवाई, फैसला जल्द

author img

By

Published : Dec 17, 2021, 4:50 PM IST

Lalu Yadav

चारा घोटाला के एक मामले की सीबीआई कोर्ट में प्रतिदिन सुनवाई हो रही है. चारा घोटाला का यह मामला भागलपुर और बांका जिला कोषागार से संबंधित है. राजद सुप्रीमो लालू यादव के सशरीर पेशी के बाद मामले की रोजाना सुनवाई हो रही है. इस मामले में जल्द फैसला आएगा.

पटना: बहुचर्चित चारा घोटाला (Fodder Scam Case) के एक मामले की सुनवाई सीबीआई कोर्ट में प्रतिदिन शुरू हो गयी है. चारा घोटाला का यह मामला भागलपुर और बांका जिला कोषागार से संबंधित है. इस मामले में आरोप है कि जालसाजी, धोखाधड़ी कर फर्जी विपत्रों के आधार पर 46 लाख रुपये का घोटाला किया गया है. आपको बता दें कि राजद सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav Fodder Scam) के सशरीर पेशी के बाद रोजाना सुनवाई (Fodder Scam Hearing in CBI Court) चल रही है. उम्मीद जताई जा रही है कि इस मामले में जल्द फैसला आएगा.

ये भी पढ़ें: मांझी के 'दारू मंत्र' पर बवाल, लालू की बेटी बोली- है हिम्मत तो रात में मारो छापा

बता दें कि चारा कांड संख्या आरसी 47ए/96 मामले में लालू प्रसाद, पूर्व सांसद जगदीश शर्मा, डॉ. आर. के. राणा, पीएसी के तत्कालीन अध्यक्ष ध्रुव भगत, पशुपालन विभाग के तत्कालीन सहायक निदेशक डॉ. के एम. प्रसाद, पशुपालन डाक्टर गौरी शंकर प्रसाद समेत 108 आरोपी मुकदमे का सामना कर रहे हैं.

सीबीआई ने इस मामले में अपना 76 अभियोजन गवाह पेश किया है. अभियोजन गवाहों में तत्कालीन पशुपालन विभाग के निदेशक के.के. श्रीवास्तव भी हैं. इनकी गवाही हो चुकी है और आरोपितों के वकील उनसे जिरह कर रहे हैं. चारा घोटाला के इस मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद समेत कुल 22 आरोपियों पर ट्रायल चल रहा है. सीबीआई ने इस मामले में 44 आरोपितों पर चार्जशीट दायर की थी. इस मामले में आरोपित पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. जगन्नाथ मिश्रा समेत 22 की मृत्यु हो चुकी है. सीबीआई कोर्ट ने इनका ट्रायल बंद कर दिया है.

ये भी पढ़ें: ललन सिंह का लालू पर हमला- 'बदहाली की आग में जलता रहा बिहार, सत्ता सुख में बजाते रहे बंसी'

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.