Makar Sankranti 2022: पटना के गांधी घाट पर कोरोना का काला साया, स्नान के लिए नहीं जुटी भीड़

author img

By

Published : Jan 14, 2022, 12:51 PM IST

Updated : Jan 14, 2022, 2:32 PM IST

Makar Sankranti 2022

बिहार में मकर संक्रांति ( Makar Sankranti In Bihar) का विशेष महत्व है. इस दिन श्रद्धालु गंगा में स्नान कर पूजा पाठ करते हैं. लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए सामूहिक स्नान पर प्रशासन ने रोक लगा रखा है. ईटीवी भारत की टीम पटना के गांधी घाट का जायजा लेने पहुंची तो पाया कि, इक्का-दुक्का लोग ही यहां स्नान करने पहुंचे हैं.

पटना: देश सहित बिहार में कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave Of Corona In Bihar) में बढ़ते मामले को लेकर इस वर्ष मकर संक्रांति पर्व (Makar Sankranti 2022) के दौरान भी राजधानी पटना के गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ काफी कम देखने को मिली. लोग संक्रमण के डर से स्नान करने के लिए गंगा घाटों पर नहीं पहुंचे, हालांकि कुछ श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाते देखे गए. पटना के गांधी घाट (Ban on ganga snan in Patna) में भी मकर संक्रांति के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ नजर नहीं आई.

यह भी पढ़ें- आज और कल दो दिन मकर संक्रांति का त्योहार, जानिए क्या कहता है मिथिला और बनारस का पंचांग

वहीं बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने मकर संक्रांति के अवसर पर लोगों के सामूहिक गंगा स्नान पर रोक लगा दिया था. यही कारण है कि, काफी कम संख्या में श्रद्धालु घाटों पर पहुंचे. वहीं बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए पटना जिला प्रशासन ने गंगा घाटों पर सामूहिक गंगा स्नान करने वाले लोगों से अनुरोध किया था कि, वह सामूहिक रूप से गंगा नदी में स्नान ना करें.

इसे भी पढ़ें: खिचड़ी के बिना क्यों अधूरा माना जाता है मकर संक्रांति का त्योहार, जानिए इसके अलग-अलग नाम

इस आदेश का पालन कराने के लिए सभी गंगा घाटों पर मजिस्ट्रेट सहित पुलिस कर्मियों की अतिरिक्त तैनाती की गई है. वहीं गंगा नदी में मकर संक्रांति त्योहार पर प्राइवेट नावों के परिचालन पर पूरी तरह से पाबंदी लगाई गई है. सबह से ही मजिस्ट्रेट और पुलिस बल गंगा नदी में लगातार पेट्रोलिंग कर रहे हैं. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम भी घाटों पर मौजूद है. दरअसल इस पर्व में गंगा स्नान का विशेष महत्व होता है. ऐसे में घाटों पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ती है. लोग दियारा क्षेत्र में पतंगबाजी कर इस पर्व को बड़े उल्लास के साथ मनाते थे. लेकिन कोरोना का काला साया इस बार भी मकर संक्रांति की रौनक को कम कर रहा है.

ये भी पढ़ें: Makar Sankarnti 2022: मकर संक्रांति पर दान करने से मिलता है पुण्य, जानें किस राशि के लिए क्या दान करना रहेगा शुभ

इस साल भी करोना संक्रमण बड़ी तेजी के साथ अपना पांव पसार रहा है और इसको देखते हुए पटना जिला प्रशासन ने पटना से खुलकर गंगा नदी को पार कर दियारा क्षेत्र में जाने वाली नावों पर भी पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है. यही कारण है कि, मकर संक्रांति पर्व के मौके पर पटना के गंगा घाट सुनसान पड़े हैं. लोग घरों में ही मकर संक्रांति का त्योहार मना रहे हैं.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated :Jan 14, 2022, 2:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.