ETV Bharat / state

PMCH के जूनियर डॉक्टरों के हड़ताल का दूसरा दिन, ओपीडी सेवा बाधित

author img

By

Published : Dec 9, 2021, 9:24 AM IST

पटना के पीएमसीएच में आज जूनियर डॉक्टरों के हड़ताल का दूसरा दिन (Second Day Of Junior Doctors Strike) है. सभी जूनियर डॉक्टरों ने अपनी मांगों को लेकर ओपीडी में सेवा देना भी बंद कर दिया है. पढ़ें पूरी खबर..

PMCH
जूनियर डॉक्टरों के हड़ताल का दूसरा दिन

पटना: पीएमसीएच के जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल (Junior Doctors Strike) जारी है. आज जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल का दूसरा दिन (Second Day Of Junior Doctors Strike) है. बुधवार से अस्पातल के सभी जूनियर डॉक्टरों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल कर दिया है. बहाली और काउंसलिंग नहीं होने से सभी जूनियर डॉक्टर नाराज हैं, इसी के चलते जूनियर डॉक्टरों ने हड़ताल कर दिया है.

ये भी पढ़ें:पीएमसीएच में मातृका कार्यालय का घेराव, छुट्टियां रद्द होने पर नर्सों ने किया हंगामा

जूनियर डॉक्टरों ने ओपीडी और वार्ड में सेवा देना बंद कर दिया है. हड़ताल के पहले दिन डॉक्टरों ने बैनर पोस्टर लेकर ओपीडी के बाहर प्रदर्शन भी किया था. जहां डॉक्टरों ने कहा था कि 2021 में नीट पीजी की परीक्षा पास हुए छात्रों की जब तक काउंसलिंग कर बहाली नहीं होगी, तब तक पूरे प्रदेश भर में जूनियर डॉक्टर काम का बहिष्कार करेंगे.

''सीनियर डॉक्टर जरूर मरीजों को ओपीडी में देख रहे हैं, लेकिन पीएमसीएच के 32 विभागों में लगभग 60 के करीब सीनियर डॉक्टर्स ओपीडी के मरीजों की जांच कर रहे हैं. ऐसे में संभव नहीं है कि सभी मरीजों को वह देख पाए, क्योंकि 350 के करीब जूनियर डॉक्टर्स कार्य बहिष्कार पर हैं. सीनियर डॉक्टर्स के ओपीडी में कार्य करने पर कोई रोक नहीं है, लेकिन जूनियर डॉक्टर ओपीडी में कोई सहयोग नहीं दे रहे हैं.''- डॉक्टर कुंदन सुमन, प्रेसिडेंट, बिहार जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन

जूनियर डॉक्टरों का कहना था कि नया सत्र 1 साल लेट हो चुका है, ऐसे में उन लोगों पर कार्य बोझ काफी अधिक बढ़ गया है. बिहार जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन (Bihar Junior Doctors Association) के प्रेसिडेंट डॉक्टर कुंदन सुमन ने बताया कि पीजी में नए सत्र में नामांकन के लिए काफी देर हो रही है. ऐसे में देशभर के जूनियर डॉक्टर्स ने नामांकन प्रक्रिया जल्द शुरू करने की मांग को लेकर ओपीडी कार्य का बहिष्कार किया है. इसमें बिहार सरकार के अधीनस्थ सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों के जूनियर डॉक्टर्स शामिल हैं. अस्पतालों में ओपीडी सेवा बाधित की गई है. डॉक्टरों का हड़ताल आज दूसरे दिन भी जारी है.

ये भी पढ़ें:NEET PG Counselling: जूनियर डॉक्टरों ने OPD सेवा का किया बहिष्कार, काउंसलिंग जल्द शुरू करने की मांग

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.