ETV Bharat / state

Rose Day In Patna: कोलकता और बेंगलुरु के गुलाब से खिलेगा प्यार, कुछ इस अंदाज में मना रोज-डे

author img

By

Published : Feb 7, 2023, 7:09 PM IST

बिहार के पटना में रोज डे को लेकर धूम (Rose Day 2023) मची है. इस बार रोज डे के लिए कोलकता और बेंगलुरु से गुलाब मंगाए गए हैं. 7 फरवरी से वेलेंटाइन वीक की शुरुआत हो गई है, जो 14 फरवरी तक चलेगा. पहले दिन रोज डे मनाया जा रहा है. इसके लिए पटना में धूम मची हुई है. जानिए क्या है तैयारी...

Etv Bharat
Etv Bharat

पटना में रोज डे को लेकर धूम

पटनाः 'प्रीत पुरानी न होत है, जो उत्तम से लाग, सौ बरसा जल में रहे, पात्थर न छोरे आग.' कबीर के दोहे का तात्पर्य है कि प्यार कभी भी पुराना नहीं होता. अच्छी प्यार एक पत्थर का समान है जो, वर्षों तक जल में रहने पर आग छोड़ना नहीं बंद करता. इसी प्रेम को सेलिब्रेट करने के लिए पटना के बाजार में धूम मची है. वेलेंटाइन वीक (valentine week 2023) की शुरूआत 7 फरवरी से हो गई है. यह वेलेंटाइन वीक 7 फरवरी से 14 फरवरी तक चलेगा. लोग अपने प्यार को अलग-अलग दिन सेलिब्रेट करते हैं. पटना में युवाओं में रोज डे को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है.

यह भी पढ़ेंः Valentines Week : ये है प्रेमी-प्रेमिकाओं के लिए वैलेंटाइन वीक का पूरा कैलेंडर, 7 दिन की खास बातें

दियारा इलाके में पहुंच रहे प्रेमी जोड़ेः रोज डे के मौके पर इस दिन को सेलिब्रेट करने के लिए प्रेमी युगल गंगा नदी पार कर दियारा इलाके में टाइम बिता रहे हैं. कई लोग दुकान से फूल और गुलदस्ता खरीद कर अपने साथी को सरप्राइज देने की तैयारी में लगे हुए हैं. हलांकि दुकानदारों का कहना है कि इस बार बाजार में अधिक उत्साह नहीं है. इसके पीछे इंटर का एग्जाम है. इस प्रकार के दिन को लेकर युवाओं में अधिक उत्साह रहता है. अभी सभी परीक्षा की तैयारियों की वजह से कोई सेलिब्रेशन नहीं कर पा रहे हैं.

कोलकाता और बेंगलुरु से आया गुलाबः पटना के बाजार में इस बार कई तरह के गुलाब मंगाए गए हैं. कोलकाता से गुलाब के फूल मंगाए गए हैं. 8 से 10 प्रकार के गुलाब बेंगलुरु से मंगाए गए हैं. लाल रंग का गुलाब 25 से 30 रुपए के बीच बेचा जा रहा है. सफेद, पिंक, वाइट एंड पिंक, येलो रंग के गुलाब 40 रुपए प्रति पीस के भाव बिक रहे हैं. जो प्रेमी युगल शादी कर लिए हैं, वही खुलकर मीडिया के सामने अपने प्यार का इजहार कर पा रहे हैं. लेकिन जो युवा अपने परिवार वालों से छिपकर प्यार करते हैं, वे खुलकर सामने नहीं आ रहे हैं. कैमरा देखते हीं फुर्रर हो जा रहे हैं.

इंटर परीक्षा को लेकर बिक्री कमः दुकानदार राजीव ने बताया कि इस बार अच्छा सेल नहीं है. प्रतिदिन जिस प्रकार सेल रहता है, वहीं सेल की स्थिति है. दुकानदार मनोज ने कहा कि इस बार परीक्षा का समय शुरू हो गया है. इस वजह से बाजार में बिक्री कम है. कोचिंग ट्यूशन जाने वाले लड़की-लड़कियां अधिक इस दिन को सेलिब्रेट करते हैं. फूल दुकानदार सुरेंद्र ने कहा कि इस बार बिक्री अच्छी नहीं हो रही है. जबकि वह आठ से 10 वैरायटी के फूल रखे हुए हैं. कई वैरायटी के गुलाब उनके पास मौजूद है. हालांकि दिन जैसे जैसे चढ़ रहा है. बिक्री थोड़ी बहुत बढ़ रही है.

कैंडल लाइट डिनर का प्लानः लेंसकार्ट में काम करने वाली विकास ने बताया कि उन्होंने अपनी प्रेमिका से शादी की है. बड़े ही उत्साह से वेलेंटाइन वीक अपनी पत्नी के साथ सेलिब्रेट करेंगे. ड्यूटी से जब घर जाएंगे तो रात में कैंडल लाइट डिनर का प्लान है. डिनर के टाइम वाइफ को बुके गिफ्ट करेंगे. इसकी तैयारी के लिए पटना बाजार पहुंचे हुए हैं. उन्होंने कहा कि इस बार वैलेंटाइन को खास बनाने के लिए वे अपनी पत्नी को एक आकर्षक अंगूठी गिफ्ट करने की सोचे हुए हैं.

भगवान को गुलाब चढ़ाने का प्लानः गुलाब का फूल खरीद रहे राहुल ने बताया कि उन्होंने भगवान पर चढ़ाने के लिए गुलाब खरीदी है. उन्होंने कहा कि वैलेंटाइन वीक में गुलाब लोग उसे देते हैं, जिसे वह पाना चाहते हैं. जीवन में सुकून की तलाश कर रहे हैं . सुकून सिर्फ भगवान के चरणों में मिलता है, इसलिए वह भगवान को गुलाब चढ़ाएंगे. गुलाब खरीदकर यहां से वह इस्कॉन मंदिर जाएंगे और बाके बिहारी को गुलाब चढ़ाकर परिवार के लोगों के लिए सुख-समृद्धि की कामना करेंगे.

इस बार का वेलेंटाइन कुछ खासः गुलाब का फूल खरीद रही शिप्रा सिन्हा ने कहा कि उनके पति उनसे बहुत प्यार करते हैं. उन्हें हर कार्य में काफी सपोर्ट करते हैं. इसलिए उन्हें सरप्राइस देने के लिए आज गुलाब का फूल खरीदने पहुंची है. वह अपनी बेटी को भी गुलाब देंगी और इस बार वैलेंटाइन में अपने पति को खास तोहफा देने की सोचीय. जिसे वह कैमरे पर नहीं बताएगी. उन्होंने कहा कि इस बार का वेलेंटाइन कुछ खास तरीके से मनाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.