ETV Bharat / state

पुल निर्माण निगम ने 15,255 करोड़ खर्च कर 2317 परियोजनाओं को किया पूरा

author img

By

Published : Oct 9, 2021, 10:44 PM IST

पटना
पटना

पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने पुल निर्माण निगम लिमिटेड के योजनाओं की समीक्षा की. उन्होंने कई निर्देश भी दिए. उन्होंने समीक्षा के पूर्व पुल निगम के परिसर एवं उसके गुण नियंत्रण प्रयोगशाला का निरीक्षण किया.

पटनाः पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन (Nitin Naveen) ने बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड (Bihar State Bridge Construction Corporation Limited) के अधीन संचालित योजनाओं की समीक्षा की. समीक्षा के पूर्व पुल निगम के परिसर एवं उसके गुण नियंत्रण प्रयोगशाला का निरीक्षण किया. उक्त प्रयोगशाला में किये जाने वाले विभिन्न जांच के संबंध में जानकारी प्राप्त की. निगम परिसर में निर्मित होनेवाले सेतु भवन के मॉडल का भी निरीक्षण किया. समीक्षा बैठक में माननीय मंत्री के साथ बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के कई अधिकारी भी मौजूद थे.

यह भी पढ़ें: 1 साल में भी नहीं सुधरी स्वास्थ्य सेवाएं, अस्पतालों में बेड से लेकर ऑक्सीजन तक की कमी

समीक्षा बैठक में प्रजेंटेशन के माध्यम से मंत्री को जानकारी दी गई कि बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा वर्ष 2005-06 से अब तक कुल 2317 परियोजनाओं, जिनकी कुल लागत 15255 करोड़ रुपए है, का निर्माण कराया गया है. इनमें मुख्यमंत्री सेतु निर्माण योजना के अधीन कुल 1148 पुल है, जिसकी लागत 2677.6 करोड़ है.

पुल निगम द्वारा वर्ष 2005-06 से अब तक अन्य कई योजनाओं का भी निर्माण कराया गया है, जिसमें 13 बड़े पुल, मेडिकल काॅलेज, राजगीर कन्वेंशन सेंटर, 29 कर्पूरी छात्रावास इत्यादि अन्य कई महत्वपूर्ण योजनाएं हैं.

पथ निर्माण मंत्री को बताया गया कि वर्तमान में पुल निगम द्वारा 11 मेगा पुल परियोजना, 74 अन्य पुल, 7 जन नायक कर्पूरी छात्रावास के निर्माण कार्य के अतिरिक्त 62 ROB (रेलवे उपरी पुल), 20 बाजार समिति प्रांगण का जीर्णोद्धार कार्य, 6 रोप-वे निर्माण तथा 4 अन्य ब्रिज इत्यादि के कार्यों को कराने हेतु निगम द्वारा कार्रवाई की जा रही है.

नितिन नवीन द्वारा अन्य योजनाओं के साथ-साथ चकिया-केसरिया-सत्तरघाट पुल एवं मिठापुर-चिरैयाटांड़ भाया करबिगहिया फ्लाई ओवर के कार्यों की भी समीक्षा की गई. उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. इसके अतिरिक्त अन्य बिन्दुओं पर पुल निगम को निर्देश दिए गए.

उन्होंने निर्देश दिया कि निर्मित होनेवाले ROB (रेलवे उपरी पुल) एवं रोपवे हेतु प्राथमिकता निर्धारित करते हुये नाबार्ड से ऋण प्राप्त करने की कार्रवाई की जाए. कारगिल चौक से PMCH, NIT मोड़ तक के परियोजना के निर्माण हेतु ऋण प्राप्त करने की कार्रवाई के साथ परियोजना को शीघ्र प्रारंभ किया जाए.

पटना शहर में विभिन्न नाला यथा-कुर्जी नाला, बादशाही नाला, सैदपुर नाला एवं बाबा चौक से अटल पथ के ऊपर पथ विकसित करने के परियोजना पर कार्रवाई की जाए. पटना शहर में निर्मित फ्लाई ओवर के नीचे के भाग के सौंदर्यीकरण पर कार्य किया जाए.

मुजफ्फरपुर शहर के यातायात को सुलभ करने हेतु सभी विकल्प पर कार्य किया जाए. मंत्री द्वारा निर्देशित किया गया कि निर्माणाधीन सभी पुलों के कार्यों को यथाशीघ्र गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए, जिससे इसका उपयोग आमजन द्वारा किया जा सके.

यह भी पढ़ें- NH की 4 परियोजनाओं का CM के समक्ष दिया गया प्रेजेंटेशन, दिल्ली, कोलकाता और वाराणसी जाना होगा आसान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.