ETV Bharat / state

'सम्राट चौधरी को पहली बार राजद ने ही रोजगार दिया था'- तेजस्वी का उपमुख्यमंत्री पर पलटवार - lok sabha election 2024

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 16, 2024, 3:28 PM IST

tejashwi counter attack on samrat लोकसभा चुनाव 2024 के चार चरणों का मतदान संपन्न हो गया है. पांचवें चरण का मतदान 20 मई को है. सभी दलों के नेता जोर शोर से प्रचार प्रसार में जुटे हैं. एक दूसरे को घेरने के प्रयास में तरह-तरह के बयान दे रहे हैं. सम्राट चौधरी ने एक मौके पर कहा था कि 4 जून के बाद लालू परिवार बेरोजगार हो जाएगा. जिसके बाद तेजस्वी यादव ने उनके इस बयान पर पलटवार किया है. पढ़ें, विस्तार से.

तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव (ETV Bharat)

तेजस्वी यादव, पूर्व उपमुख्यमंत्री. (ETV Bharat)

पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री ने राजद के नौकरी बांटने वाले बयान पर चुटकी लेते हुए कहा था कि 4 जून के बाद पूरा लालू परिवार बेरोजगार हो जाएगा. सम्राट के इस बयान पर पूर्व उपमुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि 'उनको तो रोजगार हमने दिया था'. बता दें कि सम्राट चौधरी ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत राष्ट्रीय जनता दल के साथ की थी. राजद ने ही उनको पहली बार मंत्री बनाया था. तेजस्वी यादव का इशारा इसी ओर था.

"हम लोग पॉजिटिव लोग हैं. हम लोग सरकार में भी आते हैं तो रोजगार देते हैं अगर हमें ये लोग गाली नहीं देंगे तो बीजेपी में इनकी पूछ नहीं होगी. हमको या लालू जी को बारे में बोलकर उनकी राजनीति चल रही है तो ठीक है."- तेजस्वी यादव, पूर्व उपमुख्यमंत्री

चिराग जमुई में 100 दिन भी नहीं रहेः बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी तो उनकी बाहर से समर्थन करेगी. तेजस्वी यादव ने उनके इस बयान पर कहा कि बहुत अच्छी बात है. पॉजिटिव बात है इसमें गलत क्या है. चिराग पासवान पर बड़ा हमला करते हुए उन्होंने कहा कि 10 साल तक जमुई से लोकसभा सदस्य रहे लेकिन आज तक उन्होंने कभी कार्यालय नहीं बनाया. उनसे पूछिए क्या 100 दिन भी वह जमुई में रहे हैं.

बिहार ने 10 साल का समय दियाः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के लगातार बिहार दौरे और रात्रि विश्राम पर तेजस्वी यादव ने तंज कसते हुए कहा कि लगातार बिहार आ रहे हैं, अच्छी बात है. लेकिन इनको चुनाव से पहले आना चाहिए. बिहार के लोगों ने इनको बहुत समय दिया. अब लेने की बारी है. यहां के लोग बिल्कुल समझ चुके हैं कि क्या हो रहा है. इनको समर्थन नहीं मिल रहा है, ये घबराए हुए हैं. इन लोगों को जो बिहार से उम्मीद थी वह उम्मीद पूरी नहीं रही है. एनडीए चुनाव हार रहा है.

बौखलाहट में है भाजपा: तेजस्वी यादव ने कहा कि ये लोग इस बार चुनाव हार रहे हैं और इसीलिए बौखलाहट में लालू परिवार को निशाना बना रहे हैं. जनता सब देख रही है कि चुनावी प्रचार के दौरान किस तरह से यह लोग जंगल राज की बात करते हैं, लेकिन मुद्दे का कोई बात नहीं करते हैं. फिलहाल रोजगार के मुद्दे पर हम जवाब मांग रहे हैं तो कुछ नहीं बोल रहे हैं. महंगाई के मुद्दे पर जवाब मांग रहे हैं तो कुछ नहीं बोल रहे हैं. मुद्दा विहीन चुनाव यह जीतना चाहते हैं.

इसे भी पढ़ेंः 'हमारे पास खोने को क्या, जिसके पास खोने को है वो चिंता करे! पीएम बोल रहे नफरत की भाषा' - Tejashwi Yadav

इसे भी पढ़ेंः 'चौथे फेज के चुनाव के बाद ही मोदी सरकार को मिल गया बहुमत', चिराग पासवान का बड़ा दावा - Chirag Paswan

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.