ETV Bharat / state

पटना में आज से RJD का सदस्यता अभियान, 75 वार्डों में उतरेंगे 75 विधायक

author img

By

Published : Jul 2, 2022, 1:55 PM IST

बिहार में एक बार फिर सबसे बड़ी पार्टी बनने के बाद आरजेडी के हौसले काफी बुलंद हैं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Opposition Leader Tejashwi Yadav) पार्टी को और मजबूत करने में जुटे हुए हैं. शनिवार से पार्टी पटना के सभी 75 वार्डों में सदस्यता अभियान के स्पेशल ड्राइव की शुरुआत हुई.

RJD का सदस्यता अभियान
RJD का सदस्यता अभियान

पटना: बिहार के आम मतदाताओं में अपनी विशेष पैठ बनाने के लिए राजद ने पूरी तरीके से कमर कस ली है. इसके तहत आज शनिवार को राजधानी पटना के 75 वार्डों में पार्टी के सभी 75 विधायक सदस्यता अभियान (RJD membership campaign started In Patna) पर जोर देंगे और लोगों के बीच में जाकर उनको पार्टी का सदस्य बनाएंगे. इस अभियान में पार्टी के तमाम एमएलसी और बड़े से लेकर छोटे स्तर के सभी नेता सहयोग करेंगे. इसकी जानकारी देते हुए पार्टी प्रवक्ता एजाज अहमद (RJD Leader Ejaz Ahmed) ने कहा कि यह विशेष अभियान कैंप पटना महानगर के सभी वार्डों में लगाया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः AIMIM के 4 विधायक RJD में हुए शामिल तो बोले तेजस्वी- 'ये तो घर वापसी है'

"सघन रूप से लोगों को पार्टी से जोड़ने का अभियान चलाया जाएगा. कार्यक्रम में पार्टी के सभी शीर्षस्थ नेताओं समेत विधायक भी शामिल होंगे. पार्टी इस अभियान के जरिए उन तबकों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है जहां पार्टी का जनाधार रहा है. विधानसभा चुनाव में पार्टी करीब 12000 मतों से पीछे रह गई थी, जिस कारण वह सरकार नहीं बना पाई. पार्टी अब तमाम जनमानस और सभी वर्गों तक अपनी पैठ बनाने के लिए विशेष जोर लगा रही है"- एजाज अहमद, प्रवक्ता आरजेडी

तेजस्वी यादव भी करेंगे इस अभियान में शिरकतः पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी इस अभियान में शिरकत करेंगे और ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी का मेंबर बनाने के लिए अपने नेताओं एमएलए एमएलसी को उत्साहित करेंगे. दरअसल, बिहार में राजद सदस्यता अभियान चला रही है. कई बैठकों में लालू यादव और तेजस्वी यादव ने पार्टी के विधायकों और पार्षदों को इसकी ज़िम्मेदारी दी है. पटना के सभी वार्ड में ये अभियान चलाया जाएगा. हर वार्ड की ज़िम्मेदारी एक विधायक को सौंपी गई है. पार्टी का मानना है कि विधायक के रहने से कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ेगा. ये विधायक वार्ड में कैंप लगाकर लोगों से सदस्य बनने की अपील करेंगे

एआईएमआईएम के चार विधायक हुए थे आरजेडी में शामिलः आपको बता दें कि पिछले दिनों ही एआईएमआईएम के चार विधायक आरजेडी में शामिल हो गये हैं. जिसके बाद राष्ट्रीय जनता दल बिहार की सबसे बड़ी पार्टी बन चुकी है. अब लालू यादव और तेजस्वी यादव पार्टी को उंचाइयों तक ले जाना चाहते हैं. इसके लिए रणनीति भी तैयार की गई है और अब पटना के सभी 75 वार्डों में सदस्यता अभियान के स्पेशल ड्राइव की शुरुआत की गई है. विधान सभा पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी पटना महानगर में सदस्यता अभियान की देखरेख करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.