ETV Bharat / state

मांझी ने बनाया महागठबंधन में को-ऑर्डिनेशन कमेटी बनाने का दबाव, RJD दे रही गोल-मोल जवाब

author img

By

Published : Nov 4, 2022, 7:32 AM IST

Updated : Nov 4, 2022, 8:46 AM IST

सीएम नीतीश द्वारा बार- बार तेजस्वी को आगे बढ़ाने की बात करना महागठबंधन के कुछ नेताओं को पच नहीं रही है, इसे लेकर जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi statement) ने साफ कर दिया है कि यह फैसला महागठबंधन की कोऑर्डिनेशन कमिटी में होना चाहिए कि भविष्य में हमारा नेता कौन होगा. इस पर आरजेडी ने गोल-मोल जवाब देते हुए फिलहाल पूरे मामले पर बचने की कोशिश की है.

जीतन राम मांझी
जीतन राम मांझी

पटना: राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और हम संरक्षक जीतन राम मांझी ने कहा है कि अगर नीतीश कुमार तेजस्वी प्रसाद यादव को आगे बढ़ा रहे हैं तो इसका फैसला महागठबंधन की कोऑर्डिनेशन कमिटी में हो तो बेहतर होगा, इस पर सरकार में शामिल प्रमुख सहयोगी दल पशोपेश में पड़ गए हैं. जीतन राम मांझी के इस बयान (Manjhi statement over coordination committee) के बाद कई सियासी मायने भी निकलने लगे हैं. वहीं आरजेडी भी इस बयान को लेकर परेशान नजर आ रही है. प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी (Mrityunjay Tiwari on Jitan Ram Manjhi) ने मांझी के इस बयान को लेकर गोल मोल जवाब दिया है. वो कहते हैं जीतन राम मांझी हमारे अभिभावक हैं और उनका आशीर्वाद भी है. सरकार में सात पार्टियों का गठबंधन है. लोग अपनी बात तो रखते ही हैं.

ये भी पढ़ेंः 'तेजस्वी को आगे बढ़ाएंगे.. यह महागठबंधन की नहीं, नीतीश की राय'- मांझी

मांझी टि्वटर हैंडल पर लिखी ये बातः नीतीश के बयान पर मांझी की राय दरअसल जीतन राम मांझी ने बुधवार को नीतीश सीएम नीतीश कुमार द्वारा तेजस्वी यादव को आगे बढ़ाने वाली बात पर अपनी राय दी थी. उन्होंने बीते मंगलवार को कोऑर्डिनेशन कमिटी को लेकर बयान दिया था. उसके बाद अपने टि्वटर हैंडल पर भी यह लिखा था कि कुछ पोर्टल और मीडिया के द्वारा उपचुनाव के दौरान यह भ्रम फैलाया जा रहा है कि मांझी एनडीए में जा सकते हैं. हम पार्टी नीतीश कुमार के साथ है, उनका जो निर्णय होगा हम उनके साथ रहेंगे. रही बात तेजस्वी यादव को आगे बढ़ाने पर, इसे लेकर कोऑर्डिनेशन की बैठक के माध्यम से घोषणा हो तो सही रहेगा.

  • कुछ पोर्टल/मिडिया के द्वारा उपचुनाव के दौरान यह भ्रम फैलाया जा रहा है कि मांझी NDA में जा सकते हैं।#HAM मा.@NitishKumar जी के साथ है।उनका जो निर्णय होगा हम उनके साथ रहेंगे,रही बात @yadavtejashwi जी को आगे बढाने पर इसे लेकर को-आर्डिनेशन की बैठक के माध्यम से घोषणा हो तो सही रहेगा।

    — Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) November 2, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कोऑर्डिनेशन कमेटी के माध्यम से निर्णय सही होगाः हम पार्टी के प्रवक्ता दानिश रिजवान का इस मामले पर कहना था कि हमारे नेता जीतन राम मांझी और संतोष कुमार ने स्पष्ट रूप से कहा है कि हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सीएम नीतीश कुमार के साथ खड़ी है. हम किसी के साथ कोई समझौता नहीं करने जा रहे हैं. रही बात सीएम डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद को आगे बढ़ाने की तो हमारे नेता जीतन राम मांझी ने स्पष्ट तरीके से कहा है कि तेजस्वी प्रसाद को आगे बढ़ाने की जो घोषणा है, वह अगर महागठबंधन की कोऑर्डिनेशन कमेटी से होगी तो यह सही रहेगा. मेरे ख्याल से यह महागठबंधन के लिए भी सही रहेगा कि हमारा भविष्य कौन होगा? यह महागठबंधन के नेता एक साथ बैठकर घोषणा करें.

राजद के गोल मटोल जवाबः इस पूरे मामले पर राजद के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी कहते हैं कि जीतन राम मांझी हमारे अभिभावक हैं, वह चाहते थे कि प्रदेश में महागठबंधन की सरकार बने और बीजेपी को सरकार से हटाया जाए. जब वह एनडीए में थे तो उस वक्त भी सवाल खड़े करते रहते थे. इन सारी चीजों पर सीएम नीतीश कुमार, लालू प्रसाद, तेजस्वी प्रसाद यादव सब लोगों से बात होती है. सरकार में सात पार्टियों का गठबंधन है. लोग अपनी बात तो रखते ही हैं. सरकार में जो कार्य हो रहे हैं वह दिख रहा है. किस तरीके से कार्य हो रहे हैं. वह सीनियर लीडर हैं. उनके कहने का मतलब यह भी है कि महागठबंधन पूरी तरीके से एक है, मजबूत है.

"जीतन राम मांझी महागठबंधन के सीनियर लीडर हैं. उनका आशीर्वाद है और उनकी पार्टी सरकार में शामिल हैं. इन सारी चीजों पर सीएम नीतीश कुमार, लालू प्रसाद, तेजस्वी प्रसाद यादव सब लोगों से बात होती है. सरकार में सात पार्टियों का गठबंधन है. लोग अपनी बात तो रखते ही हैं. जब वह एनडीए में थे तो उस वक्त भी सवाल खड़े करते रहते थे"- मृत्युंजय तिवारी, प्रवक्ता, राजद

हमेशा उठी है कोऑर्डिनेशन कमिटी की मांगः हालांकि इस पूरे मामले पर जदयू की तरफ से जब प्रतिक्रिया लेने की कोशिश की गई तो जदयू के किसी भी नेता ने इस मामले पर स्पष्ट तरीके से बोलने से इंकार कर दिया लेकिन जीतन राम मांझी के इस बयान पर महागठबंधन में यह बात तो कम से कम छन कर सामने आने लगी है कि कोऑर्डिनेशन कमिटी को बनाने को लेकर छोटे दलों का दबाव लगातार बना हुआ है. आपको बता दें कि राज्य में जब भी महागठबंधन की सरकार बनी है, कोऑर्डिनेशन कमिटी बनाने की मांग होती रही है. महागठबंधन की में सात दल शामिल है. इनमें जदयू, राजद, सीपीआईएमएल, सीपीआई, सीपीआई एम, कांग्रेस और हम पार्टी शामिल हैं. सबसे पहले कोऑर्डिनेशन कमिटी की मांग वामदलों ने की थी.

Last Updated :Nov 4, 2022, 8:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.