ETV Bharat / state

RJD ने बोचहां उपचुनाव में किया जीत का दावा, कहा- 'BJP के धोखे से मुसाफिर पासवान की आत्मा भी होगी दुखी'

author img

By

Published : Mar 22, 2022, 5:35 PM IST

आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी
आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी

मुजफ्फरपुर जिले की बोचहां विधानसभा सीट पर उपचुनाव 12 अप्रैल को होना है, जिसे लेकर सियासत तेज हो गई है. आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने उपचुनाव में आरजेडी प्रत्याशी अमर पासवान (RJD candidate Amar Paswan) की जीत का दावा किया है. वहीं, उन्होंने रमई राम को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.

पटना: बिहार के बोचहां विधानसभा उपचुनाव (Bochaha Assembly By Election) को लेकर सियासत तेज हो गई है. आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी (RJD Spokesperson Mrityunjay Tiwari) ने दावा किया कि वहां आरजेडी प्रत्याशी अमर पासवान की जीत तय है. बीजेपी ने वहां धोखा किया है. स्वर्गीय मुसाफिर पासवान की आत्मा भी ऐसे मंजर को लेकर दुखी होगी, वो तो आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सही समय पर सही निर्णय लेकर अमर पासवान को अपना उम्मीदवार बनाया. वहां के लोग चाहते थे कि मुसाफिर पासवान का वारिस ही इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करे और जनता की मांग पर आरजेडी ने अमर पासवान को मैदान में उतारा है, उनकी जीत तय है.

ये भी पढ़ें- 'मैं अपने हक की लड़ाई लड़ रहा हूं, NDA में रहकर आगे भी संघर्ष करता रहूंगा'

'रमई राम को दिया पूरा सम्मान': वहीं, रमई राम के बयान को लेकर भी उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि पार्टी से जब कोई लोग निकलते हैं तो तरह-तरह के बयान देते हैं. इससे कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला है. उन्होंने कहा कि रमई राम को मंत्री किसने बनाया लगातार विधानसभा में वह किस तरह जीते यह उनकी आत्मा जरूर जानती होगी. जब तक वह राष्ट्रीय जनता दल में थे पूरा सम्मान उन्हें दिया गया. उसके बाद वह जेडीयू के साथ चले गए फिर उन्हें लगा कि वहां सम्मान नहीं मिल रहा है, तो फिर हमारे साथ आए.

''इस बार भी हम लोगों ने उनको पार्टी से बाहर नहीं निकाला है. हमारे नेता तेजस्वी यादव ने प्रस्ताव रखा था कि रमई राम अगर खुद चुनावी मैदान में उतरेंगे तो उन्हें टिकट दिया जाएगा, लेकिन वह खुद नहीं उतरकर अपनी बेटी को मैदान में उतारना चाहते थे जो बात राष्ट्रीय जनता दल को पसंद नहीं थी. यही कारण है कि अमर पासवान को राष्ट्रीय जनता दल ने टिकट दिया. अब वो दूसरे दल में चले गए हैं वहां जाकर क्या बोल रहे हैं क्या नहीं बोल रहे हैं यह बात तो हम नहीं जानते हैं. लेकिन, इतना जरुर जानते हैं कि जितनी प्रतिष्ठा राष्ट्रीय जनता दल ने रमई राम को दी थी. निश्चित तौर पर वह प्रतिष्ठा कोई भी दल उन्हें नहीं दे सकता है.''- मृत्युंजय तिवारी, आरजेडी प्रवक्ता

बोचहां उपचुनाव हुआ चुनाव दिलचस्प: बता दें कि बोचहां विधानसभा उपचुनाव 12 अप्रैल को होना है. बोचहां विधानसभा सीट पर पहले वीआईपी के ही मुसफिर पासवान विधायक थे. उनके निधन के बाद सीट खाली हुई, जिस पर अब उपचुनाव होना है. सहनी वहां दिवंगत विधायक के बेटे अमर पासवान को चुनाव लड़वाना चाहते थे. लेकिन, आरजेडी ने अमर पासवान को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं, वीआईपी चीफ मुकेश सहनी (VIP Chief Mukesh Sahani) ने भी अपना उम्मीदवार उतार दिया है. उन्होंने पूर्व मंत्री रमई राम की बेटी डॉ. गीता कुमारी को टिकट दिया है. बीजेपी ने बेबी कुमारी को चुनावी मैदान में उतारा है. ऐसे में ये चुनाव दिलचस्प हो गया है.

ये भी पढ़ें- भाई ये राजनीति है.. तेजस्वी ने पहुंचाया ठेस तो सहनी ने भी किया पलटवार

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.