बोचहां विधानसभा उपचुनाव: NDA प्रत्याशी बेबी कुमारी ने बाबा गरीबनाथ मंदिर में की पूजा, कहा- खिलेगा कमल

author img

By

Published : Mar 19, 2022, 3:16 PM IST

NDA candidate from bochaha seat Baby Kumari

मुजफ्फरपुर की बोचहां सीट (Bochaha Assembly Seat Of Muzaffarpur) से एनडीए की प्रत्याशी बेबी कुमारी ने बाबा गरीबनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की. इस दौरान उन्होंने कहा कि 23 मार्च को नॉमिनेशन करेंगे. कमल यहां खिलकर रहेगा. पढ़ें पूरी खबर..

मुजफ्फरपुर: भारतीय जनता पार्टी ने बेबी कुमारी (Baby Kumari NDA Candidate From Bochaha Seat ) को बोचहां विधानसभा सीट (Bochaha Assembly By Election) पर प्रत्याशी बनाया है. बोचहां विधानसभा उपचुनाव में बेबी कुमारी NDA की प्रत्याशी हैं. शनिवार को बोचहां सीट से एनडीए की प्रत्याशी बेबी कुमारी ने बाबा गरीबनाथ मंदिर (Baba Garib Nath Temple) में पूजा अर्चना की. इस दौरान उन्होंने कहा कि 23 मार्च को नामांकन दाखिल करेंगे. वहीं वीआईपी के कैंडिडेट के सवाल पर उन्होंने कहा कि कोई टक्कर में दूर-दूर तक नहीं है, कमल खिलकर रहेगा.

पढ़ें- बोचहां से BJP ने बेबी कुमारी को बनाया उम्मीदवार तो बोले सहनी - होली पर इस तोहफे के लिए धन्यवाद

बीजेपी और वीआईपी आमने-सामने: आपको बता दें कि एनडीए गठबंधन के प्रमुख घटक दल वीआईपी की बोचहां लीडिंग सीट थी, लेकिन तत्कालीन विधायक मुसाफिर पासवान के निधन के बाद सीट खाली हो गई थी. उसके बाद यूपी चुनाव में बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़कर वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी बुरे फंसे हैं. लगातार बीजेपी नेता मुकेश सहनी पर हमलावर हैं. वहीं जदयू की तरफ से भी यह साफ कर दिया गया है कि हम पार्टी को जदयू ने जगह दिया था तो वहीं वीआईपी पार्टी को बीजेपी ने अपने खाते की सीट दी थी. इसलिए यह दोनों बीजेपी और वीआईपी का आपसी मसला है.

23 मार्च को बेबी कुमारी करेंगी नामांकन: जिस तरह से शुक्रवार की देर रात बीजेपी द्वारा बोचहां उपचुनाव में अपना प्रत्याशी घोषित किया गया उससे यह कह देना गलत नहीं होगा कि एनडीए से मुकेश सहनी का जाना तय हो गया है. आपको बता दें कि इस विधानसभा क्षेत्र में 22 प्रखंड में 285 मतदान केंद्र हैं, उसमें 12 अप्रैल को मतदान होना है. 16 अप्रैल को चुनाव परिणाम घोषित होंगे. वहीं दूसरी ओर अभी तक विपक्षी पार्टियों ने अपने उम्मीदवार का नाम घोषित नहीं किया है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि विपक्षी पार्टी राजद और कांग्रेस कौन से उम्मीदवार पर दांव लगाती है.

पढ़ें - बेबी कुमारी बनीं बोचहां विधानसभा उपचुनाव की NDA प्रत्याशी, BJP ने जारी की लिस्ट

2005 में आरजेडी से बने थे विजेताः आपको बताएं कि मुसाफिर पासवान का सभी दलों के नेताओं से बेहतर संबंध था. इसी कारण एनडीए के साथ गठबंधन कर पिछले विधानसभा चुनाव में मैदान में उतरे मुकेश सहनी के लिए वो बोचहां सीट पर पहली पसंद बने थे. उन्होंने आरजेडी के कद्दावर नेता रमई राम को 11,268 वोटों के मार्जिन से हराया था. इससे पहले मुसाफिर साल 2005 में आरजेडी के टिकट पर यहां से चुनाव जीते थे.

मुसाफिर पासवान के निधन से खाली हुई थी सीट: दरअसल, बोचहां विधानसभा क्षेत्र के विधायक मुसाफिर पासवान का निधन 24 नवंबर को हो गया था. वो वीआईपी से विधायक थे. पिछले विधानसभा चुनाव में यह सीट गठबंधन में वीआईपी को मिली थी. मुसाफिर पासवान विधायक बने थे. उनके निधन से यह सीट खाली हुई थी. ऐसे में वीआईपी से अब उनके बेटे को उतारे जाने की चर्चा है. हालांकि बीजेपी ने NDA के कैंडिडेट के रूप में बेबी कुमारी के नाम की घोषणा की है.

क्या होगा वीआईपी का स्टैंड : देखने वाली बात है कि बेबी कुमारी का नाम सामने आ जाने के बाद वीआईपी क्या स्टैंड लेती है? वो अपनी तरफ से उम्मीदवार उतारती है? या फिर बेबी कुमारी के नाम को जेडीयू के साथ साथ हम और वीआईपी का भी समर्थन मिला हुआ है. एक बात तो तय है कि बिहार विधानसभा उपुचनाव की इकलौती सीट पर घमासान तेज होने वाला है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.