ETV Bharat / state

'10 सालों में महंगाई की मार से त्रस्त है जनता, गांव में BJP के प्रति बढ़ रहा आक्रोश', मसौढ़ी विधायक का BJP पर जुबानी हमला - Lok Sabha Election 2024

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 17, 2024, 8:34 PM IST

Lok Sabha Election 2024: पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से आरजेडी प्रत्याशी मीसा भारती नामांकन करने के बाद से ताबड़तोड़ जनसंपर्क अभियान कर रही हैं. ऐसे में मसौढ़ी विधायक रेखा देवी भी उनका भरपूर साथ दे रही है. उन्होंने शुक्रवार को जनसंपर्क अभियान के दौरान कहा कि जनता 10 सालों में महंगाई की मार से त्रस्त है. इस बीच पाटलिपुत्र में परिवर्तन की लहर उठ गई है.

Lok Sabha Election 2024
मसौढ़ी विधायक का BJP पर जुबानी हमला (ETV Bharat)

पटना: राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी की विधायक रेखा देवी पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी मीसा भारती के समर्थन में गांव-गांव में घूमकर लगातार जनसंपर्क अभियान चला रही हैं. इस दौरान वह लोगों से विकास और रोजगार के नाम पर मीसा भारती को वोट करने की अपील कर रही हैं.

'केंद्र सरकार से जनता त्रस्त': उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कहा कि महंगाई की मार झेल रही जनता केंद्र सरकार से त्रस्त है. बीजेपी के प्रति हर गांव में आक्रोश है. इस बीच पाटलिपुत्र में परिवर्तन की लहर उठ गई है. मीसा भारती इस बार कम से कम 50 हजार से अधिक वोटों से जीतेगी.

'बीजेपी के प्रति बढ़ा आक्रोश': वहीं, उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों के शासनकाल में मोदी की सरकार में महंगाई की मार से जनता त्रस्त है. गांव-गांव में बीजेपी के प्रति जनता का आक्रोश बढ़ रहा है. चाहे वह बिजली, गैस, पानी हो या फिर जितने भी खाद पदार्थ पर पड़े हुए टैक्स हो. हर जनता त्रस्त है. ऐसे में इस बार चारो ओर परिवर्तन की लहर है.

'युवाओं को पक्की नौकरी': मसौढ़ी विधायक रेखा देवी ने कहा कि अगर हमारी इंडी महागठबंधन की सरकार बनती है तो युवाओं को पक्की नौकरी दी जाएगी. यहां तक की बिजली बिल 500 हो जाएगा, बहनों को रक्षाबंधन के पर्व पर ₹1 लाख प्रोत्साहन राशि उनके खाते में दी जाएगी.

'जनसंपर्क अभियान जारी': दरअसल, विधायक रेखा देवी इन दोनों पाटलिपुत्रा से राजद की प्रत्याशी मीसा भारती के समर्थन में गांव-गांव जाकर ताबड़तोड़ जनसंपर्क अभियान कर रही है. वह गांव से लेकर शहर तक चुनावी प्रचार में जुटी हुई है. इस दौरान वह शुक्रवार को मसौढ़ी के दहीभत्ता गांव पहुंची है.

'संविधान बचाने की लड़ाई': जहां उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई व्यक्तिगत नहीं है बल्कि संविधान बचाने की है और देश को बचाने की है. ऐसे में आप सब लोग एकजुट हो जाइए, हर जनता महंगाई की मार झेल रही है, दूध से लेकर सब्जी तक हर तरह के सामानों पर टैक्स बढ़ गया हैं. बिजली बिल बढ़ गया है. इसके अलावा गैस सिलेंडर के दाम बढ़ गए हैं. भाजपा सरकार में महंगाई लगातार बढ़ रही है. अगर महंगाई से आप भी परेशान है तो सरकार बदलना होगा.

"पिछले 10 वर्षों के मोदी सरकार में महंगाई की मार से जनता त्रस्त है. सभी खाद पदार्थ पर टैक्स बढ़ चुका है. बिजली बिल बढ़ चुका है. गैस के दाम में बढ़ोतरी हो गई हैं. ऐसे हर तरफ परिवर्तन की लहर है. पाटलिपुत्रा मे मीसा भारती 50 हजार से अधिक वोटों से इस बार जीत रही है." - रेखा देवी, विधायक, मसौढ़ी

इसे भी पढ़े- 'कनफूकवा से दूर रहियेगा', मीसा भारती के समर्थन में गांव-गांव जाकर वोट मांग रही हैं RJD विधायक रेखा देवी - Campaign For Misa Bharti

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.