ETV Bharat / state

राजद कार्यालय पहुंची रिंटू सिंह की पत्नी और बहन, हत्या मामले में की सीबीआई जांच की मांग

author img

By

Published : Dec 6, 2021, 1:15 PM IST

Updated : Dec 6, 2021, 2:01 PM IST

राजद कार्यालय पहुंची रिंटू सिंह की पत्नी
राजद कार्यालय पहुंची रिंटू सिंह की पत्नी और बहन

जिला परिषद सदस्य और रिंटू सिंह की पत्नी अंगुलिका सिंह अपने पति की हत्या मामले की जांच सीबीआई (CBI Investigation Demand In Rintu Singh Murder) से कराने की मांग कर रही हैं. इसी सिलसिले में वो सोमवार को राजद कार्यालय पहुंची हैं. पढ़ें पूरी खबर...

पटनाः 12 नवंबर को पूर्णिया के पूर्व जिला पार्षद रिंटू सिंह की हत्या मामले (Rintu Singh Murder case) में सीबीआई जांच की मांग लेकर उनकी पत्नी अनुलिका सिंह सोमवार को राजद कार्यालय (Rintu Singh wife Reached RJD Office) पहुंची. जहां वो राजद नेताओं से मुलाकात की. अनुलिका सिंह का साफ-साफ कहना है कि अभी तक उन्हें इंसाफ नहीं मिला है, मुख्य हत्यारा अब तक पकड़ा नहीं गया है. हमे हर हाल में इंसाफ चाहिए.

ये भी पढ़ेंः VIDEO: जिला पार्षद पति हत्याकांड CCTV में कैद.. मंत्री लेसी सिंह पर लगा मर्डर करवाने का आरोप

रिंटू सिंह की हत्या मामले में सीबीआई जांच की मांग लेकर पत्नी अनुलिका सिंह के साथ पूर्व जिला पार्षद की बहन भी राजद ऑफिस पहुंची. जहां दोनों ने कहा कि आरोपी को सत्ता का लगातार संरक्षण मिल रहा है. इस लिए हमलोग हत्या मामले की जांच सीबीआई से कराना चाहते हैं. इसी मांग को लेकर आज हम राजद कार्यालय पहुंचे हैं और राजद नेताओं से मिलेंगे.

राजद कार्यालय में रिंटू सिंह की पत्नी

पत्नी अनुलिका सिंह का आरोप है कि अभी भी बार-बार अपराधियों द्वारा हमें धमकी दी जा रही है. स्थानीय पुलिस से भी हम लोगों को सुरक्षा नहीं मिली है. जबकि प्रशासन के अधिकारियों से बार-बार हमलोगों ने अपने घर की सुरक्षा की मांग की है.

वहीं, राजद कार्यालय पहुंची रिंटू सिंह की बहन का साफ तौर पर कहना है कि जिस तरह से हमारे भाई की हत्या की गई, इसकी पहले से ही धमकियां मिल रही थीं. जो हत्यारा है उसे कहीं न कहीं बचाया जा रहा है. पूरे परिवार की तरफ से हम मांग करते हैं कि हमारे भाई की हत्या के प्रकरण की जांच सीबीआई से करवाई जाए. हमें उम्मीद है कि राष्ट्रीय जनता दल के नेता हमारा साथ देंगे और जब तक इस मामले की सीबीआई जांच नहीं होगी, तब तक हम लोग चैन की सांस नहीं लेंगे.

ये भी पढ़ें: पूर्णिया में जिला पार्षद के पति को अपराधियों ने गोलियों से भूना, मौके पर हुई मौत

बता दें कि विश्वजीत सिंह उर्फ रिंटू सिंह सरसी से पूर्व में जिला परिषद के सदस्य थे. जिनकी 12 नवंबर को हत्या कर दी गई थी. इस बार उनकी पत्नी अंगुलिका सिंह जिला परिषद सदस्य चुनी गई हैं. रिंटू सिंह ने पहले भी अपराधियों द्वारा उन पर हमला करने और गोली चलाने का एक आवेदन सरसी थाना में दिया था. उनकी हत्या के बाद बिहार सरकार के मंत्री लेसी सिंह के भतीजे का नाम सामने आया था.

इस हत्याकांड के पर्दाफाश के लिए मृतक के परिजनों ने सीबीआई जांच की मांग की है. रिंटू सिंह की हत्या का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था. जिसमें साफ देखा गया है कि एक युवक दौड़ते हुए आता है और रिंटू सिंह को गोली मारकर भागता है. वह युवक दोबारा लौटता और फिर रिंटू सिंह को गोली मारता है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. लेकिन हत्यारा अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

नोट: ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated :Dec 6, 2021, 2:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.