ETV Bharat / state

छात्र राजद ने फूंका सीएम नीतीश का पुतला, विश्वविद्यालयों में घोटाले की CBI जांच की मांग

author img

By

Published : Nov 27, 2021, 2:12 PM IST

पटना में छात्र राजद ने विश्वविद्यालय में हुए घोटाले को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला जलाया. जहां राजद नेताओं ने कहा कि बिहार में शिक्षा की स्थिति बद से बदतर होती चली जा रही है. इसके जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं.

सीएम नीतीश का पुतला दहन
सीएम नीतीश का पुतला दहन

पटनाः बिहार के विश्वविद्यालय में हुए घोटाले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग (Demand for CBI inquiry of Bihar Universities scam) को लेकर छात्र राजद ने पटना की सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन किया. राजद कार्यकर्ता प्रदर्शन करते हुए इनकम टैक्स गोलंबर पहुंचे. जहां उन्हेंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला (Student RJD burned effigy CM Nitish Kumar) जलाया.

ये भी पढ़ेंः आज बिहार को मिलेगी बड़ी सौगात, बरौनी के 2 यूनिट का केंद्रीय ऊर्जा मंत्री और CM नीतीश करेंगे लोकार्पण

छात्र राजद के नेताओं का साफ-साफ कहना है कि बिहार में शिक्षा की स्थिति बद से बदतर होती चली जा रही है. इसके जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं. मुख्यमंत्री को विश्वविद्यालय में हुए घोटाले की जांच सीबीआई से करवानी चाहिए. जिसकी मांग छात्र राजद शुरू से करता रहा है.

छात्र राजद ने फूंका सीएम नीतीश का पुतला

'आज हमलोग विश्वविद्यालय में हुए घोटाले के सीबीआई जांच की मांग को लेकर सड़क पर उतरे हैं और मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया है. छात्र राजद की मांग अगर सरकार नहीं मानती है तो पूरे बिहार में आंदोलन करेंगे. साथ ही आगामी सत्र में बिहार विधानसभा का घेराव भी छात्र राजद करेगी'- गगन कुमार, प्रदेश अध्यक्ष छात्र राजद

ये भी पढ़ें- शहाबुद्दीन के खास रहे RJD विधायक का बेटा हार गया मुखिया का चुनाव, 42 साल से था परिवार का कब्जा

छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष गगन कुमार ने कहा कि बिहार में सबसे ज्यादा युवाओं की संख्या है. यहां शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह चौपट है. इसका मुख्य कारण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं. क्योंकि वो विश्वविद्यालय में ही रहे घोटाले की ना जांच करवा रहे है ना ही घोटालेबाज पर कोई कार्रवाई कर रहे हैं.

नोट: ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.