ETV Bharat / state

Bihar Police SI Recruitment : बिहार पुलिस में महिलाओं के लिए सुनहरा अवसर, 390 पदों पर होगी नियुक्ति .. कैसे करें आवेदन, कितनी होगी सैलरी.. जाने सब कुछ

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 15, 2023, 6:00 AM IST

बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग यानी बीपीएसएससी की ओर से दारोगा के 1275 पदों के लिए बहाली निकाली गई है. इसमें खासकर महिलाओं के लिए सुनहरा अवसर है. क्योंकि बिहार सरकार की सभी तरह की नौकरियों में महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण की नीति के तहत 390 पदों पर सिर्फ महिलाओं की बहाली (390 SI posts for women) होने वाली है. पढ़ें पूरी खबर..

बिहार पुलिस में महिलाओं के लिए भर्ती
बिहार पुलिस में महिलाओं के लिए भर्ती

पटना : बिहार पुलिस का हिस्सा बनकर करियर बनाने की तमन्ना रखने वाली युवतियों और महिलाओं के लिए सुनहरा अवसर आया है. बीपीएसससी की ओर से 1275 पदों पर एसआई की नियुक्ति के लिए आवेदन लिया जा रहा है. इसमें से 390 पद महिलाओं के लिए सुरक्षित है. आवेदन 5 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है और 5 नवंबर को इसकी अंतिम तिथि है. ऐसे में कहीं कोई चूक न जाए, इसलिए यहां आवेदन करने से लेकर तमाम सारी जानकारियां दी जा रही है.

ये भी पढ़ें : Bihar Inspector Recruitment: दारोगा के 1275 पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, जानें कब से शुरू होगी आवेदन की प्रक्रिया

शैक्षणिक व शारीरिक योग्यता : दारोगा के पद पर आवेदन करने के लिए युवतियों का स्नातक या उसके समकक्ष होना जरूरी है. इसके साथ ही सामान्य, पिछड़ा एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिए अधिकतम आयु 40 व एससी-एसटी महिलाओं के लिए 42 वर्ष अधिकतम आयुसीमा तय की गई है. इसके साथ ही शारीरिक रूप से महिलाओं का वजन 40 किलो हाइट 160 सेमी और एससी-एसटी महिलाओं की लंबाई 152 सेमी होनी चाहिए

दारोगा के रूप में बहाल होने पर इतनी होगी सैलरी : इस परीक्षा को पास कर सारी योग्यता पूरी करने के बाद अंतिम रूप से चयनित होने वाली युवतियां ही सब इंस्पेक्टर बनेंगी. इस तरह दारोगा बनने पर इनकी मासिक सैलरी 35 हजार रुपये से 1 लाख तक के बीच होगी.

आवेदन की प्रक्रिया और शुल्क : दारोगा पद की बहाली परीक्षा के लिए आवेदन करना है तो सबसे पहले बीपीएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट https://bpssc.bih.nic.in/ पर जाएं. इसके बाद पुलिस अवर निरीक्षक पद पर ऑनलाइन आवेदन करने वाले नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें और इसके बाद ऑनलाइन आवेदन करें. ऑनलाइन आवेदन शुल्क महिलाओं के लिए 400 रुपया देय है. इसे डेबिट या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भुगतान करना होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.