ETV Bharat / state

Kurhani By Election Result: भाजपा के केदार गुप्ता चुने गये कुढ़नी के नये विधायक, पढ़िये शाम सात बजे तक की बड़ी खबरें

author img

By

Published : Dec 8, 2022, 7:11 PM IST

TOP 10 @7PM
TOP 10 @7PM

भाजपा के केदार गुप्ता चुने गये कुढ़नी के नये विधायककुढ़नी के नये विधायक भाजपा के केदार गुप्ता होंगे. भाजपा प्रत्याशी ने कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में जदयू प्रत्याशी मनोज कुशवाहा को 3632 मतों से पराजित कर दिया. भाजप के उम्मीदवार केदार प्रसाद गुप्ता को 76648 तो जदयू प्रत्याशी को 73016 वोट मिले. तीसरे नंबर पर मुकेश सहनी की पार्टी VIP के उम्मीदवार रहे.

1. Kurhani By Election Result: भाजपा के केदार गुप्ता चुने गये कुढ़नी के नये विधायक
कुढ़नी के नये विधायक भाजपा के केदार गुप्ता होंगे. भाजपा प्रत्याशी ने कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में जदयू प्रत्याशी मनोज कुशवाहा को 3632 मतों से पराजित कर दिया. भाजप के उम्मीदवार केदार प्रसाद गुप्ता को 76648 तो जदयू प्रत्याशी को 73016 वोट मिले. तीसरे नंबर पर मुकेश सहनी की पार्टी VIP के उम्मीदवार रहे.

2. कुढ़नी उपचुनाव में BJP की जीत पर सुशील मोदी उत्साहित, सीएम नीतीश से मांगा इस्तीफा
बिहार के कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में BJP की जीत के बाद सिसासी बयानबाजी शुरू हो गई है. सुशील मोदी ने निशाना साधते हुए सीएम से इस्तीफा की मांग की है. कहा कि 2014 लोकसभा चुनाव में दो सीट जीतने पर भी सीएम ने इस्तीफा दे दिया था. सीएम की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. पढ़ें पूरी खबर...

3. मंत्री विजय चौधरी ने कुढ़नी उपचुनाव के रिजल्ट काे बताया अप्रत्याशित, कहा- हार की होगी समीक्षा
कुढ़नी उप चुनाव पर राजनीतिक पंडितों की नजर बनी थी. गठबंधन के बदले परिवेश में पहली बार भाजपा और जदयू के प्रत्याशी आमने-सामने थे. इसलिए नीतीश कुमार की प्रतिष्ठा दांव पर लगी थी. महागठबंधन समर्थित जदयू के प्रत्याशी को भाजपा ने अकेले चित कर दिया. चुनाव परिणाम आने के बाद जदयू खेमे में खामोशी छाई हुई है. वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने नतीजे की समीक्षा करने की बात कही.

4. कुढ़नी में जीत के बाद सम्राट चौधरी ने भरी हुंकार-'कुढ़नी की जनता ने नीतीश मुक्त बिहार का नींव रख दी'
कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव के परिणाम के बाद राज्य में सियासी हलचल बढ़ गयी है. जदयू प्रत्याशी मनोज कुशवाहा भाजपा के केदार गुप्ता से चुनाव हार गए. नीतीश-तेजस्वी की जोड़ी को कुढ़नी में झटका लगा है. विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार पर जबरदस्त हमला (Samrat Chaudharys statement on Kurhani election) किया है.

5. बिहार के IPS ऑफिसर अमित लोढ़ा की बढ़ी मुश्किलें, वेब सीरीज 'खाकी' को लेकर FIR दर्ज
बिहार के जाने माने आईपीएस अधिकारी और आईजी अमित लोढ़ा पर एफआईआर दर्ज किया गया है. विशेष निगरानी इकाई टीम ने उन पर कई आरोप लगाए है. मामला उन पर बनी वेब सीरीज 'खाकी' से जुड़ा हुआ है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

6. अतिक्रमण हटाने गई पटना नगर निगम की टीम पर हमला, मौके पर पहुंचे वरीय अधिकारी
पटना में अतिक्रमण (encroachment in patna) हटाने गई नगर निगम की टीम पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया है. जिससे मौके पर पहुंची निगम की टीम को वहां से भागना पड़ा. बताया जा रहा है कि अतिक्रमण हटाने के दौरान कुछ लोग उसकी चपेट में आ गए. जिससे स्थानीय लोग आक्रोशित हो गया. पढ़ें पूरी खबर...

7. सदर अस्पताल के बेड पर कराहती रही जली महिला, 200 रुपए की खातिर स्वास्थ्यकर्मियों ने तड़पता छोड़ा
गोपालगंज में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. गोपालगंज सदर अस्पताल (Gopalganj Sadar Hospital) में मात्र दो सौ रुपये नहीं देने के कारण झुलसी महिला की ड्रेसिंग नहीं की गई. दो घंटे तक महिला तड़पती रही. अस्पताल अधिकारियों से शिकायत करने के बात कहने पर महिला का इलाज शुरू किया गया. पढ़ें पूरी खबर..

8. LIVE VIDEO: स्कॉर्पियो की ठोकर से फुटबॉल की तरह 10 फीट तक ऊपर उछला युवक
जमुई में गुरुवार को सिकंदरा की ओर से आ रही स्कार्पियो ने (Scorpio crushed bike rider in Jamui) बाइक में ठोकर मार दी थी. अब इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. फुटेज में दिख रहा है कि सिकंदरा की ओर से आ रही सफेद रंग की स्कॉर्पियो ने सामने से बाइक में जोरदार टक्कर मारी थी. पुलिस इस फुटेज के आधार पर वाहन की तलाश कर रही है. बता दें कि हादसे में एक युवक की मौत हो गयी थी.

9. VTR से निकल तेंदुआ ने गन्ना के खेत में डाला डेरा, किसानों में दहशत
वाल्मिकी टाइगर रिजर्व (Valmiki Tiger Reserve ) से निकल कर एक तेंदुआ रिहायशी इलाके के पास पहुंच गया है जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई है. तेंदुआ गन्ना के खेत में डेरा डाले हुए है लिहाजा ग्रामीण डरे सहमे हैं. वनकर्मी तेंदुए को ट्रैक करने में जुटी हुई है.

10. बेगूसराय में शादी समारोह में हर्ष फायरिंग, जयमाल के समय चली गोली से युवक घायल
बिहार में हर्ष फायरिंग (Harsh firing in Bihar) लगातार जारी है. बेगूसराय में शादी समारोह के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में एक युवक घायल हो गया है. युवक इलाज एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.