ETV Bharat / state

VTR से निकल तेंदुआ ने गन्ना के खेत में डाला डेरा, किसानों में दहशत

author img

By

Published : Dec 8, 2022, 4:28 PM IST

वाल्मिकी टाइगर रिजर्व (Valmiki Tiger Reserve ) से निकल कर एक तेंदुआ रिहायशी इलाके के पास पहुंच गया है जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई है. तेंदुआ गन्ना के खेत में डेरा डाले हुए है लिहाजा ग्रामीण डरे सहमे हैं. वनकर्मी तेंदुए को ट्रैक करने में जुटी हुई है.

वीटीआर के बाहर गन्ना खेत में तेंदुआ
वीटीआर के बाहर गन्ना खेत में तेंदुआ

बगहा: बिहार के बगहा में वाल्मिकी टाईगर रिजर्व (VTR) से भटक कर एक तेंदुआ बाहरी इलाके में पहुंच (Leopard escaped from VTR) गया है. इससे आसपास के ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है. वीटीआर से निकला तेंदुआ ठकराहा प्रखंड के हरपुर पंचायत अंतर्गत पुरैना गांव के समीप पहुंच गया है. ग्राणीणों के अनुसार तेंदुआ गन्ने की खेत में डेरा डाले हुए है. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम तेंदुए को ट्रैक करने में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ेंः बगहा के VTR जंगल में मिला तेंदुआ का शव, बाघ के हमले में मरने की आशंका

तेंदुआ की फोटो खींच वन विभाग को भेजाः ग्रामीणों ने तेंदुआ की फोटो खींच कर वनकर्मियों को सूचित किया है. जिसके बाद वनकर्मी तेंदुआ को ट्रैक करने में जुटे हैं. तेंदुए की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए एक निगरानी दल का गठन किया गया है. इस दल द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. हालांकि, गन्ना का खेत घना होने के कारण ट्रैकिंग करने में काफी परेशानी हो रही है, लेकिन वन विभाग की टीम तेंदुए की ट्रैकिंग में जुटी हुई है, ताकि कोई अनहोनी न हो.

खेतों की तरफ नहीं जा रहे किसानः ग्रामीणों का कहना है कि तेंदुए को देखकर गांव के लोग खेतों की तरफ नहीं जा रहे हैं. गेहूं बुवाई और गन्ना की कटाई का सीजन चल रहा है. ऐसे में खेतों की तरफ जाने से किसान डर रहे हैं. गौरतलब हो कि जिस जगह पर तेंदुआ दिखाई दिया है, वह जगह VTR से तकरीबन सौ किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यह इलाका बिहार-यूपी सीमा पर पड़ता है.

वीटीआर से तेंदुआ का दूर निकल जाना वन विभाग के लिए चिंता का विषयः ऐसे में तेंदुए का इतनी दूर चले जाना विभाग के लिए चिंता का विषय है. विभाग बिना तेंदुए को नुकसान पहुंचाए VTR लाने का प्रयास कर रही है. वर्तमान समय में वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में तेंदूओं की संख्या 100 के पार पहुंच गई है. ऐसे में आए दिन तेंदुआ जंगल के आसपास के रिहायशी क्षेत्रों में दिखाई देते हैं. इस संबंध में बगहा रेंजर सुनील कुमार ने बताया कि VTR का खुला क्षेत्र होने की वजह से तेंदुआ या अन्य जानवर भोजन की तलाश में जंगल से कभी-कभी भटक जाते हैं. सूचना मिलने के साथ ही वन कर्मियों की टीम की तैनाती कर दी गई है. खेतों की तरफ अकेले नहीं निकलने की लोगों से अपील की जा रही है. उन्होंने कहा कि लोग समूह के साथ ही खेतों में जाएं.

"VTR का खुला क्षेत्र होने की वजह से तेंदुआ या अन्य जानवर भोजन की तलाश में जंगल से कभी-कभी भटक जाते हैं. सूचना मिलने के साथ ही वन कर्मियों की टीम की तैनाती कर दी गई है. खेतों की तरफ अकेले नहीं निकलने की लोगों से अपील की गई है" - सुनील कुमार, रेंजर, बगहा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.