ETV Bharat / state

बेगूसराय में शादी समारोह में हर्ष फायरिंग, जयमाल के समय चली गोली से युवक घायल

author img

By

Published : Dec 8, 2022, 12:43 PM IST

बिहार में हर्ष फायरिंग (Harsh firing in Bihar) लगातार जारी है. बेगूसराय में शादी समारोह के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में एक युवक घायल हो गया है. युवक इलाज एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

बेगूसराय हर्ष फायरिंग का मामला
बेगूसराय हर्ष फायरिंग का मामला

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में हर्ष फायरिंग का मामला (Harsh firing in Begusarai) सामने आया है. जहां जयमाला के दौरान एक युवक को गोली लग गई है. युवक इलाज एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. गोली चलते ही मौके पर काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. गोली से घायल युवक को आनन-फानन में इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना नयागांव थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव की है.

पढ़ें-दानापुर हर्ष फायरिंग मामला: नामजद फरार आरोपित ने कोर्ट में किया सरेंडर



गोली लगने से युवक बेहोश: घायल युवक की पहचान समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले सिकंदर शाह का पुत्र पिंटू कुमार के रूप में की गई है. पिंटू कुमार ने बताया कि बुधवार की रात सांख महल गांव से बारात बेगूसराय के दरियापुर गांव पहुंची थी. इसी दौरान जयमाल के बाद जब लड़की लौट कर जाने लगी तो हर्ष फायरिंग शुरू हो गई. बता दें कि इसी दौरान वहां मौजूद पिंटू कुमार को गोली लग गई. गोली लगने से युवक बेहोश होकर वहीं पर गिर पड़ा जिसके बाद उस जगह काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा.

"बुधवार की रात सांख महल गांव से बारात बेगूसराय के दरियापुर गांव पहुंची थी. इसी दौरान जयमाल के बाद जब लड़की लौट कर जाने लगी तो हर्ष फायरिंग शुरू हो गई."-पिंटू कुमार, घायल

बिहार में लगातार हो रही हर्ष फायरिंग: वहीं इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों ने बताया कि सांख महल गांव के रहने वाले नीरज कुमार नाम के लड़के की दरियापुर में शादी थी, उसी दौरान एक गोली पिंटू कुमार को जा लगी. जिसका इलाज एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. शादियों में हर्ष फायरिंग को लेकर पुलिस मुख्यालय निर्देश के बाबजूद बिहार में ऐसी घटना थमने का नाम नहीं ले रही है और लगातार सामने आ रही है.

पढ़ें-औरंगाबादः दुआरे पहुंची बारात, दूल्हे के भाई को गोली लगने से मची भगदड़



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.