ETV Bharat / state

हॉलीवुड को टक्कर देगा भोजपुरी में बनी थ्रिलर फिल्म 'शिकारी', पहली बार प्रोस्थेटिक मेकअप का प्रयोग

author img

By

Published : Dec 28, 2022, 10:21 PM IST

Updated : Dec 29, 2022, 2:10 PM IST

Bhojpuri New Film भोजपुरी में पहली बार देवर-भौजाई, जीजा-साली, मां-बाप बेटा, घर परिवार से हटकर एक अलग थीम पर फिल्म बन रही है. फिल्म का नाम शिकारी है, जो प्रकृति और पर्यावरण पर आधारित है. इसमें फिल्म कास्ट हॉलीवुड स्टाइल में जोंबी बनकर दर्शक को डराते नजर आएंगे तो उन्हें रोमांचित भी करेंगे. पढ़ें पूरी खबर

भोजपुरी फिल्म शिकारी का पोस्टर रिलीज
भोजपुरी फिल्म शिकारी का पोस्टर रिलीज

भोजपुरी फिल्म शिकारी का पोस्टर रिलीज

पटना: जनवरी में भोजपुरी की एडवेंचर थ्रिलर फिल्म शिकारी (Bhojpuri Film Shikari) का ट्रेलर रिलीज होने जा रहा है. इसके पहले जो फिल्म का पोस्टर रिलीज किया गया है, वह काफी रोचक और आकर्षक लग रहा है. फिल्म में पहली बार भोजपुरी जगत में बड़े पैमाने पर हॉलीवुड स्टाईल में प्रोस्थेटिक मेकअप का प्रयोग किया गया है. यह फिल्म एक तरह से ज़ोंबी (Zombie) पर आधारित है. जिस पर हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड में कई फिल्में बन चुकी है. लेकिन उन फिल्मों से यह बिल्कुल अलग है. (Poster release of Bhojpuri film Shikari).

यह भी पढ़ें: 'पवन सिंह और खेसारी लाल का झगड़ा.. पब्लिसिटी स्टंट'.. इस एक्ट्रेस ने खोला राज

मोनज एस तोमर फिल्म के निर्देशक: अनीता सीने इंटरटेनमेंट के बैनर तले यह फिल्म बन रहा है. इस फिल्म को डायरेक्ट मनोज एस तोमर (Director Manoj S Tomar) ने किया है. फिल्म मुख्य कलाकार के तौर पर मुकेश ओझा, संचिता बनर्जी, सोनालिका प्रसाद, जोया खान, रोहित सिंह मटरू, पल्लवी गिरी जैसे आर्टिस्ट शामिल हैं. फिल्म के कलाकारों का कहना है कि प्रोस्थेटिक मेकअप के बाद घंटों शूटिंग करना बेहद चुनौतीपूर्ण रहा. यह फिल्म हॉलीवुड स्टाईल में बनाया गया है.

प्रकृति और पर्यावरण पर आधारित फिल्म: फिल्म में लीड रोल निभा रहे मुकेश ओझा ने बताया कि यह मल्टीस्टारर फिल्म है. जिसमें पांच हीरो और पांच हीरोइन है. फिल्म के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि यह फिल्म पर्यावरण से जुड़ा हुआ है. जिसमें 10 लोगों का एक ग्रुप जंगल जाता है. उन्होंने आगे बताया कि जिस प्रकार कोरोना महामारी फैला, उसी का अलग रूप देखा जाए तो इंसान पर्यावरण का इस प्रकार दोहन कर रहा है, कि उसके कई साइड इफेक्ट हो रहे हैं.

पहली बार प्रोस्थेटिक मेकअप का इस्तेमाल: अभिनेता मुकेश ओझा ने बताया कि यह उनकी डेब्यू फिल्म है. इसकी अधिकांश शूटिंग कोलकाता और झारखंड के जंगलों में हुई है. जबकि कुछ शूटिंग मुंबई में भी हुई है. उन्होंने बताया कि इस फिल्म में भोजपुरी इंडस्ट्री में पहली बार प्रोस्थेटिक मेकअप का इस्तेमाल किया जा रहा है .इससे पहले बॉलीवुड की बड़ी फिल्में जैसे अमिताभ बच्चन की 'पा' साउथ में कमल हासन की 'विश्वरूपम' में प्रोस्थेटिक मेकअप का इस्तेमाल देखने को मिला था.

डेढ़ करोड़ की लागत से बनी है फिल्म: मुकेश ने बताया कि फिल्म पर्यावरण के पलटवार की कहानी है. कहीं तूफान तो कहीं महामारी के हालात हैं. फिल्म में कहानी कुछ ऐसी है कि केमिकल बनाने वाली फैक्ट्री इलाके के नदी नालों को दूषित कर रहे हैं. जिससे आसपास के गांव जानलेवा केमिकल के शिकार हो गए हैं. केमिकल की वजह से आदमी इंसानियत भूल चुके हैं और चेहरा खूंखार हो गया है और वह आदमखोर हो गए हैं. इस फिल्म में उनकी मुठभेड़ ऐसे ही आदमखोर गिरोह से होती है. फिल्म बनकर तैयार हो गई है. इसकी लागत करीब डेढ़ करोड़ है. जनवरी में फिल्म का ट्रेलर रिलीज होगा. फरवरी तक फिल्म भी रिलीज हो जाएगी.

"14 घंटे की शूटिंग बिना खाए पिए करनी पड़ती थी": फिल्म की एक्ट्रेस पल्लवी गिरी ने बताया कि प्रोस्थेटिक मेकअप के बाद घंटों शूटिंग करना पड़ा है. प्रोस्थेटिक मेकअप चढ़ाने में 2 से 3 घंटे लगते थे और उतारने में भी इतने ही घंटे लगते हैं. मुंह पर इतना मेकअप हो जाता था कि 12 से 14 घंटे की शूटिंग बिना खाए पिए करनी पड़ती थी. कभी बहुत अधिक भूख लग जाती थी तो लिक्विड डाइट स्ट्रॉ के माध्यम से लेना पड़ता था. प्रोस्थेटिक मेकअप के बाद शूटिंग करना बेहद चुनौतीपूर्ण है.

"यह मल्टीस्टारर फिल्म है. जिसमें पांच हीरो और पांच हीरोइन हैं. फिल्म के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि यह फिल्म पर्यावरण से जुड़ा हुआ है. जिसमें 10 लोगों का एक ग्रुप जंगल जाता है. यह मेरा डेब्यू फिल्म है. इसकी अधिकांश शूटिंग कोलकाता और झारखंड के जंगलों में हुई है. जबकि कुछ शूटिंग मुंबई में भी हुई है" - मुकेश ओझा, अभिनेता

"यह फिल्म लीक से हटकर बनी है . इस प्रकार के कहानी पर भोजपुरी फिल्में बने तो भोजपुरी फिल्मों का ग्राफ भी बढ़ेगा और आने वाले दिनों में साउथ के इंडस्ट्री के जैसा भोजपुरी इंडस्ट्री भी बन जाएगा. इस फिल्म में थोड़ा बहुत हॉलीवुड फिल्म का सेंस भी देखने को मिलेगा. उन्होंने बताया कि भोजपुरी में इन दिनों कंटेंट काफी बढ़ गए हैं और नए कलाकारों को भरपूर मौका मिल रहा है". - पल्लवी गिरी, अभिनेत्री

Last Updated :Dec 29, 2022, 2:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.