ETV Bharat / state

बिहार में प्रमंडलवार होगा पंचायत चुनाव, कर्मियों के डेटाबेस का होगा उपयोग

author img

By

Published : Mar 2, 2021, 11:39 AM IST

इस वर्ष पंचायत चुनाव प्रमंडलवार किया जाना है. जिसे लेकर आयोग ने तैयारी पूरी कर ली है. इस वर्ष छोटे जिलों को बड़े जिलों के साथ जोड़कर भी चुनाव कराया जा सकता है.

पंचायत चुनाव
पंचायत चुनाव

पटना: राज्य निर्वाचन आयोग ने इस बार राज्य में होने वाले पंचायत चुनाव को प्रमंडलवार कराने का निर्णय लिया है. प्रमंडलवार चुनाव कराने से प्रत्येक जिले में एक ही दिन मतदान कार्य संपन्न हो जाएगा. राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव योगेंद्र राम ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार के पंचायत चुनाव में एक जिले में किसी भी स्थिति में एक ही दिनों में मतदान किया जाएगा. जिसे लेकर आयोग ने पूरी तैयारियां कर ली है. वहीं बूथों की संख्या और जिलों के लिए उपलब्ध ईवीएम के आधार पर इसका निर्धारण किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: नियंत्रण में कोरोना, फेस्टिव सीजन को देखते हुए विशेष एहतियात बरतने की जरूरत- चिकित्सक

महिला कर्मियों की भी लगाई जाएगी ड्यूटी
बता दें कि इस वर्ष छोटे जिलों को बड़े जिलों के साथ जोड़कर भी चुनाव कराया जा सकता है. राज्य में पंचायत आम चुनाव को लेकर राज निर्वाचन आयोग ने दिशा निर्देश जारी किया है. इस दिशा-निर्देश के मुताबिक चुनाव संपन्न कराने के लिए पिछले विधानसभा चुनाव में तैयार किए गए कर्मियों के डेटाबेस का इस्तेमाल किया जाएगा. पंचायत चुनाव में भी वही मतदान कर्मी काम करेंगे जो पिछले विधानसभा चुनाव में तैनात थे. सभी जिलों को कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए बूथों की संख्या बढ़ाने का निर्देश भी दिया गया है. वहीं इस बार पंचायत चुनाव में भी महिला कर्मियों की भी ड्यूटी लगाी जाएगी.

ये भी पढ़ें: LOVE के चक्कर में न घर की न घाट की! शादी का झांसा देकर BF ने GF को बना दिया कॉल गर्ल

डेटाबेस का इस्तेमाल
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, मतदान कर्मियों के लिए विधानसभा चुनाव के डेटाबेस का इस्तेमाल होगा. कर्मियों की कमी होने पर महिला कर्मचारियों और पड़ोसी जिलों के कर्मियों की भरपाई होगी. हालांकि आयोग का मानना है कि मतदान केंद्रों की संख्या में बढ़ोतरी होने के बाद महिला कर्मियों की ड्यूटी लगानी पड़ेगी. पहला कर्मियों के चुनावी ड्यूटी को लेकर अभी कोई दिशा-निर्देश तय नहीं हुआ है.

50% बढ़ाई गई थी मतदान केंद्रों की संख्या
हालांकि पिछले विधानसभा चुनाव में 50% मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ाए जाने पर महिला कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी. लेकिन महिला कर्मियों की ड्यूटी सिर्फ एक दिन की लगी थी. उनके आवास के नजदीक के मतदान केंद्र पर में तैनात किया गया था. पंचायत चुनाव में सामान्य क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर कर्मियों की रवानगी क्लस्टर से उसी दिन होगी. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में चुनाव के लिए कर्मियों को 2 दिन पहले भेजा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.