ETV Bharat / state

गुरुवार को 25 हजार शिक्षकों को CM नीतीश देंगे नियुक्ति पत्र, देखें किस तरह गांधी मैदान समारोह के लिए है तैयार

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 1, 2023, 5:48 PM IST

Updated : Nov 1, 2023, 7:00 PM IST

Teacher Appointment Letter Distribution पटना के गांधी मैदान में भव्य तरीके से अब तक के सबसे बड़े नियुक्ति पत्र वितरण समारोह की तैयारी चल रही है. इससे पहले इतने बड़े स्तर पर कभी एक साथ इतने लोगों को सरकारी नौकरी का नियुक्ति पत्र नहीं दिया गया. गांधी मैदान में शिक्षकों के बैठने के लिए बड़े-बड़े पंडाल बनकर तैयार हो चुके हैं. पढ़ें पूरी खबर..

गांधी मैदान
गांधी मैदान

गांधी मैदान में शिक्षक नियुक्त पत्र वितरण कार्यक्रम

पटना : बिहार की राजधानी पटना का गांधी मैदान फिर से एक बार ऐतिहासिक कार्यक्रम का साक्षी बनने जा रहा है. 2 नवंबर को यहां अब तक का सबसे बड़ा नियुक्ति पत्र वितरण समारोह आयोजित होने जा रहा है. इसके लेकर गांधी मैदान में तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. पश्चिम की ओर से आधे गांधी मैदान को घेर कर बैरिकेडिंग कर दी गई है. 25000 शिक्षकों को सीएम नीतीश कुमार नियुक्ति पत्र सौंपेंगे.

25 हजार शिक्षकों में मिलेगा नियुक्ति पत्र : 2 नवंबर के दिन बीपीएससी शिक्षक बहाली परीक्षा में सफल हुए 1.20 लाख विद्यालय अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरित किया जाएगा. इनमें से प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए हुए 25000 शिक्षक गांधी मैदान में मौजूद रहेंगे. इन्हें नियुक्ति पत्र मिलेगा और इनमें से 500 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके साथ मौजूद अन्य मंत्री गण मुख्य मंच से नियुक्ति पत्र देंगे. यह कार्यक्रम काफी भव्य होने जा रहा है.

पटना के गांधी मैदान का दृश्य
पटना के गांधी मैदान का दृश्य

गांधी मैदान में बनाए गए हैं 3 भव्य पंडाल : नियुक्ति पत्र वितरण के लिए तीन-तीन बड़े पंडाल बनाए गए हैं और मुख्य मंच के आगे काफी बड़ा पंडाल बनाया गया है. पंडाल बनाने का काम जारी है और आखिरी चरण में है. शिक्षक भर्ती परीक्षा से असंतुष्ट शिक्षक अभ्यर्थी इस कार्यक्रम में विरोध भी कर सकते हैं. ऐसे में ऐसी स्थिति उत्पन्न न हो इसको लेकर गांधी मैदान में सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई है. बांस बल्ले की बैरिकेडिंग आधे गांधी मैदान में कर दी गई है.

पानी की बोतल लेकर आने की शिक्षकों को मनाही : विभिन्न जिलों से नियुक्ति पत्र लेने के लिए पहुंचने वाले शिक्षकों को शिक्षा विभाग ने निर्देशित किया है कि अपने बैग में वाटर बोतल और खाने-पीने की कोई चीज लेकर ना आए. इसके अलावा विभिन्न जिलों से जब शिक्षक आएंगे तो पटना की सड़कों पर एक काफिले के रूप में होते हुए गांधी मैदान तक पहुंचेंगे. फिलहाल बिहार शिक्षक बहाली परीक्षा के सफल अभ्यर्थियों की काउंसलिंग के बाद ट्रेनिंग चल रही है. ट्रेनिंग जिसे ओरिएंटेशन प्रोग्राम कहा जा रहा है.

नियुक्ति पत्र वितरण को लेकर गांधी मैदान में चल रही तैयारी
नियुक्ति पत्र वितरण को लेकर गांधी मैदान में चल रही तैयारी

500 शिक्षकों को CM मुख्य मंच से देंगे नियुक्ति पत्र : हर जिलों के DIET/ PTEC/ CTE/ SCERT/ BIPARD इत्यादि प्रशिक्षण संस्थानों में ओरिएंटेशन प्रोग्राम चल रहा है. यह ओरिएंटेशन प्रोग्राम 1 नवंबर तक चलेगा. वहीं 2 नवंबर को सभी शिक्षक गांधी मैदान में मौजूद रहेंगे, जहां 3:00 बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उन्हें संबोधित करेंगे. लगभग 500 अध्यापकों को मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और अन्य मंत्री व्यक्तिगत रूप से नियुक्ति पत्र सौंपेंगे.

सभी जिलों में कार्यक्रम की होगी लाइव वेबकास्टिंग : शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने स्पष्ट किया है कि सभी प्रमंडलीय मुख्यालय में 2 नवंबर को सफल शिक्षक उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र कमिश्नर द्वारा वितरित किया जाएगा. सभी जगह पर गांधी मैदान में होने वाले कार्यक्रम की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से लाइव स्क्रीनिंग रहेगी. सभी जगह पर सीएम नीतीश कुमार का संबोधन लाइव होगा. सीएम नीतीश कुमार का संबोधन सभी सफल शिक्षक उम्मीदवार लाइव कार्यक्रम में देख सकें, इसको लेकर सभी प्रमंडलीय आयुक्त को पूर्व से व्यवस्था कर लेने का निर्देश दिया गया है.

गांधी मैदान में बन रहे पंडाल
गांधी मैदान में बन रहे पंडाल

काफिले के रूप में गांधी मैदान पहुंचेगे शिक्षक : शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने विशेष रूप से पटना डीएम को यह निर्देश दिया है कि गांधी मैदान में होने वाले नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न जिलों से सभी विद्यालयों से काफी संख्या में बसों में बैठकर शिक्षक आएंगे. ऐसे में शिक्षकों की सभी बसें एक काफिले के रूप में चलें और उस काफिले में किसी तरह की रास्ते में समस्या ना हो इसलिए एक पुलिस एस्कॉर्ट भी काफिले के साथ रखा जाए.

शिक्षकों के काफिले में शामिल वाहनों पर टंगी होगी बैनर : एस्कॉर्ट में दंडाधिकारी भी मौजूद रहेंगे. भारी संख्या में सफल शिक्षक दूर-दूर से आएंगे इसलिए काफिले में एंबुलेंस की व्यवस्था होनी चाहिए और काफिले की सभी बसों पर बैनर टंगे होने चाहिए, जिसका प्रारूप शिक्षा पदाधिकारी को पहले दिया जा चुका है. गांधी मैदान के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शिक्षा विभाग का पटना जिला प्रशासन को निर्देश है कि हर जिले से आए विद्यालय अध्यापकों के बैठने के लिए अलग व्यवस्था की जाए. इसको लेकर गांधी मैदान में बने टेंट में अलग-अलग गैलरी बनाए जा रही हैं.

दोपहर 12 बजे तक पटना की सीमा पर होगा शिक्षकों का काफिला : शिक्षा विभाग ने जिला प्रशासन से कहा है कि सभी जिलों से निकले शिक्षकों का काफिला 12:00 तक पटना शहर के बाहरी सीमा तक पहुंच जाए और उसके बाद पटना ट्रैफिक एसपी से संपर्क करें. इसके बाद पटना शहर के बाहरी सीमा से गांधी मैदान तक शिक्षकों के बसों के काफिले को लाने की जिम्मेदारी पटना जिला पुलिस की है. काफिले में एक एंबुलेंस का भी रहना अनिवार्य है.

पटना जिला प्रशासन रखेगी शिक्षकों की सुविधा का ख्याल : बताते चलें की 1.20 लाख सफल शिक्षक अभ्यर्थियों में महिला अभ्यर्थियों की संख्या 57854 है जो कुल सफलता का 48% है. इनमें से 88% अभ्यर्थी बिहार के हैं. जबकि 12% अभ्यर्थी विभिन्न प्रदेशों के हैं. बिहार के अलावा केरल, कर्नाटक, गुजरात, महाराष्ट्र, असम, पंजाब, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, झारखंड, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली और पश्चिम बंगाल के अभ्यर्थी 12% सफल अभ्यर्थियों में शामिल है.

पहली बार परीक्षा के दो महीने के अंदर दिया जा रहा नियुक्ति पत्र : इसके अलावा शिक्षा विभाग ने बताया है कि शिक्षक बनने के लिए ओमान और कतर जैसे देशों से भी बिहारी वापस अपने प्रदेश लौटे हैं और शिक्षक बने हैं. शिक्षा विभाग ने बताया है कि बीपीएससी ने रिकॉर्ड डेढ़ महीने में परीक्षा का आयोजन करने के साथ-साथ रिजल्ट का प्रकाशन कर दिया है. इसके साथ विभाग ने परीक्षा के 2 महीने के भीतर नियुक्ति पत्र वितरण की प्रक्रिया पूरी कर ली है और सफल अभ्यर्थियों की ट्रेनिंग भी करा ली है. इस बार परीक्षा में व्यापक पैमाने पर तकनीक का इस्तेमाल किया गया है.

ये भी पढ़ें : Bihar Teacher Recruitment : बीपीएससी के सफल शिक्षक अभ्यर्थियों को मिलेगा नियुक्ति पत्र, तैयारी में जुटी सरकार

ये भी पढ़ें : BPSC Result 2023: '1.22 लाख शिक्षक अभ्यर्थियों को बधाई़'.. तेजस्वी यादव बोले- 'इतिहास में कभी भी 60 दिनों के अंदर..'

ये भी पढ़ें : BPSC Teacher Result: शिक्षक बहाली में 122324 अभ्यर्थी उत्तीर्ण, बोले आयोग के अध्यक्ष- सफलता 93 फीसदी

Last Updated :Nov 1, 2023, 7:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.