ETV Bharat / state

पटना में मंदिर से गुंबद चोरी होने पर प्रदर्शन, पुलिस पर जांच में लापरवाही बरतने का आरोप

author img

By

Published : Dec 19, 2021, 10:49 PM IST

पटना के चौक थाना क्षेत्र में मंदिर से गुंबद चोरी (Dome Stolen From Temple in Patna) का खुलासा नहीं होने पर लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया और पुलिस पर इस मामले में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया.

People protested for dome theft from temple in patna
पटना में मंदिर से गुंबद चोरी होने पर प्रदर्शन

पटना: राजधानी पटना के चौक थाना क्षेत्र में मंदिर से गुंबद चोरी का खुलासा नहीं होने पर लोगों में आक्रोश (People Protested for Dome Theft From Temple in Patna) है. 20 दिन पूर्व मन्दिर के ट्रस्टी ने चौक थाने में मंदिर के गुम्बद चोरी का मामला दर्ज कराकर बरामदगी की मांग की थी, लेकिन खुलासा नहीं होने से मन्दिर के ट्रस्टी दिलीप अग्रवाल के नेतृत्व में पुलिस और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन (Protest Against Police and Administration in Patna) किया.

ये भी पढ़ें- पटना में मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश, चोरी की 4 बाइक के साथ 5 चोर गिरफ्तार

बता दें कि राजा बाबू की गली स्थित श्याम मन्दिर से 20 दिन पूर्व अज्ञात चोरों ने मंदिर से चांदी का गुंबद चोरी कर लिया था. प्राथमिकी दर्ज होने के 20 दिन बाद भी गुंबद की बरामदगी नहीं होने से मंदिर के ट्रस्टियों में भारी आक्रोश है. उन्होंने इस मामले में पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है.

देखें वीडियो

वहीं, चौक थाना के दारोगा सुधेश्वर पासवान ने कहा कि धरना प्रदर्शन करने की सबको छूट है. उसको हम रोक नहीं सकते. पुलिस जांच कर रही है. किस दिन चोरी हुई है इन लोगों को खुद नहीं पता. सीसीटीवी फुटेज देखकर कुछ भी अस्पष्ट नहीं हो रहा है. पूछताछ चल रही है, पता चलने पर पुलिस चोरों के खिलाफ कार्रवाई करेगी.

ये भी पढ़ें- मंदिर के बाहर खड़ी इनोवा कार चोरी, पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.