मंदिर के बाहर खड़ी इनोवा कार चोरी, पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप

author img

By

Published : Dec 6, 2021, 7:04 PM IST

Car Theft Incident in Patna

पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र में रविवार की रात मंदिर के बाहर खड़ी इनोवा कार चोरी (Innova Car Stolen From Patna) हो गयी. चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी. इसकी जानकारी पीड़ित ने पुलिस को दी, लेकिन पुलिस चोरों तक नहीं पहुंच पायी. वहीं, पीड़ित ने पुलिस पर कार्रवाई नहीं किये जाने का आरोप लगाया है.

पटना: इन दिनों राजधानी पटना में चोरी की घटनाओं में वृद्धि हो रही है. इसी कड़ी में कड़ी में पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र के गोलघर के नजदीक चोरों ने लग्जरी गाड़ी को उड़ा दिया. चोरी हुई इनोवा कार मां विंध्यवासिनी मंदिर के पुजारी की बतायी जा रही है. रविवार की देर रात हौसला बुलंद चोरों ने कार चोरी की घटना (Car Theft Incident in Patna) को अंजाम दिया. हालांकि यह पूरी घटना मंदिर परिसर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद (Theft Incident Caught on CCTV) हो गई. वहीं, पीड़ित ने इस मामले में पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ें- भैंस चोरी की शिकायत लेकर जनता दरबार पहुंची महिला, मिलने से रोका गया

जानकारी के मुताबिक, पटना के गोलघर के नजदीक स्थित मां विंध्यवासिनी मंदिर के बाहर पुजारी बासुकीनाथ तिवारी की इनोवा कार खड़ी थी. जिसे रविवार की रात बाइक से आये अपराधियों ने पहले कार का शीशी तोड़ा और फिर से चोरी कर ले गये. चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद होने के बावजूद अभी तक अपराधियों का कोई सुराग नहीं लगा.

देखें वीडियो

वहीं, पीड़ित बासुकीनाथ तिवारी ने बताया कि मंदिर परिसर के बाहर अक्सर गाड़ी खड़ी रहती थी. रविवार की देर रात एक बजे चोर उसका शीशा तोड़ चोरी कर ले गये. इस मामले की जानकारी पुलिस को गयी, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.

उन्होंने बताया कि दो की संख्या में आये बाइक सवार नकाबपोश अपराधियों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चंद मिनट में अपराधियों ने गाड़ी का लेफ्ट साइड का शीशा तोड़ दिया और गाड़ी को लेकर भाग गये और यह पूरी घटना मंदिर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वे गाड़ी चोरी कर गांधी मैदान की तरफ गये हैं. सूचना देने पर भी पुलिस गाड़ी की खोजबीन में तत्परता नहीं दिखा रही है.

ये भी पढ़ें- वैशाली संदिग्ध मौत मामला: DM को मौके से मिली शराब की खाली बोतल, परिजन बोले-'जहरीली शराब से ही गई जान'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.