वैशाली संदिग्ध मौत मामला: DM को मौके से मिली शराब की खाली बोतल, परिजन बोले-'जहरीली शराब से ही गई जान'

author img

By

Published : Dec 6, 2021, 3:50 PM IST

Updated : Dec 6, 2021, 4:07 PM IST

वैशाली संदिग्ध मौत मामला

वैशाली संदिग्ध मौत मामले में डीएम और एसपी फॉरेंसिक टीम के साथ तिसीऔता पहुंचे. इस दौरान डीएम को मौके से शराब की खाली बोतल मिली. जिसके बाद आशंका जताई जा रही है कि इनकी जहरीली शराब पीने से मौत (Poisonous Liquor Death in Vaishali) हुई है. मृतक के परिजनों ने भी शराब से मौत की बात स्वीकार की थी.

वैशाली: बिहार के वैशाली में तीन लोगों की संदिग्ध मौत (Suspicious death in Vaishali) हो जाने के बाद हड़कंप मच गया. वैशाली डीएम उदिता सिंह और एसपी मनीष शराब से मौत मामले की जानकारी लेने फॉरेंसिक टीम के साथ तिसीऔता पहुंचे. मामले की जांच करने पहुंचीं डीएम को मौके पर विदेशी शराब की खाली बोतल मिली.

ये भी पढ़ें- वैशाली में तीन की संदिग्ध मौत पर BJP-RJD के एक सुर- 'दबाव बना रही पुलिस.. शराब माफिया से है सांठ-गांठ'

जहरीली शराब से मौत का पुलिस ने इनकार किया था. जबकि मृतक के परिजनों ने शराब से मौत की बात स्वीकार की थी. मीडिया की सुर्खियों में आने के बाद पूरा मामले को लेकर प्रशासन हरकत में आया. जांच के दौरान बताए गए घटनास्थल से शराब की बोतलें मिली. जिसके बाद जिला प्रशासन भी सकते में है.

देखें वीडियो

मौके पर वैशाली डीएम उदिता सिंह के सामने ही एक महिला ने बताया कि मृतक रोज शराब पीते थे. डीएम ने महिला से कई सवाल भी पूछे इसके बावजूद महिला बार-बार इस बात पर बनी रही कि मौत का कारण शराब पीना हो सकता है.

ये भी पढ़ें- वैशालीः परिजनों का दावा- 'शराब पीने से हुई मौत', पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का कर रही इंतजार

बता दें कि वैशाली का तिसीऔता थाना क्षेत्र के पदमौल में जहरीली शराब से चार लोगों की मौत की खबर है. हालांकि पुलिस इस मामले में एक व्यक्ति की मौत की बात बता रही है. सूत्रों की मानें गांव से चार लोग लापता है. वे जीवित हैं या उनके साथ किसी तरह की अनहोनी हुई है, यह अभी तक स्पष्ट नहीं है. वहीं, नवंबर 2021 तक बिहार में जहरीली शराब (Poisonous liquor in Bihar) के 14 मामले आ चुके हैं. अगर इनमें मरने वालों की बात करें तो 66 लोग पहले मरे थे, गोपालगंज और बेतिया में जिन 20 लोगों की मौत हुई है, अगर उसे जोड़ दिया जाए तो मौत का आंकड़ा करीब 85 हो जाता है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated :Dec 6, 2021, 4:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.