ETV Bharat / state

पूर्व सांसद अरुण कुमार ने कहा- 'छाती तो तोड़ेंगे ही दर्द चाहे जितना हो'

author img

By

Published : Aug 1, 2022, 7:30 PM IST

Updated : Aug 1, 2022, 8:11 PM IST

पूर्व सांसद और लोजपा नेता अरुण कुमार (Former MP Arun Kumar) ने आज संवाददाता सम्मेलन में कहा कि छाती तोड़ने का मतलब अहंकार तोड़ने से था. उल्लेखनीय है कि उस बयान को आपत्तिजनक मानकर कोर्ट ने उन्हें 3 साल की सजा सुनाई है. पूर्व सांसद ने आज फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जदयू अध्यक्ष पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, 'छाती तो तोड़ेंगे' (Chest to be break) ही दर्द चाहे जितना हो.

Etv Bharat
Etv Bharat

पटना : पूर्व सांसद और लोजपा नेता अरुण कुमार (Former MP Arun Kumar) ने कहा कि उन्होंने मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड को लेकर नीतीश कुमार की सरकार को बेनकाब करने की कोशिश की थी, जिसको लेकर उन्हें फंसाने की साजिश रची गई. उन्होंने कहा कि बालिका गृह कांड से जुड़े कई सबूत उनके पास मौजूद थे. इसको लेकर प्रेस क्लब ऑफ इंडिया की कांफ्रेस में नीतीश कुमार के नेतृत्व को चुनौती दी थी. उन्होंने कहा कि इस मामले में नीतीश कुमार के मंत्री को बेवजह घसीटा गया, असल में सरकार के अधिकारी ऐसे जघन्य कांड को अंजाम दे रहे थे. जहानाबाद के पूर्व सांसद अरुण कुमार ने नीतीश सरकार और ललन सिंह पर फिर से हमला बोला है. अरुण कुमार ने स्पष्ट किया कि छाती तोड़ने (Chest to be break) के उनके बयान का आशय अहंकार तोड़ने से था. उन्होंने एक बार फिर चुनौती देते हुए कहा कि 'छाती तो तोड़ेंगे ही', दर्द चाहे जितना भी हो.

जिस 'शिखंडी' को रखा है वह बहुत दर्द दे रहा है : पूर्व सांसद अरुण कुमार ने किसी का नाम लिए बिना कहा कि नीतीश कुमार ने जिस 'शिखंडी' को रखा है वह बहुत दर्द दे रहा है. इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार की सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए. अरुण कुमार ने अपने बयान पर कहा कि छाती तोड़ने का मतलब अहंकार तोड़ने से है. मेरे उस बयान को नीतीश कुमार ने राजनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल किया. नीतीश कुमार की सरकार जनता पर अन्याय कर रही थी, जिसपर ऐसा बयान दिया था.

ये भी पढ़ें :- 'कार्यकर्ता सपने में भी CM नीतीश को नहीं करेंगे असहज', RCP सिंह के पक्ष में लगे नारों पर JDU का बयान

मगध में लोग बोलचाल की भाषा में करते हैं इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल :उन्होंने कहा कि मगध में लोग बोलचाल की भाषा में इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल करते हैं. इस तरह के शब्दों को बोलने से अगर फांसी की भी सजा होती है तो भी बोलते रहेंगे.अरुण कुमार ने चुनाव के समय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का छाती तोड़ने का बयान दिया था, जिसके बाद उस बयान को आपत्तिजनक मानकर कोर्ट ने उन्हें 3 साल की सजा सुनाई है, जिस बौखलाहट में अरुण कुमार ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नीतीश कुमार पर फिर से हमला बोला.उन्होंने नीतीश कुमार के उस वाक्य पर भी हमला बोला जिसमें वे कहते हैं कि 'सरकार न तो किसी को बचाती है और न ही फंसाती है'. अरुण कुमार ने कहा कि आज तक ऐसी निकृष्ट सरकार मैंने नहीं देखी है.

ये भी पढ़ें :- BJP के शीर्ष नेताओं के बयान से JDU गदगद, कहा- 'NDA गठबंधन स्वाभाविक और नेचुरल'

Last Updated :Aug 1, 2022, 8:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.