ETV Bharat / state

BJP के शीर्ष नेताओं के बयान से JDU गदगद, कहा- 'NDA गठबंधन स्वाभाविक और नेचुरल'

author img

By

Published : Aug 1, 2022, 3:26 PM IST

बिहार में एनडीए (NDA In Bihar) में सुबकुछ ऑल इज वेल है कि नहीं है, इसपर प्रश्न चिह्न लग रहे थे. बीजेपी के शीर्ष नेताओं ने बयान क्या दिया जदयू के नेता इससे गदगद नजर आ रहे हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर...

jdu leaders
jdu leaders

पटना : बिहार में पिछले दो दशक से भाजपा और जदयू के बीच गठबंधन है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के नेतृत्व में सरकार चल रही है. लेकिन हाल के कुछ महीनों में भाजपा और जदयू के बीच जमकर बयानबाजी हो रही है. जिसके कारण कई तरह के कयास लग रहे थे. अब बीजेपी के शीर्ष नेताओं ने नीतीश कुमार के साथ 2025 के बाद भी गठबंधन बने रहने की बात कह कर उन सभी कयासों पर विराम लगा दिया है. बीजेपी शीर्ष नेताओं के बयान से जदयू के नेता भी गदगद हैं और कह रहे हैं कि बिहार में नीतीश कुमार का मतलब एनडीए और जब तक नीतीश कुमार हैं तभी तक एनडीए है.

ये भी पढ़ें - JP नड्डा ने जो बाइडेन का जिक्र किया, लेकिन नीतीश का नाम तक नहीं लिया.. आखिर बात क्या है?


'बिहार में एनडीए का मतलब नीतीश कुमार' : बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP President JP Nadda) और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नीतीश कुमार के साथ 2025 के बाद भी बिहार में गठबंधन बने रहने की बात कहकर कई तरह के कयासों पर विराम लगा दिया है. बीजेपी नेताओं के बयान पर जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (JDU Upendra Kushwaha) का कहना है कि यह तो अच्छी बात है. हम लोग बार-बार कह रहे थे बिहार में एनडीए का मतलब नीतीश कुमार और जब तक नीतीश कुमार हैं तब तक एनडीए है.

''दबाव में गठबंधन नहीं चलता है दोनों पक्ष की जरूरत एक दूसरे को होती है. बीजेपी के शीर्ष नेताओं के बयान से इसकी पुष्टि हुई है. दबाव होता भी है तो जनता का होता है. उसके चलते गठबंधन चलता है. सेंट्रल लीडरशिप के बयान के बाद अब कहां कुछ बचता है. अब तो कोशिश यह होनी चाहिए कि कैसे बेहतर से बेहतर ढंग से गठबंधन चले इस पर काम हो. यदि कोई बात मन में हो तो अपने केंद्रीय नेतृत्व से बात कर लें. सार्वजनिक रूप से चाहे इधर से हो चाहे उधर से बयानबाजी से बचना चाहिए.'' - उपेंद्र कुशवाहा, अध्यक्ष, जदयू संसदीय बोर्ड


'यह स्वाभाविक और नेचुरल गठबंधन' : जदयू के वरिष्ठ नेता राजीव रंजन का कहना है यह कोई झुकने वाली बात नहीं है. गठबंधन जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप है. नीतीश कुमार का नेतृत्व किसी भी गठबंधन की जीत की गारंटी है. पिछले दो दशक में जिस गठबंधन के साथ नीतीश कुमार रहे उसकी जीत हुई है. 3 साल के कार्यकाल को छोड़ दें तो बीजेपी-जदयू का एलाइंस निर्विवाद रूप से जनता के वादों को जमीन पर उतारने का काम करता रहा है. इसलिए इस गठबंधन को जनता का आशीर्वाद प्राप्त है. यह स्वाभाविक और नेचुरल गठबंधन है.


''सुकून हम लोगों को क्या मिलेगा हम लोग जनता को सुकून दे रहे हैं. बिहार की जनता को अब रात में हनुमान चालीसा पढ़ना पड़ रहा है क्या? सब चैन से रहता है, चैन से सोता है सब तबका. हम राजनीति में भी सुकून देते हैं और जनता को भी.'' - नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जदयू

संजय जायसवाल और उपेंद्र कुशवाहा में बयानबाजी : बता दें कि, पिछले काफी समय से बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और जदयू के उपेंद्र कुशवाहा के बीच बयानबाजी हो रही थी. दोनों तरफ से कई नेता तरह-तरह के बयान दे रहे थे. उसके कारण कई तरह के कयास लग रहे थे. लेकिन अब बीजेपी के शीर्ष नेताओं ने स्पष्ट कर दिया है कि बयानबाजी से बचा जाए और बिहार में नीतीश कुमार के साथ ही बीजेपी का गठबंधन बना रहेगा. ऐसे में सभी कयासों पर विराम लग गया है और तय है कि अब 2024 और 2025 बीजेपी नीतीश कुमार के साथ ही चुनाव में जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.