ETV Bharat / state

पटना में छठ घाट हुए तैयार, जायजा लेने पहुचे जिलाधिकारी

author img

By

Published : Oct 28, 2022, 3:26 PM IST

विभिन्न जिलों में अधिकारी छठ घाटों का निरीक्षण कर रहे हैं. जहां कहीं कमी नजर आ रही है, वह संबंधित अधिकारी को निर्देश भी दे रहे हैं. इसी कड़ी में पटना के जिलाधिकारी भी अलग-अलग अधिकारियों के साथ छठ घाटों का निरीक्षण (patna dm inspected Chhath Ghats) कर रहे हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर...

छठ घाट हुए तैयार जायजा लेने पहुचे जिलाधिकारी
छठ घाट हुए तैयार जायजा लेने पहुचे जिलाधिकारी

पटना : लोकआस्था का महापर्व छठ (chhath puja 2022) की शुरुआज हो गई है. जिसको लेकर प्रशासनिक तैयारियां भी अपने आखिरी चरण में है. पावन पर्व छठ को लेकर मुख्यमंत्री के निर्देश पर अधिकारियों का दल छठ घाट का निरीक्षण कर रहे हैं. इसी क्रम में पटना के जिलाधिकारी, एसएसपी, पटना के सिविल सर्जन, पटना के डीडीसी सहित नगर निगम के सभी अधिकारी घाटों पर पहुंचकर वहां की समस्या समझ रहे हैं और जो भी कमीं लग रही है उसे पूरा करने के निर्देश दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें- गया में छठ घाटों का DM ने किया निरीक्षण, लापरवाह अधिकारियों को कहा- यह नहीं चलेगा, FIR कर दूंगा

निरीक्षण के लिए पहुंचे सभी अधिकारी: शुक्रवार को इसी कड़ी में जिलाधिकारी सहित सभी अधिकारियों ने पटना के एलसीएटी घाट से पटना के सभी घाटो का फाइनल निरीक्षण किया. इस दौरान पटना के जिलाधिकारी ने बताया कि पहली बार पटना में छठ घाट पर 599 मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है. पटना जिलाधिकारी डॉ चद्रशेखर सिंह ने बताया कि लोग जिला प्रशासन के निर्देश का पालन करते हुए छठ मनाएं. उनके सुरक्षा के लिए सुरक्षा के सभी इंतजाम किए गए हैं. सभी घाटों पर मेडिकल टीम डॉक्टर, नर्स एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है.

घाटों पर तैनात रहेंगे जवान: छठ घाट पर बढ़ते भीड़ को देखते हुए जिले के विभिन्न घाटों पर एसडीआरएफ 400 जवान तैनात किए जाएंगे. साथ ही साथ प्रत्येक घाट पर 12 सीसीटीवी कैमरा भी लगा दिए गए हैं. छठ के मौके पर विभिन्न घाटों पर पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती की जाएगी. जिसके लिए 4 हजार से ज्यादा पुलिस कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. इसके आलावा पटना के 17 खतरनाक घाट को छोड़कर सभी घाटों पर पर पहुचने वाले व्रतियों के लिए चेंजिंग रूम ,शौचालय और लाइटिंग की व्यवस्थाए की जा रही है.

"इस वर्ष गंगा नदी का जलस्तर बढ़ जाने के कारण जिला प्रशाशन ज्यादा घाटो का निर्माण नहीं करवा पाया है. लोग ज्यादा से ज्यादा अपने घर के नजदीक बने तालाब ,पोखर ,पार्क या अपने घरों के छत पर ही छठ पर्व का अर्घ्य दें. जिससे घाटो पर कम भीड़ का जुटान हो".- डॉ चद्रशेखर, पटना जिलाधिकारी

ये भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने बक्सर में छठ घाटों का लिया जायाजा, खुद से कुदाल चलाकर किया श्रमदान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.