ETV Bharat / state

बजट सत्र को लेकर विपक्ष की अलग-अलग राय, कांग्रेस ने कहा बहुत अच्छा.. तो RJD 40% ही संतुष्ट

author img

By

Published : Mar 31, 2022, 8:34 PM IST

बिहार विधान परिषद के बजट सत्र को लेकर कांग्रेस नेता प्रेमचंद्र मिश्रा (MLC Prem Chandra Mishra) ने कहा कि ये सत्र बहुत अच्छा हुआ, ज्यादातर जनहित से जुड़े मुद्दों को सदन में उठाया गया. वहीं, राजद नेता इससे 40 प्रतिशत ही संतुष्ट दिखे.

कांग्रेस नेता प्रेम चंद्र मिश्रा
कांग्रेस नेता प्रेम चंद्र मिश्रा

पटनाः बिहार विधान परिषद का 200वां सत्र का आज समापन (200th Session of Legislative Council End) हो गया. जिसमें 22 बैठकें हुईं. सत्र को लेकर विपक्ष (Opposition Leader On Bihar Budget Session 2022) के सदस्यों की अलग-अलग राय रही. जहां कांग्रेस के सदस्यों ने कहा कि ये सत्र बहुत अच्छा हुआ, ज्यादातर जनहित से जुड़े मुद्दों को सदन में उठाया गया. वहीं, राजद का कहना है कि विपक्ष द्वारा जो भी सवाल सदन में उठाया गया, उसका पूरी तरह से जवाब देने में सरकार नाकाम रही.

ये भी पढ़ेंः बिहार विधान परिषद के 200वें सत्र का समापन, सभापति ने कहा- परिसर में होगा स्तंभ का निर्माण

'ये सत्र बहुत अच्छा रहा, ज्यादातर जनहित से जुड़े मुद्दों को सदन में उठाया गया. सरकार ने जो जवाब दिया, उससे हम संतुष्ट हैं. 200वां सत्र था, इसमें शामिल होकर सुखद अनुभूति हुई है. सत्र को बहुत अच्छे तरीके से चलाया गया. वैसे कुछ सवाल के जवाब सरकार के मंत्रियों ने टाले हैं. लेकिन हम सदन से आशा करते हैं कि अगले सत्र में इस पर चर्चा होगी'- प्रेम चंद्र मिश्रा, विधान पार्षद, कांग्रेस

वहीं, सत्र को लेकर राजद के विधान पार्षद सुनील कुमार सिंह ने कहा कि सत्र सुचारू रुप से चले इसकी सहमति पहले ही बन चुकी थी, सुचारू रूप से चला भी. लेकिन सदन में विपक्ष ने जो सवाल उठाया, उसका जवाब पूरी तरह से देने में सरकार नाकाम रही. राज्य में भ्रष्टाचार व्याप्त है और सरकार से जो सवाल भ्रष्टाचार को लेकर पूछा जाता है, सरकार में बैठे मंत्री उस जवाब को गोल गोल घुमाकर उत्तर देते हैं. सरकार सभी मोर्चे पर विफल है. वो सदन में सत्र के दौरान पूरी तरह से दिखा.

ये भी पढ़ेंः बोलीं राबड़ी देवी- 'अपराध रोकने में नीतीश कुमार विफल हैं, उन्हें इस्तीफा देना चाहिए'

'सरकार का सच पूरी तरह सामने आ गया है. वो जानबूझकर कई मामलों में संज्ञान नहीं लेकर अपराध और भ्रष्टाचार को बढ़ा रही है. कुल मिलाकर जिस तरह सत्र चला है, इससे हम 40 प्रतिशत ही संतुष्ट हैं. कई सवालों पर सरकार से जो जवाब की उम्मीद थी, विपक्ष को वो नहीं मिला'- सुनील कुमार सिंह, विधान पार्षद , राजद

बता दें कि बिहार विधान परिषद का 200वां सत्र समाप्त हो गया. जिसमें 22 बैठकें आयोजित की गई. इसमें 1030 प्रश्नों की सूचना प्राप्त हुई. उन्होंने कहा कि 922 प्रश्नों को स्वीकृत किया गया. जिसमें 434 प्रश्न का उत्तर दिया गया. बिहार विधान परिषद का बजट सत्र 25 फरवरी से शुरू हुआ था. इस दौरान विपक्ष ने महंगाई, अपराध, शराबबंदी, लड़कियों की सुरक्षा, रोजगार और शिक्षा जैसे कई अहम मुद्दों को लेकर लगातार सरकार को घेरने की कोशिश की और इस पर जवाब मांगा. सरकार की ओर से भी सभी मुद्दों पर जवाब दिया गया. लेकिन विपक्ष कई जवाबों से संतुष्ट नहीं दिखा. सदन में विपक्ष ने सरकार पर गलत आंकड़े पेश करने का आरोप भी लगाया.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.