ETV Bharat / city

बिहार विधान परिषद के 200वें सत्र का समापन, सभापति ने कहा- परिसर में होगा स्तंभ का निर्माण

author img

By

Published : Mar 31, 2022, 5:49 PM IST

गुरुवार को विधान परिषद के 200वें सत्र का समापन (End of 200th Session of Legislative Council) हो गया. इस मौके पर सभापति अवधेश नारायण सिंह (Chairman Awadhesh Narayan Singh) ने कहा कि सत्तापक्ष और विपक्ष के सहयोग से इस सत्र को बहुत अच्छे तरीके से चलाया गया. उन्होंने कहा कि इसे यादगार बनाने के लिए विधान परिषद परिसर में एक स्तंभ का निर्माण कराया जाएगा.

बिहार विधान परिषद के 200वें सत्र का समापन
बिहार विधान परिषद के 200वें सत्र का समापन

पटना: बिहार विधान परिषद (Bihar Legislative Council) का बजट सत्र समाप्त हो गया है. इसी के साथ विधान परिषद के 200वें सत्र का समापन (End of 200th Session of Legislative Council) हो गया है. सत्र के बारे में बताते हुए सभापति अवधेश नारायण सिंह (Chairman Awadhesh Narayan Singh) ने कहा कि इस सत्र में 22 बैठकें आयोजित की गई.. जिसमें 1030 प्रश्नों की सूचना प्राप्त हुई. उन्होंने कहा कि 922 प्रश्नों को स्वीकृत किया गया. जिसमें 434 प्रश्न का उत्तर दिया गया.

ये भी पढ़ें: बिहार विधान परिषद में उठा स्कूली बच्चों के फूड प्वाइजनिंग का मुद्दा, विपक्ष के साथ-साथ BJP ने भी की जांच की मांग

सत्र के दौरान 158 ध्यानाकर्षण की सूचनाएं: सभापति ने कहा कि इस सत्र में 158 ध्यानाकर्षण की सूचनाएं प्राप्त हुईं, जिसमें 97 सूचना का उत्तर दिया गया है. उन्होंने कहा कि यह 200वां सत्र था और बहुत अच्छे तरीके से सत्तापक्ष और विपक्ष के सहयोग से इसे चलाया गया. सभी सदस्यों ने सहयोग किया है. अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि ई विधान प्रणाली लागू होने पर प्रश्नों का उत्तर भी डिजिटल माध्यम से आने लगा है. जिससे सदस्यों को भी सुविधा हुई है. उन्होंने कहा कि वैसे प्रश्न जो अनुत्तरित रह गए हैं, उनको अगले सत्र में लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: CM की तस्वीर दिखाने पर 'फंसे' आरजेडी MLC सुनील सिंह, एक दिन के लिए सदन से निलंबित

परिसर में होगा स्तंभ का निर्माण: अवधेश नारायण सिंह ने इस दौरान बताया कि 200वें सत्र को यादगार बनाने की बात माननीय सदस्यों ने किया था. यही सोचकर सभी सदस्यों की मांग पर विधान परिषद परिसर में एक स्तंभ का निर्माण कराया जाएगा. जिसमें 200वें सत्र में भाग लेने वाले सभी सदस्यों का नाम अंकित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि जिस तरह ये सत्र चला है, वो यादगार रहे. इसीलिए ये स्तंभ बनाया जाएगा. इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी अपनी स्वीकृति दे दी है.

ये भी पढ़ें: सदन में राबड़ी के बयान पर भड़के अशोक चौधरी, कहा- 'आपकी गाली सुनने के लिए नहीं बैठे हैं हम'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.