ETV Bharat / state

बोलीं राबड़ी देवी- 'अपराध रोकने में नीतीश कुमार विफल हैं, उन्हें इस्तीफा देना चाहिए'

author img

By

Published : Mar 31, 2022, 2:30 PM IST

बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Former Chief Minister Rabri Devi) ने सीएम नीतीश से इस्तीफे की मांग की है. उन्होंने कहा कि हर दिन लोगों की हत्याएं हो रही हैं. लेकिन सदन में अपराध पर सरकार से सवाल पूछने पर मार्शल विधायकों को बाहर निकाल रहे हैं. ये गलत है सरकार को जवाब देना चाहिए. साथ ही नीतीश कुमार के राज्यसभा जाने पर भी उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि कौन रोक रहा है, वो कुछ भी बने अच्छी बात है.

राबड़ी देवी ने सीएम नीतीश से मांगा इस्तीफा
राबड़ी देवी ने सीएम नीतीश से मांगा इस्तीफा

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के राज्यसभा सदस्य बनने की चर्चा जोरों पर है. इसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भी चुटकी ली. उन्होंने कहा कि कौन रोक रहा है नीतीश कुमार कुछ भी बने अच्छी बात है. साथ ही उन्होंने कहा कि विधानसभा में जिस तरह अपनी बात को उठाने पर मार्शलों की मदद से विधायकों को बाहर किया जा रहा है, वो गलत है सदन में सभी की बातों को सरकार को सुनना चाहिए. राज्य में बढ़ते अपराध पर राबड़ी देवी ने नीतीश कुमार से (Rabri Devi Demands Resignation From CM Nitish) इस्तीफे की मांग की. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को गृहमंत्री से इस्तीफा देना चाहिए.

ये भी पढ़ें: BJP के लिए रास्ता साफ! तो क्या मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ राज्यसभा जाएंगे नीतीश कुमार?

''सदन में बिहार की जनता के सवाल को उठाया जाता है. लेकिन विपक्ष के विधायकों को मार्शल से बाहर निकलवाना गलत है. यहां डबल इंजन की सरकार है लोगों को आगे का राह दिखा रही, कभी न कभी किसी की सरकार जरूर आएगी. उनके साथ भी ऐसा ही किया जाएगा. बिहार के सभी जिलों में हत्याएं हो रही हैं. ऐसे में सीएम नीतीश को गृहमंत्री से इस्तीफा देना चाहिए.''- पूर्व सीएम राबड़ी देवी

राबड़ी देवी ने CM नीतीश से मांगा इस्तीफा: पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि राज्य में अपराधियों का हौसला काफी बुलंद हो रहा है. प्रशासन कुछ नहीं कर रहा खुद सीएम नीतीश भी अब अपराध रोकने में विफल साबित हो रहे हैं. बिहार का कोई ऐसा जिला नहीं जहां लगातार हत्याएं नहीं हो रही हैं. ऐसे में नीतीश कुमार बिहार के गृहमंत्री भी हैं और जो हालात बिहार का है. ऐसे में गृहमंत्री के रूप में काम कर रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस्तीफा दे देना चाहिए. इनसे कानून व्यवस्था ठीक नहीं हो सकता मुख्यमंत्री अब ऐसे मुख्यमंत्री हो गए हैं कि जिनकी बात अधिकारी भी नहीं सुनते हैं.

सीएम नीतीश के उपराष्ट्रपति बनाने की चर्चा: बता दें कि राजनीतिक हलकों का एक तबका मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उपराष्ट्रपति बनाए जाने की बात भी कह रहा है. चर्चाएं तो यहां तक हैं कि उन्हें उपराष्ट्रपति बनाया जा सकता है. उपराष्ट्रपति का पद अगले कुछ दिनों में खाली होने वाला है. वैसे कुछ दिनों पहले नीतीश कुमार को विपक्ष की तरफ से राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाए जाने की चर्चा हुई थी. इस मुद्दे पर पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने भी चुटकी लेते हुए कहा कि उन्हें कौन रोक रहा वो कुछ भी बने अच्छी बात है.
ये भी पढ़ें: कानून-व्यवस्था पर आरजेडी-कांग्रेस ने नीतीश सरकार को घेरा, DGP पर कार्रवाई की मांग की

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.