ETV Bharat / state

आजादी का अमृत महोत्सव: गणतंत्र दिवस पर होगा म्यूजिकल सूर्य नमस्कार, बनेगा विश्व कीर्तिमान

author img

By

Published : Jan 25, 2022, 6:39 PM IST

म्यूजिकल सूर्य नमस्कार
म्यूजिकल सूर्य नमस्कार

भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ (75th Anniversary of Independence) के अवसर पर पतंजलि समेत 5 बड़े संगठनों ने 21 फरवरी तक 75 करोड़ सूर्य नमस्कार का कीर्तिमान बनाने का संकल्प लिया है. इसी कड़ी में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर झंडात्तोलन के बाद मंत्र उच्चारण के साथ म्यूजिकल सूर्य नमस्कार किया जाएगा. पढ़ें पूरी रिपोर्ट..

पटना: देश अपनी स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) के रूप में मना रहा है. इस अमृत महोत्सव के अवसर पर देश के 5 बड़े संगठन राष्ट्रीय योगासन खेल संघ, पतंजलि परिवार, क्रीड़ा भारती, गीता परिवार और हार्ट फुल्लनेस ने मिलकर 21 फरवरी तक 75 करोड़ सूर्य नमस्कार कर कीर्तिमान बनाने का संकल्प लिया है. इसी संकल्प के तहत पटना के नाला रोड स्थित पतंजलि आरोग्य केंद्र परिसर में बुधवार को 26 जनवरी के मौके पर झंडा तोलन के बाद मंत्र उच्चारण के साथ म्यूजिकल सूर्य नमस्कार (Musical Surya Namaskar) किया जाएगा. इस बात की जानकारी पतंजलि के राज्य प्रभारी और बिहार योगासन खेल एसोसिएशन के अध्यक्ष वैद्य अजीत कुमार ने दी.

ये भी पढ़ें- स्वयंसेवक देश में 75 करोड़ सूर्य नमस्कार के संकल्प के साथ मनाएंगे आजादी का अमृत महोत्सव

वैद्य अजीत कुमार ने बताया कि सूर्य नमस्कार एक सर्वांगीक योगिक व्यायाम है और इसका स्वास्थ्य पर बहुत अच्छा फायदा होता है. तन मन में स्फूर्ति बनी रहती है. आज भारत में कोरोना के समय लोगों में विटामिन डी की कमी की समस्या आ रही है, जबकि विटामिन डी का सबसे बड़ा स्रोत सूर्य है. यदि रोज सुबह सूर्य नमस्कार किया जाए तो यह काफी फायदेमंद होता है. उन्होंने बताया कि 14 जनवरी से सूर्य नमस्कार का कार्यक्रम शुरू हुआ है और यह 21 फरवरी तक चलेगा. इसका पहला पड़ाव 26 जनवरी है.

गणतंत्र दिवस पर होगा म्यूजिकल सूर्य नमस्कार

देश दुनिया से लोग सूर्य नमस्कार के लिए वर्चुअल माध्यम से भी जुड़ रहे हैं और जो भी आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर देश को अपना वंदन करना चाहते हैं, वह www.75suryanamaskar.com पर जाकर अपना पंजीकरण कर सकते हैं और 21 दिन लगातार 13 बार सूर्य नमस्कार कर राष्ट्र को अपना वंदन कर सकते हैं. इसमें तीन तरह से पंजीकरण किया जा सकता है. जिसमें पहला व्यक्तिगत, दूसरा संस्थागत और तीसरा प्रशिक्षक यानी कि जो योग में ट्रेंड है.

वैद्य अजीत कुमार ने बताया कि अभी के समय 50 लोगों से अधिक का एक कार्यक्रम में शामिल होने की अनुमति नहीं है ऐसे में 26 जनवरी के मौके पर पतंजलि आरोग्य केंद्र के परिसर में 25 से 30 की संख्या में लोग मौजूद होंगे जो मंत्रोच्चारण के साथ म्यूजिकल सूर्य नमस्कार करेंगे. उन्होंने कहा कि लोगों को वेबसाइट पर जाकर प्रतिदिन 13 सूर्य नमस्कार कर टिक करना है और यह लगातार 21 दिन करना है. लोग चाहे तो 30 सेकंड का अपना सूर्य नमस्कार का वीडियो बनाकर भी वेबसाइट पर अपलोड कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- ETV भारत से बोले JDU MLC बलियावी- 'मुसलमान कभी नहीं कर सकता सूर्य नमस्कार'

उन्होंने बताया कि जो भी 75 सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में भाग लेंगे और सफलता पूर्वक इस दिनों का सूर्य नमस्कार पूरा करेंगे उन्हें पांचों संस्थान राष्ट्रीय योगासन खेल संघ, क्रीडा भारती, पतंजलि परिवार, गीता परिवार और हार्टफुलनेस संस्था प्रमुख के हस्ताक्षर का 1 सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा. उन्होंने बताया कि अब तक बिहार में 300 संगठनों ने पंजीकरण कराते हुए लाखों सूर्य नमस्कार किए हैं. इस सूर्य नमस्कार प्रोग्राम को भारत के शिक्षा मंत्रालय आयुष मंत्रालय विदेश मंत्रालय खेल मंत्रालय का काफी सहयोग मिल रहा है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.