ETV Bharat / state

पटना में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा.. आवाज को दबाकर बनाते थे हथियार

author img

By

Published : May 30, 2022, 8:04 AM IST

Updated : May 30, 2022, 9:44 AM IST

पटना में मिनी गन फैक्ट्री चलाई जा रही थी. पुलिस ने सूचना मिलने के बाद (Crime In Patna) विग्रहपुर के मकान से आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से ढ़ेर सारे हथियार और उपकरण बरामद किये गये हैं. पुलिस और भी कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं. पढ़ें पूरी खबर...

पटना में मिनी गन फैक्ट्री
पटना में मिनी गन फैक्ट्री

पटना: राजधानी पटना में मुंगेर की तर्ज पर मिनी गन फैक्ट्री (Mini Gun Factory In Patna) चल रही थी. गन फैक्ट्री में अवैध हथियार बनाने का कारोबार चल रहा था. इधर, एसटीएफ को सूचना मिली तो एसटीएफ और जक्कनपुर थाना ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए जक्कनपुर थाना के न्यू बिग्रहपुर इलाके में छापेमारी की. मौके पर से पुलिस ने कई दर्जन अर्धनिर्मित हथियार, हथियार बनाने वाले उपकरण बरामद किये. इन हथियारों के साथ तीन हथियार तस्करों और मकान मालिक डेविड को भी गिरफ्तार किया है.

नालंदा पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का किया पर्दाफाश, हथियार निर्माण करने वाली सामग्री के साथ तीन गिरफ्तार

दरअसल, एसटीएफ की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि न्यू बिग्रहपुर में मिनी गन फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा है. वहां बड़े पैमाने पर हथियारों को बनाया जा रहा है. सूचना के सत्यापन के बाद एसटीएफ और जक्कनपुर थाना ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए इस मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. वहां से 22 अर्धनिर्मित 7.65 एमएम पिस्टल 3 बेस, एक बड़ा ड्रिल मशीन, 5 कारतूस 7.65 mm, एक वेल्डिंग मशीन, मैगजीन बनाने का साइकिल फ्रॉक पाइप, रेती, हेक्सा और हथियार बनाने का अन्य सामान बरामद किया है.


यह भी पढ़ें - भागलपुर में मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक अभियुक्त गिरफ्तार


घर किराए पर लेकर शुरू किया काम : पिछली रात किये गये गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ करने के लिए एसपी (पूर्वी जोन) प्रमोद कुमार (SP PRAMOD KUMAR) और एएसपी संदीप सिंह (ASP Sandeep Singh) जक्कनपुर थाने पहुंचे और पूछताछ की. वहीं, इस पूरे मामले पर कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से परहेज करते हुए जक्कनपुर थाना प्रभारी सुदामा कुमार ने बताया कि इस पूरे मामले में एसटीएफ की कार्रवाई के दौरान जक्कनपुर थाने की पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया. विग्रहपुर इलाके के डेविड नाम के एक व्यक्ति के मकान में पिछले 6 महीनों से एक हॉल किराये पर लिया गया था. उस समय मकान मालिक को जानकारी दी गई थी कि किराये पर लिये गये हॉल में हमलोग कपड़े का व्यवसाय करेंगे. किराये पर हॉल लेने के लिए बजरंगी, आदित्य और विक्रम नाम के लोग आये थे. धीरे धीरे इनलोगों ने मकान मालिक डेविड को भी अपने इस कारोबार का सहयोगी बनाया. डेविड की देखरेख में मिनी गन फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था.

हथियार बनाने के दौरान बजाते थे तेज साउंड सिस्टम : जब इस मिनी गन फैक्ट्री में हथियार बनाने का काम शुरू होता था, उस समय फैक्ट्री के अंदर मौजूद लोग मिनी गन फैक्ट्री के उपकरणों से निकलने वाले आवाज को दबाने के लिए साउंड सिस्टम का वॉल्यूम तेज कर गाना बजा देते थे, ताकि उपकरण की आवाज बाहर नहीं आने पाये. फिलहाल इस पूरे मामले में गिरफ्तार हुए युवकों की पहचान कर ली गई है. पहले युवक का नाम विक्रम शर्मा है, जो मुंगेर जिला का रहने वाला है. वहीं दूसरे शख्स का नाम बजरंगी कुमार शर्मा है, वह बिग्रहपुर का रहने वाला है. तीसरे आरोपी का नाम आदित्य कुमार है, जो मुंगेर का रहने वाला बताया गया है. अंत में मिनी गन फैक्ट्री की देखरेख करने वाले मकान मालिक डेविड कुमार को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.


गिरफ्तार हथियार तस्करों से देर रात तक होती रही पूछताछ: फिलहाल इन गिरफ्तार हथियार तस्करों से जक्कनपुर थाने में पटना पुलिस के वरीय अधिकारियों ने पूछताछ की. पुलिस उन आरोपियों से जानने की कोशिश में जुटी है कि आखिरकार गिरफ्तार किये गये तस्कर हथियार निर्माण के साथ-साथ हथियारों की सप्लाई कहां करने वाले थे. इस बात की जानकारी मिलने पर एसपी पूर्वी देर रात पटना के जक्कनपुर थाना पहुंचे. तो वहीं दूसरी ओर एसटीएफ की टीम ने तलाशी अभियान चलाई. पटना के आसपास के कई इलाकों में छापेमारी कर इस गिरोह में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के प्रयास भी किये गये.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


Last Updated :May 30, 2022, 9:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.