ETV Bharat / state

बिहार STF की कार्रवाई में झारखंड में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, हथियार निर्माण करने वाली सामग्री बरामद

author img

By

Published : Apr 13, 2022, 6:29 PM IST

बिहार एसटीएफ को आज बड़ी सफलता मिली है. एसटीएफ ने एक मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन (STF Busts Mini Gun Factory) किया है. इस कार्रवाई में कोडरमा पुलिस की मदद से भारी मात्रा में हथियार निर्माण करने वाली सामग्री और र्धनिर्मित हथियार बरामद किया गया है. साथ ही दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है. एसटीएफ ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की. पढ़ें पूरी खबर..

Mini gun factory
Mini gun factory

पटना: बिहार एसटीएफ की विशेष टीम और कोडरमा पुलिस के सहयोग से झारखंड राज्य के कोडरमा जिला अंतर्गत चंदवारा थाना क्षेत्र में छापेमारी कर मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा (Mini Gun Factory In Jharkhand Koderma) किया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की. इस दौरान पुलिस ने देसी कट्टा, अर्धनिर्मित पिस्टल, पिस्टल का लीवर समेत हथियार (Arms Recovered In Jharkhand) बनाने के उपकरणों को जब्त किया है. पुलिस ने मौके पर गन फैक्ट्री के संचालक समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. थाने में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

यह भी पढ़ें - मुजफ्फरपुर: मिनी गन फैक्ट्री का पुलिस ने किया उद्भेदन, तीन गिरफ्तार

मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा: बिहार एसटीएफ के मुताबिक बिहार राज्य में अपराधियों के विरुद्ध सूचना का संकलन कर कार्रवाई आरंभ की गयी है. इस क्रम में बिहार से जुड़ा हुआ खबर पड़ोसी राज्य झारखंड आया. जहां गुप्त सूचना मिली की झारखंड राज्य के कोडरमा जिला अंतर्गत चंदवारा थाना क्षेत्र में अवैध हथियार निर्माण और बिक्री की जा रही है. बिहार एसटीएफ को गुप्त सूचना मिलने के बाद एसटीएफ ने इस काम को अंजाम दिया है.

यह भी पढ़ें - नालंदा में मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, अर्धनिर्मित हथियार के साथ 80 लीटर देसी शराब बरामद

हथियार बनाने वाला सामान बरामद: छापेमारी के दौरान पिस्टल बॉडी 25, पिस्टल ग्रिप 50, पिस्टल स्लाइड 110, लेथ मशीन 1, लोहा कटर 1, लोहा रद्द23, जनरेटर 1, स्टैंड फैन 1, ड्रिल मशीन 2, मिलिंग मशीन 1, ग्लाइडर 1, मोटरसाइकिल एक तथा अन्य मिनी गन फैक्ट्री का सामान बरामद किया गया है. साथ ही पुलिस ने मौके से हथियार बनाने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया. जिनकी पहचान मुंगेर के कासिम बाजार थाना क्षेत्र के खानकाह दरगाह हजरत गंज निवासी मोहम्मद सद्दाम और झारखंड के कोडरमा निवासी शब्बीर अली के रूप में हुई है.

यह भी पढ़ें - Buxar: सालों से चल रही मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश, संचालन में लगा था पूरा परिवार

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.