ETV Bharat / state

छठ पूजा के बाद ट्रेनों में वेटिंग से प्रवासी परेशान, कई ट्रेनों में नो रूम

author img

By

Published : Nov 12, 2021, 6:34 AM IST

पटना से नई दिल्ली जाने वाली अधिकांश ट्रेनों में आज से 17 नवंबर के बीच स्लीपर में 200 से अधिक वेटिंग है. जबकि ब्रह्मपुत्र मेल में नो रूम है. मुंबई जाने वाली पटना-वास्कोडिगामा ट्रेन में 300 से ज्यादा वेटिंग है. पढ़ें रिपोर्ट...
छठ पूजा के बाद ट्रेनों में वेटिंग से प्रवासी परेशान
ट्रेनों में वेटिंग

पटना: बिहार में छठ पूजा (Chhath Festival) संपन्न होने के बाद ट्रेनों में अधिक वेटिंग होने से प्रवासियों को वापस जाने में परेशानी हो रही है. नई दिल्ली जाने वाली अधिकांश ट्रेनों में 12 नवंबर से 17 नवंबर के बीच स्लीपर में 200 से अधिक वेटिंग है, जबकि ब्रह्मपुत्र मेल में नो रूम है. मुंबई जाने वाली पटना-वास्कोडिगामा ट्रेन में 300 से अधिक वेटिंग है.

ये भी पढ़ें- ट्रेनों से जल्द हटेगा स्पेशल टैग, कोविड के दौरान बढ़ा किराया होगा कम

ब्रह्मपुत्र मेल में स्लीपर में 13, 14 व 15 नवंबर को नो रूम, जबकि 12 से 17 नवंबर के बीच थर्ड एसी में 15 नवंबर को छोड़ कर शेष दिनों में नो रूम है. 15 नवंबर को थर्ड एसी में 20 वेटिंग है. स्लीपर में 12 नवंबर को 98, 16 नवंबर को 99 व 17 नवंबर को 95 वेटिंग है.

तेजस राजधानी में राजेंद्र नगर टर्मिनल से नई दिल्ली जाने वाली तेजस राजधानी के थर्ड एसी में 12 को 65, 13 को 74, 14 को 98, 15 को 75, 16 को 77 और 17 को 78, टूएसी में 12 को 43, 13 को 69, 14 को 53, 15 को 39, 16 को 36 और 17 को 23 वेटिंग है.

ये भी पढ़ें- ट्रेनों में क्षमता से ज्यादा यात्री कर रहे हैं सफर, अधिक किराया वसूली के बावजूद रेलवे लापरवाह

संपूर्ण क्रांति में स्लीपर में 12 नवंबर को 208, 13 को 268, 14 को 276, 15 को 172, 16 को 152 और 17 को 126, थर्ड एसी में 12 को 74, 13 को 141, 14 को 174, 15 को 84, 16 को 82 और 17 को 70 वेटिंग है. टूएसी में 12 को 50, 13 को 56, 14 को 82, 15 को 42, 16 को 31 और 17 को 30 वेटिंग है.

श्रमजीवी में स्लीपर में 12 नवंबर को 148, 13 को 166, 14 को 98, 15 को 180, 16 को 137 और 17 को 115, थर्ड एसी में 12 को 22, 13 को 56, 14 को 70, 15 को 46, 16 को 30 और 17 को 34 वेटिंग है.

विक्रमशिला एक्सप्रेस में स्लीपर में 12 नवंबर को 51, 13 को 74, 14 को 89, 15 को 65, 16 को 57 और 17 को 51 वेटिंग है. थर्ड एसी में 12 को 21, 13 को 43, 14 को 49, 15 को 21, 16 को 22 और 17 को 16 वेटिंग है. दुरंतो स्पेशल में स्लीपर में 12 नवंबर को 51, 15 को 55, 19 को 32, 22 को 35, थर्ड एसी में 12 को 12, 15 को 18, 19 को 7 और 22 नवंबर को 3 वेटिंग है.

पटना-लोकमान्य तिलक टर्मिनल में स्लीपर में 12 नवंबर को 78, 13 को 89, 14 को 79, 15 को 86, 16 को 91 और 17 को 69, थर्ड एसी में 12 को 23, 13 को 36, 14 को 28, 15 को 27, 16 को 17 और 17 को 12 वेटिंग है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.