ETV Bharat / state

पशुपति कुमार पारस के केंद्रीय मंत्री बनने से बिहार को होगा फायदा: सूरजभान सिंह

author img

By

Published : Aug 23, 2021, 2:11 PM IST

Updated : Aug 23, 2021, 2:34 PM IST

लोजपा नेता सूरजभान सिंह
लोजपा नेता सूरजभान सिंह

पशुपति कुमार पारस केंद्र में मंत्री बनने के बाद पहली बार पटना पहुंचे हैं. इसी बीच लोजपा नेता सूरजभान सिंह ने उनको लेकर बड़ा बयान दिया है. पढ़ें पूरी खबर.

पटना: केंद्र में मंत्री बनने के बाद पशुपति कुमार पारस (Union Minister Pashupati Kumar Paras) आज पहली बार पटना (Patna) पहुंचे हैं. उनकी आगवानी के लिए पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) पर बड़ी संख्या में लोजपा पारस गुट के नेता और कार्यकर्ता भी पहुंचे. वहीं पटना की सड़कों पर भी केंद्रीय मंत्री के आगमन को लेकर बैनर लगाया गया है. लोजपा नेता सूरजभान सिंह (LJP leader Suraj Bhan Singh) ने केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस को लेकर अपना बयान दिया है.

ये भी पढ़ें:केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस के 'ग्रैंड वेलकम' में पोस्टर से पटी राजधानी, दर्जनों तोरण द्वार भी तैयार

पटना एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री के स्वागत के लिए पहुंचे लोजपा के पूर्व सांसद सूरजभान सिंह ने कहा कि पशुपति कुमार पारस केंद्रीय मंत्री बनाए गए हैं और बिहार के लोगों को उनसे काफी आशा है. वहीं केंद्रीय मंत्री के विभाग से जुड़े रोजगार के सवाल पर लोजपा नेता ने कहा कि विभाग से जुड़े रोजगार को लेकर केंद्रीय मंत्री बिहार के लोगों के लिए काम करेंगे.

देखें वीडियो

लोजपा नेता ने कहा कि उनके आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. बिहार के अलग-अलग जिलों से कार्यकर्ता केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस के स्वागत के लिए आये हैं. पटना पहुंचने के बाद केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस अपने विधानसभा क्षेत्र हाजीपुर के लिए रवाना होंगे. जहां वो बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लेंगे.

बता दें कि पूर्व सांसद सूरजभान सिंह की गिनती बाहुबली नेताओं में होती है. लोजपा के पुराने साथी हैं, लेकिन लंबे समय से चुनावी राजनीति से बाहर हैं. हालांकि, पार्टी के लिए रणनीति बनाने में हमेशा अहम भूमिका अदा करते रहे हैं. वे राम विलास पासवान के महत्‍वपूर्ण सहयोगियों में से एक रहे हैं.

ये भी पढ़ें: युवा तेजी से तरक्की करें ताकि देश और मजबूत हो, PM ने लाल किले से नए भारत की विकास की नई रूपरेखा पेश की: पारस

Last Updated :Aug 23, 2021, 2:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.