ETV Bharat / state

बिहार महासमर 2020: नीतीश सरकार पर बिफरे LJP उपाध्यक्ष सूरजभान सिंह, जनता को ठगने का लगाया आरोप

author img

By

Published : Oct 28, 2020, 1:15 PM IST

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी बयानबाजी जारी है. इस बीच एनडीए से अलग हुई लोजपा नीतीश सरकार पर हमलावर दिखाई पड़ रही है.

सीवान
सीवान

सीवान(महाराजगंज): जिले की आठ विधानसभा सीटों पर चुनाव होने हैं. लेकिन महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र काफी रोचक स्थिति में है. दरअसल, बीजेपी से बगावत कर एलजीपी की टिकट से चुनाव लड़ डॉक्टर देव रंजन सिंह के आने से यहां मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है. उनका दावा है कि वे इस बार चुनाव वह जरूर जीतेंगे.

चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे-वैसे तमाम दल सक्रिय होकर प्रचार-प्रसार में लग गए हैं. वे जनता से जनसंपर्क बढ़ाने में लगे हुए हैं. नेतागण चाह रहे हैं जितना अधिक से अधिक हो वह अपने क्षेत्र के लोगों से जन संपर्क कर सकें और अपने पक्ष में वोट जुटाएं.

सभा को संबोधित करते लोजपा नेता
सभा को संबोधित करते लोजपा नेता

एलजेपी उपाध्यक्ष पहुंचे सिवान
इस क्रम में महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र में एलजेपी की ओर से एक रैली का आयोजन किया गया. जिसमें एलजेपी के कद्दावर नेता सूरजभान सिंह ने विपक्षियों पर अपनी जमकर भड़ास निकाली. उन्होंने नीतीश सरकार को हर मोर्चे पर फेल बताते हुए मुख्यमंत्री को घेरा. उन्होंने सरकार पर जनता को 15 सालों तक ठगने का आरोप लगाया.

जीत को लेकर आश्वस्त हैं लोजपा प्रत्याशी
वहीं लोजपा की टिकट से चुनावी मैदान में उतरे पूर्व विधायक डॉक्टर देव रंजन सिंह ने कहा कि वे अपने किए गए विकास-कार्यों और बाढ़ पीडितों की मदद के भरोसे चुनावी मैदान में हैं. उन्हें जनता का भरपूर प्यार और समर्थन मिल रहा है. उनकी जीत तय है. उन्होंने कहा कि यदि जनता लोजपा को समर्थन दे तो भाजपा-लोजपा की सरकार बनेगी. साथ ही महाराजगंज की सभी मांगों को सबसे पहले पूरा किया जायेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.