ETV Bharat / state

'JDU के प्रिय नेता ने RJD के साथ मिलकर खेल कर दिया', CM नीतीश पर विजय सिन्हा का तंज

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 21, 2023, 7:11 AM IST

Vijay Kumar Sinha Attacks Nitish Kumar: नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कानून-व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि राज्य में अराजकता का माहौल है. वहीं इंडिया गठबंधन को लेकर बोलते हुए बीजेपी नेता ने कहा कि जेडीयू के कुछ बड़े नेता आरजेडी के साथ मिलकर सीएम के साथ खेल करने में लगे हैं.

नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा
नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा

नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा

पटना: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि महागठबंधन के नेताओं को राष्ट्रीय स्तर पर महत्व नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की राह में रोड़ा खड़ा करना स्वभाविक है लेकिन जेडीयू के कुछ बड़े नेता आरजेडी के खेल में साथ देते हैं और अधिकारीगण इन्हें वास्तविकता का भनक नहीं लगने देते हैं. मुख्यमंत्री का स्वास्थ्य भी अब पहले जैसा नहीं है. सबों ने मिलकर ऐसा षडयंत्र रचा कि प्रधानमंत्री का उम्मीदवार तो दूर ये इंडिया गठबंधन का संयोजक भी नहीं बन पाए.

कानून-व्यवस्था पर भड़के नेता प्रतिपक्ष: विजय सिन्हा ने कहा कि राज्य में राजनीतिक अनिश्चितता के कारण सरकारी कामकाज पर खराब असर पड़ा है. इसी के कारण प्रशासनिक अराजकता बढ़ी है और अपराध चरम पर है. समस्तीपुर, जमुई, बेगूसराय, सिवान, गोपालगंज और मुजफ्फरपुर सहित राज्य के सभी जिलों में अपराधियों और माफियाओं पर कार्रवाई करने में पुलिस सफल नहीं हो रही है. पुलिस द्वारा कार्रवाई किए जाने पर उनकी हत्या कर दी जाती है. अभी तक आधा दर्जन से अधिक दारोगा और पुलिस कर्मियों की हत्या कर दी गई.

नए जनादेश का निर्णय लेना चाहिए: नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री को वास्तविकता स्वीकार करना चाहिए. यह क्षण कठोर निर्णय लेने का है. राज्य को बदहाली से निकालने के लिए उन्हें शीघ्र नया जनादेश का निर्णय लेना चाहिए. अपराधियों और माफियाओं द्वारा समानांतर सरकार चलाई जा रही है. अधिकारी सरकार से ज्यादा इनके मददगार और विश्वास पात्र हैं. मंत्री की बात अधिकारी नहीं सुनते हैं. जनता की समस्याओं के लिए बने लोक शिकायत निवारण केंद्र द्वारा पारित आदेश जेब में लेकर लोग घूम रहे हैं.

"जिस प्रकार दो राजा होने पर राज्य की दुर्दशा होती है, उसी प्रकार बिहार में सत्ता का दो केंद्र के कारण राज्य में अस्थिरता कायम हो गई. अनिश्चितता और अस्थिरता के माहौल में विकास और जन कल्याण सरकार की प्राथमिकता से बाहर हो गई. मेरा मानना है कि विधानसभा भंग कर जल्द चुनाव राज्य के लिए एक मात्र रास्ता है"- विजय कुमार सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधानसभा

ये भी पढ़ें:

लालू या नीतीश, किसमें कितना दम?, स्टालिन के प्रस्ताव से धर्मसंकट में फंसी दोनों पार्टी, सीट बंटवारा बड़ी चुनौती

इंडिया गठबंधन की बैठक में नीतीश के नाम पर कोई चर्चा नहीं, बड़ा सवाल- 'सब्र का फल मीठा होगा' या फिर 'अंगूर खट्टे'

'इंडी गठबंधन में सामंजस्य की कमी, पहले वे फैसला कर लें, हमारे PM तो नरेंद्र मोदी हैं ही' : दिनेश लाल निरहुआ

'खड़गे डम्मी सत्ता चलाएंगी मम्मी', INDIA गठबंधन पर मनोज तिवारी का तंज, बोले- नीतीश कुमार न घर के रहे न घाट के

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.