ETV Bharat / state

जदयू कार्यालय में जनता दरबारः पिटाई की शिकायत लेकर पहुंचे टेंपो चालक ने खोली समस्या निराकरण के दावे की पोल

author img

By

Published : Nov 11, 2022, 3:40 PM IST

जदयू कार्यालय में जनता दरबार लगाया (Janata Darbar at JDU office)गया था. मंत्री अशोक चौधरी अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि आपकी मुश्किलों को कम करना और आपकी परेशानियों को दूर करना हमारी शीर्ष प्राथमिकता है. जनता दरबार इसका एक सशक्त माध्यम बन गया है, आज पार्टी कार्यलय में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आये लोगों से मिला एवं उनकी समस्याओं का यथोचित निराकरण किया. मगर वहां शिकायत लेकर पहुंचे एक टेंपो चालक ने मंत्री के दावे की पोल खोल दी. पढ़िये पूरी खबर विस्तार से.

टेंपो चालक
टेंपो चालक

पटना: बिहार के सत्ताधारी दल जदयू के कार्यालय में आज शुक्रवार काे एक टेंपो चालक ने जमकर हंगामा (Tempo driver ruckus in JDU office) किया. वह पुलिस द्वारा की पिटाई का शिकायत लेकर जदयू कार्यालय पहुंचा था. उसका कहना था कि जदयू के मंत्री ने उसकी शिकायत नहीं सुनी. बाहर निकलने के बाद वह रो-रोकर अपनी पीड़ा बता रहा था. इस दौरान जदयू कार्यालय का गार्ड उसे बाहर जाने काे कह रहा था.

इसे भी पढ़ेंः रोहतास जिले का स्थापना दिवस समारोह: 50 साल का हुआ आपन रोहतास

जदयू कार्यालय में हंगामा.

जदयू कार्यालय में जनता दरबारः दरअसल, आज जदयू कार्यालय में जनता दरबार लगाया गया था. मंत्री अशोक चौधरी (Minister Ashok Chaudhary in Janata Darbar ) लोगों की समस्याएं सुन रहे थे. इसी दौरान एक टेंपो चालक भी अपनी समस्या लेकर पहुंचा. वह कार्यालय के बाहर रो रहा था. पूछने पर उसने बताया कि राम कृष्णा नगर थाने की पुलिस ने उसे जबरदस्ती रोका. फिर शराब की जांच करने के नाम पर उसकी पिटाई की. उसी की शिकायत लेकर मंत्री के पास आया था. यहां मंत्री ने उसकी शिकायत सुनने के बाद कोई कार्यवाही नहीं की. कुछ नहीं कहा. बाद में वहां के कर्मचारियों ने बाहर जाने काे कहा. इसी बात से नाराज होकर वह जदयू कार्यालय के बाहर मीडिया से रो रोकर अपनी आपबीती बता रहा था.

इसे भी पढ़ेंः रोहतास में बोले नीतीश के मंत्री- भाजपा के खेल में फंसे हैं चिराग, कुढ़नी में नहीं गलेगी दाल

  • आपकी मुश्किलों को कम करना और आपकी परेशानियों को दूर करना हमारी शीर्ष प्राथमिकता है।

    जनता दरबार इसका एक सशक्त माध्यम बन गया है, आज पार्टी कार्यलय में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आये लोगों से मिला एवं उनकी समस्याओं का यथोचित निराकरण किया। @Jduonline #NitishKumar #JantaDarbar pic.twitter.com/hSAXY69BLb

    — Dr. Ashok Choudhary (@AshokChoudhaary) November 11, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मंत्री के दावे की खोली पोलः बता दें कि बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि आपकी मुश्किलों को कम करना और आपकी परेशानियों को दूर करना हमारी शीर्ष प्राथमिकता है. जनता दरबार इसका एक सशक्त माध्यम बन गया है, आज पार्टी कार्यलय में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आये लोगों से मिला एवं उनकी समस्याओं का यथोचित निराकरण किया. मगर टेपों चालक की व्यथा मंत्री के दावे की पोल खोल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.