ETV Bharat / state

नवरात्रि पर रेलवे की सौगात, ट्रेन में मिलेगा बिना लहसुन-प्याज का भोजन

author img

By

Published : Sep 27, 2022, 1:23 PM IST

नवरात्रि 2022 के मौके पर पूर्व मध्य रेलवे (IRCTC on Navratri 2022) यात्रियों के लिए खास सौगात लेकर आया है. रेल यात्रियों को नवरात्रि के मौके पर स्पेशल बिना लहसुन-प्याज के व्रत थाली (Vrat thali for Navratri 2022) दी जाएगी. आगे पढ़े पूरी खबर...

पूर्व मध्य रेलवे की सौगात
पूर्व मध्य रेलवे की सौगात

पटना: नवरात्रि में रेल यात्रा करने वालों के लिए खुशखबरी है. जो श्रद्धालु नवरात्रि व्रत करते हैं, उनके लिए आईआरसीटीसी उनकी सीट पर बिना लहसुन-प्याज का खाना पहुंचाने का बीड़ा उठा रही है. पूर्व मध्य रेल (East Central Railway) के आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय महाप्रबंधक ने इसकी जानकारी दी है.

पढ़ें-त्योहारों में रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी! बिहार में ECR चलाएगी 24 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेन

"नवरात्रि में यात्रियों को ट्रेन में बिना प्याज-लहसुन और व्रत के नमक वाला खाना मिलेगा. प्लेटफार्म पर भी आईआरसीटीसी के काउंटर पर यह सुविधा उपलब्ध है. 26 सितंबर से शुरू हुए नवरात्री पर यात्रियों के लिए ये सुविधा शुरू कर दी गई है." -राजेश कुमार, क्षेत्रीय महाप्रबंधक, आईआरसीटीसी

पसंद के अनुसार मिलेगी थाली: रेल यात्री इ-कैटरिंग के माध्यम से अपनी पसंद के अनुसार फलाहारी भोजन का ऑर्डर कर सकते हैं. इसके लिए यात्रियों को इ-कैटरिंग पर जाकर टिकट का पीएनआर नंबर, बर्थ नंबर और मोबाइल नंबर डालना होगा. इसके बाद इ-कैटरिंग से जुड़े अगले स्टेशन पर फलाहार उपलब्ध करा दिया जाएगा.

स्टेशनों पर भी मिलेगी व्रत का थाली: पूर्व मध्य रेल के सभी ट्रेनों में इसकी व्यवस्था की गई है. इसके अलावा स्टेशनों पर आइआरसीटीसी के स्टॉलों पर भी सुविधा दी गई है. उपवास में रहने वाले यात्रियों के लिए फलों के अलावा मूंगफली, मखाना, साबूदाने की खीर, सिंघाड़ा के आटे का हलवा, रबड़ी, लस्सी, जूस, चाय की व्यवस्था है. वहीं नवरात्र के दौरान ट्रेनों की पेंट्री कार में शाकाहारी भोजन पकाने की व्यवस्था की गई है. बिना लहसुन-प्याज के भोजन यात्रियों को उपलब्ध कराया जा रहा है. इससे नवरात्र के दौरान लहसुन-प्याज नहीं खाने वाले यात्री भी भोजन ऑर्डर कर सकते हैं.

पढ़ें: बिहार से जाने वाली 10 ट्रेनों में डिजिटल पेमेंट की सुविधा, वेंडर को ऑनलाइन पेमेंट कर सकेंगे यात्री

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.