ETV Bharat / state

Patna IGNOU: अग्निवीरों के लिए लॉन्च किये पांच बैचलर कोर्सेज, ड्यूटी के साथ-साथ पूरी कर सकते हैं पढ़ाई

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 16, 2023, 12:07 AM IST

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय खुला विश्वविद्यालय यानी इग्नू के पटना रीजनल सेंटर ने भारतीय सेवा के अग्नि वीरों के लिए पांच प्रकार के बैचलर कोर्सेज की शुरुआत की है. भारतीय सेना में 4 साल की ड्यूटी के बाद जब अग्निवीर बाहर आएंगे तो वह बैचलर भी स्पेशल कोर्स में कर चुके होंगे. डिग्री के आधार पर रोजगार के नए अवसर छात्र चुन सकते हैं. पढ़ें, विस्तार से.

Patna IGNOU
Patna IGNOU

डॉक्टर अभिलाष नायक, इग्नू पटना के क्षेत्रीय निदेशक.

पटनाः देश के वह युवा जो 12वीं के बाद भारतीय सेवा को ज्वाइन करते हैं वह सेवा में अपने प्रशिक्षण और ड्यूटी के साथ-साथ 3 साल का बैचलर कोर्स कर सकते हैं. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय खुला विश्वविद्यालय यानी इग्नू के पटना रीजनल सेंटर ने भारतीय सेवा के अग्नि वीरों के लिए पांच प्रकार के बैचलर कोर्सेज की शुरुआत की है. भारतीय सेना में 4 साल की ड्यूटी के बाद जब अग्निवीर बाहर आएंगे तो वह बैचलर भी स्पेशल कोर्स में कर चुके होंगे.

इसे भी पढ़ेंः New Course In IGNOU: इग्नू ने लॉंच किया MA हिन्दू स्टडीज कोर्स, जानें कब से होगा एडमिशन

कौन-कौन से हैं कोर्स: इग्नू पटना के क्षेत्रीय निदेशक डॉक्टर अभिलाष नायक ने बताया कि भारतीय सेवा के अग्नि वीरों के लिए आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम में प्रकार के बैचलर कोर्सेज शुरू किए गए हैं. यह कोर्सेज हैं बैचलर आफ आर्ट्स इन अप्लाइड स्किल्स (BAAS), बैचलर ऑफ आर्ट्स एमएसएमई (BAASMSME), बैचलर ऑफ़ आर्ट्स टूरिज्म मैनेजमेंट (BAASTM), बैचलर ऑफ़ कॉमर्स इन अप्लाइड स्किल्स (BCOMAS) और बैचलर ऑफ साइंस इन अप्लाइड स्किल्स (BSCAS). इसके अलावा इग्नू पटना ने 10 और नए पाठ्यक्रम की शुरुआत की है जिसमें सर्टिफिकेट से लेकर डिग्री प्रोग्राम भी हैं.

"इन कोर्सेज को तैयार करने का उद्देश्य है कि बच्चे जो अग्नि वीर की ट्रेनिंग ले रहे हैं, वह अपनी ट्रेनिंग के साथ-साथ कौशल विकास भी कर सके और साथ-साथ शैक्षणिक कार्यक्रम को भी जारी रख सकें. 50 अंक उनका कौशल विकास का की ट्रेनिंग सेंटर पर दिया जाएगा और बाकी विषयों का परामर्श इग्नू के केन्द्रों द्वारा दिया जाएगा."- डॉक्टर अभिलाष नायक, इग्नू पटना के क्षेत्रीय निदेशक

इग्नू में नामांकन लेने वालों की संख्या में हो रही वृद्धिः डॉ अभिलाष नायक ने बताया कि इग्नू के नामांकन में लगातार वृद्धि हो रही है. साल 2022 की तुलना में इस वर्ष 10000 से अधिक विद्यार्थी इग्नू से जुड़े हैं और विभिन्न कोर्सेज से अपने स्किल को डेवलप कर रहे हैं. जुलाई 2023 सेशन से इग्नू पटना ने 10 नए पाठ्यक्रम शुरू किए हैं जिसमें, मास्टर ऑफ साइंस जियो इनफॉर्मेटिक्स, मास्टर ऑफ़ साइंस अप्लाइड स्टैटिसटिक्स, सेवा अध्ययन में मास्टर आफ आर्ट्स, सेवा प्रबंधन में स्नातक उत्तर डिप्लोमा इत्यादि. इग्नू पटना में 240 प्रकार के पाठ्यक्रमों में बैचलर डिग्री मास्टर्स डिग्री डिप्लोमा कोर्सेज सर्टिफिकेट कोर्सेज चल रहे हैं.

ज्योतिष शास्त्र में मास्टर्स का कोर्स: डॉ अभिलाष नायक ने बताया कि भारतीय ज्ञान परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए इग्नू की ओर से बहुत सारे कोर्सेज लॉन्च किए गए हैं. वैदिक गणित में सर्टिफिकेट कोर्स, वास्तु शास्त्र के ऊपर कोर्सेज हैं, वैदिक स्टडीज पर कोर्स है, हिंदुस्तान स्टडीज पर कोर्स है, ज्योतिष शास्त्र में मास्टर्स का कोर्स है, जो भी कोई चाहते हैं भारतीय ज्ञान परंपरा के माध्यम से अपने ज्ञान को आगे बढ़ाने के लिए तो इग्नू उनके लिए बहुत सारे पाठ्यक्रम ऑफर कर रहा है और उससे वह जुड़कर लाभ ले सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.