ETV Bharat / state

बाइक चोर गैंग का पटना पीरबहोर पुलिस ने किया भंडाफोड़, किंगपिन सहित पांच गिरफ्तार

author img

By

Published : May 9, 2022, 12:34 PM IST

पटना की पीरबहोर थाने की पुलिस को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी जब अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह ( Bike Thief Gang In Patna) के पांच शातिर चोरों को धर दबोचा गया. पटना से रांची तक बाइक चोर गिरोह का नेटवर्क फैला हुआ था और महज 12 हजार रुपये में लाखों की बाइक को ये गिरोह बेच देता था. पढ़ें पूरी खबर..

Five bike thieves arrested in Patna
Five bike thieves arrested in Patna

पटना: लंबे समय से पटना पुलिस के लिए बाइक चोर सिर दर्द बने हुए थे. काफी दिनों से इस गैंग की तलाश की जा रही थी. आखिरकार पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी. पीरबहोर थाना पुलिस (Pirbahore Thana Police arrested bike Thief ) ने कार्रवाई करते हुए बाइक चोर गैंग के सरगना ( Kingpin Of Bike Thief Gang Arrested In Patna ) सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस ने सख्ती से पूछताछ कर आरोपियों के कब्जे से चोरी की पांच बाइक जब्त की है. इस बाइक चोर का गैंग बिहार के कई जिलों में फैला हुआ है.

पढ़ें- दानापुर में चोरी की 13 बाइक के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार

अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़: बताया जा रहा कि यह गिरोह बिहार से बाइक की चोरी कर उसे रांची, कोडरमा के अलावा अन्य राज्यों में भी बेचते थे.पुलिस को तीन दिन पहले गुप्त सूचना मिली थी कि गांधी चौक के पास एक चोर बाइक चोरी करने का प्रयास कर रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के मुसल्लहपुर हाट निवासी रोहित कुमार को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान बाइक चोर के पास से एक मास्टर की भी बरामद की गई. साथ ही एक चोरी की बाइक भी बरामद की गई.

सरगना समेत पांच बाइक चोर गिरफ्तार: पुलिस ने रोहित से कड़ी पूछताछ की. रोहित ने पुलिस के सामने अपना मुंह खोल दिया और अपने गिरोह के सभी सदस्यों का खुलासा कर दिया. रोहित की निशानदेही पर पुलिस ने कदमकुआं थाना क्षेत्र के सैदपुर नहर स्थित बसंत जायसवाल के मकान से सन्नी कुमार नाम के चोर को पकड़ा. सन्नी मूलत रजौली का निवासी बताया जाता है. इसके बाद गया के वजीरगंज निवासी मोहित कुमार, सैदपुर नहर काली मंदिर से अनुराग राज और नवादा से गुड्डु कुमार को अरेस्ट किया गया.इन सभी के पास से पांच बाइक, विभिन्न कंपनी के चार एंड्राइड फोन व मास्टर की भी बरामद की गई.

कोडरमा के गिरोह को बेची जाती थी बाइक: टाउन डीएसपी अशोक कुमार सिंह (Town DSP Ashok Kumar Singh) ने प्रेस कांफ्रेस कर बताया कि यह गिरोह पिछले पांच साल से बाइक चोरी कर रहा था. पटना के विभिन्न थाना क्षेत्रों से बाइक चोरी की घटनाएं हो रही थी जिसमें इसी गैंग का हाथ था. चोरी की बाइक को ये सभी कोडरमा, रांची और दूसरे राज्यों में बेच दिया करते थे. अबतक गिरोह ने लगभग एक हजार से अधिक बाइक की चोरी कर दूसरे राज्यों में बेची है. सन्नी और गुड्डु बाइक के लिए मोहित, अनुराग और रोहित को प्रति बाइक चार हजार रुपये देते थे. चाहे कितनी भी महंगी बाइक हो सभी का दाम बस चार हजार रुपये ही मिलता था. लेकिन सन्नी और गुड्डु उसी बाइक को कोडरमा के गिरोह से 12 हजार रुपये में डील फाइनल करते थे. जिस दिन इस गिरोह के शातिर को गिरफ्तार किया गया, उस दिन से अब तक पीरबहोर थाने में एक भी बाइक चोरी की शिकायत नहीं आई है.

नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

पढ़ें- रोहतास में बाइक चुराने वाले गिरोह का खुलासा, 8 बाइक के साथ दो मास्टरमाइंड गिरफ्तार

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.