ETV Bharat / state

Bihar Budget 2022: स्वास्थ्य, शिक्षा और कृषि पर दें विशेष ध्यान, रोजगार के हित में उठाएं कदमः अर्थशास्त्री

author img

By

Published : Feb 27, 2022, 6:21 PM IST

बिहार बजट 28 फरवरी को पेश होनेवाला है. वित्त मंत्री तार किशोर प्रसाद विधानसभा में बजट पेश करेंगे. इसको लेकर अर्थशास्त्री एनके चौधरी ने कहा कि सरकार को रोजगार पर ध्यान देना होगा. शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि के क्षेत्र में भी आवस्यक कदम उठाने होंगे. पढ़ें रिपोर्ट..

Bihar Budget 2022
Bihar Budget 2022

पटनाः बिहार का बजट 28 फरवरी को पेश किया जाएगा. उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री तार किशोर प्रसाद विधानसभा में बजट पेश करेंगे. बजट को लेकर सरकार की ओर से काफी समय से तैयारी हो रही है. तार किशोर प्रसाद दूसरी बार बजट पेश करेंगे. बजट को लेकर चर्चा भी हो रही है. हर सेक्टर के लोग अपने तरीके से उम्मीद भी लगा रहे हैं. बिहार के अर्थशास्त्री एनके चौधरी का कहना है कि सरकार को शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि के क्षेत्र में विशेष ध्यान देना होगा. रोजगार के लिए औद्योगिकीकरण पर जोर देना होगा.

यह भी पढ़ें- कोरोना से तबाह मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर को 'बजट बूस्टर' की दरकार.. प्रदेश के डॉक्टर्स को बड़ी उम्मीदें

अर्थशास्त्री एनके चौधरी का कहना है कि सरकार को बिहार में शिक्षकों, डॉक्टरों और सरकारी कर्मचारियों के खाली पदों को तुरंत भरना चाहिए. इससे रोजगार की बड़ी समस्या दूर होगी. नीति आयोग की पिछले महीने आई रिपोर्ट में बिहार को कई क्षेत्रों में फिसड्डी बताया गया. 52 फीसदी से अधिक आबादी को गरीबी रेखा से नीचे बताया गया है. इस पर एनके चौधरी का कहना है कि जब इतनी बड़ी आबादी गरीबी रेखा से नीचे है, तो सभ्य समाज की कल्पना नहीं कर सकते हैं इसलिए सरकार को समाज की बेहतरी के लिए बजट लाने की कोशिश करना चाहिए.

एनके चौधरी का कहना है कि बिहार सरकार का अभी तक औद्योगिकीकरण पर कोई जोर नहीं रहा है. इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा रोजगार है. इसलिए सरकार को एमएसएमई सेक्टर पर विशेष फोकस करना चाहिए. एनके चौधरी का यह भी कहना है विकास दर की अपेक्षा सरकार को रोजगार ओरिएंटेड विकास पर ध्यान देने की जरूरत है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.