ETV Bharat / state

पटना के शहरी क्षेत्रों में बुजुर्गों और दिव्यांगों का घर-घर जाकर होगा वैक्सीनेशन, तैयारी में जुटा स्वास्थ्य विभाग

author img

By

Published : Jul 10, 2021, 2:20 PM IST

पटना के शहरी क्षेत्रों में बुर्जुगों और दिव्यांगों का घर-घर जाकर कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) होगा. वहीं, पटना में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन का लक्ष्य पूरा करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग तैयारियों में जुट गया है. पटना के डीएम ने जिला स्वास्थ्य समिति को निर्देशित किए हैं.

वैक्सीनेशन
वैक्सीनेशन

पटना: शहरी क्षेत्रों में बुजुर्गों और दिव्यांगों (Elderly And Disabled) का अब घर-घर जाकर कोरोना टीकाकरण (Corona Vaccination) होगा. पटना में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन का लक्ष्य पूरा करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग (Health Department) तैयारियों में जुट गया है. अब जल्द अभियान शुरू कर किया जाएगा. पटना के डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह (DM Dr. Chandrashekhar Singh) ने जिला स्वास्थ्य समिति को निर्देशित किया है कि कई बुजुर्ग, काफी संख्या में दिव्यांग वैक्सीनेशन से अब तक वंचित है. ऐसे में इन लोगों के वैक्सीनेशन के लिए घर-घर जाकर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से वैक्सीनेशन किया जाए.

यह भी पढ़ें: Covid Vaccine की कमी: पटना के 71 में से 9 केंद्र पर लगा टीका, उमड़ी भीड़

इस बाबत स्वास्थ विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. पटना के शहरी क्षेत्रों के सभी वार्डों में ऐसे अपार्टमेंट और घर चिह्नित किए जा रहे हैं. जहां कोमोरबिड कंडीशन के बुजुर्ग और दिव्यांग रहते हैं और जो अब तक वैक्सीनेशन से वंचित हैं.

पटना में वैक्सीनेशन अभियान को गति देने के लिए 40 की संख्या में वैक्सीनेशन वैन घूम रहा है जो सभी वार्ड में घूम-घूम कर टीकाकरण का कार्य कर रहा है. यह टीकाकरण वैन सभी वार्डों के मोहल्लों में प्रतिदिन जाता है और वहां के सामुदायिक भवन और किसी अन्य ओपन स्पेस के पास खड़ा हो जाता है. यहां उस वार्ड के प्रतिनिधि ऐसे लोगों को लाते हैं जिनका वैक्सीनेशन नहीं हुआ है. उनका वैक्सीनेशन किया जाता है.

यह भी पढ़ें: पटना में कोरोना वैक्सीनेशन पर संकट, टीकाकरण केंद्रों से मायूस लौटे लोग

'पटना में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन का लक्ष्य पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. कोरोना संक्रमण के दौरान प्रदेश में सबसे अधिक एक्टिव मामले पटना में सामने आए थे. पटना के शहरी क्षेत्र में सबसे ज्यादा संक्रमित मिले थे. ऐसे में शहरी क्षेत्र में जल्द से जल्द शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन का लक्ष्य पूरा करना उनकी प्राथमिकता है.' डॉ. विभा कुमारी, सिविल सर्जन , पटना

उन्होंने कहा कि शत प्रतिशत वैक्सीनेशन का लक्ष्य पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. जो लोग वैक्सीनेशन सेंटर पर आ पाने में अक्षम है. उनके लिए अब घर-घर जाकर वैक्सीनेशन करने की तैयारी की जा रही है.

इसके लिए स्थानीय जनप्रतिनिधि के सहयोग से ऐसे लोगों की सूची मंगाई जा रही है जो वैक्सीनेशन सेंटर पर आ पाने में अक्षम है. सूची तैयार हो जाने के बाद वैक्सीनेशन वैन से स्वास्थ्य कर्मी ऐसे लोगों के घर जाकर वैक्सीनेट करेंगे. यह अभियान जल्द ही शुरू किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: पटना में वैक्सीन की किल्लत जारी, आज भी संसय बरकरार

बता दें कि राजधानी पटना में पहले से भी चल-फिर पाने में अक्षम लोगों के वैक्सीनेशन के लिए कई प्रकार की तैयारियां की गई हैं. पटना शहरी क्षेत्र में जिन तीन वैक्सीनेशन सेंटरों पर 24*7 वैक्सीनेशन का कार्य चल रहा है, वहां सेंटर पर बाहर एक आउटलेट बनाया गया है. इसका नाम drive-thru वैक्सीनेशन रखा गया है.

यहां बुजुर्ग और दिव्यांग कार से आते हैं और उन्हें कार से उतरना नहीं पड़ता. वैक्सीनेशन आउटलेट पर मौजूद स्वास्थ्य कर्मी वैक्सीन लेकर आते हैं और उन्हें कार में ही वैक्सीन देते हैं. कार में ही बैठकर कैंपस में आधे घंटे तक उन्हें इंतजार करने के लिए कहा जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.