ETV Bharat / state

बंद पड़ी ट्रेनों को संचालित करने और यात्री किराये को कम करने की मांग को लेकर प्रदर्शन

author img

By

Published : Aug 19, 2021, 6:45 PM IST

प्रदर्शन
प्रदर्शन

कोविड-19 के चलते बंद हुई ट्रेनों को संचालन और यात्री किराये को कम करने की मांग को लेकर तारेगना रेलवे स्टेशन पर दैनिक यात्री संघ ने प्रदर्शन किया और जल्द से जल्द ट्रेनों को संचालित करने और भाड़े को कम करने की मांग की.

मसौढ़ी: पटना-गया रेलखंड (Patna Gaya Railway Line) के तारेगना रेलवे स्टेशन (Taregna Railway Station) पर दैनिक यात्री संघ (Dainik Yatri Sangh) ने बंद ट्रेनों के संचालन शुरू करने और रेल भाड़े को कम करने समेत 6 सूत्री मांगों को लेकर घंटों प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कारियों का कहना है कि ट्रेन कम संचालित होने से यात्रियों को काफी दिक्कत होती है. इसलिए पटना-गया रेल खंड पर चलने वाली सभी गाड़ियां जल्द संचालित की जाये. उन्होंने रेलमंत्री और रेल अधिकारियों को मांग नहीं मानने पर रेल ट्रैक जाम करने की चेतावनी दी है.

ये भी पढ़ें- 'सहयोग' के बहाने सहयोगियों में 'रेस', जनता में पैठ बनाने के लिए BJP-JDU में होड़

बता दें की कोविड-19 के खतरे को देखते हुए रेलवे ने विभिन्न मार्गों पर ट्रेनों की संख्या काफी कम कर दी गयी है. वहीं, जो ट्रेन संचालित हो रही हैं, उनके भाड़े में वृद्धि कर दी गयी थी. जिससे यात्रियों को यात्रा करने के लिए कई बार टिकट नहीं मिल पा रहा है. वहीं, भाड़े बढ़ोतरी होने से कोरोना काल में जेब ढीली हो रही हैं. जिसको देखते हुए आज पटना-गया रेलखंड के तारेगना रेलवे स्टेशन पर दैनिक यात्री संघ के कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने रेलवे से सभी ट्रेनों को संचालित करने और बढ़े हुए भाड़े का कम करने की मांग की.

देखें वीडियो

दैनिक यात्री संघ के सचिव नागेंद्र नाथ शर्मा ने बताया पटना-गया रेलखंड में ट्रेन की संख्या कम रहने से ट्रेनों में भेड़ बकरियों की तरह लदकर लोग यात्रा कर रहे हैं. विभिन्न हॉल्टों पर ट्रेन का ठहराव नहीं हो रहा है. इसके अलावा स्पेशल ट्रेन के नाम पर यात्रियों से टिकट के दोगुना दामों की वसूली हो रही है. जिससे यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है. जिससे मजबूरन पटना गया रेलखंड के दैनिक यात्री संघ को विरोध प्रदर्शन करना पड़ रहा है. अगर मांग पूरी नहीं हुई तो जल्द ही व्यापक आंदोलन करने की चेतावनी दी.

ये भी पढ़ें- BJP के 'सहयोग कार्यक्रम' के बाद JDU मंत्री भी सुनेंगे लोगों की शिकायत, कहा-'जनता से संवाद ही हमारी पूंजी'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.